Muzaffarnagar News: कांवड़ यात्रा में मां-भाई को कंधे पर उठाकर निकले, दोस्त भी दे रहा है साथ
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जिस तरह श्रवण कुमार ने अपने मां और बाप को कंधे पर बैठाकर तीर्थ यात्रा कराई थी। उसी तरह बुलंदशहर के विजय गुर्जर कांवड़ में अपनी बुजुर्ग मां और दिव्यांग बड़े भाई को बैठाकर कांवड़ यात्रा पर निकले हैं। यह यात्रा हरिद्वार में गंगा जल लेकर शुरू हुई जो बुलंदशहर के गांव शेरपुर के शिवालय में जलाभिषेक कर संपन्न होगी। इसमें विजय का सहयोग गांव के ही दोस्त प्रवीण भी कर रहे हैं।
दूसरी बार मां और भाई को बैठाकर उठाई कांवड़-बुलंदशहर के गांव शेरपुर के रहने वाले विजय गुर्जर और उनके दोस्त प्रवीण इस बार दूसरी बार श्रवण की तर्ज पर कांवड़ लेकर निकले हैं। विजय ने कहा, ष्मैंने हरियाणा के एक भोले को कांधे पर अपने मां-बाप को तीर्थ यात्रा कराते देखा था।
उसे देखकर मेरे मन में भी ख्याल आया कि मैं भी अपनी मां को कंधे पर बैठाकर कांवड़ यात्रा कराएं। फरवरी में फाल्गुन माह की महाशिवरात्रि पर भी अपनी बुजुर्ग मां और दिव्यांग भाई को पहली बार कांवड़ में बैठाकर हरिद्वार से अपने गांव के शिवालय तक ले आया था। इसमें भी गांव के साथी प्रवीण ने साथ दिया था।
भगवान मेरा जैसा बेटे हर मां-बाप को देंरू जग्गो देवी-विजय गुर्जर की मां जग्गो देवी ने कहा, ष्भगवान मेरे जैसा बेटा हर मां-बाप को दें। कभी मेरी भी इच्छा भी कि पैदल कांवड़ यात्रा पर निकलूं, लेकिन पैरों में दर्द और स्वास्थ्य ठीक न होने के कारण यह इच्छा पूरी नहीं हुई। बेटे विजय को इस बात का अहसास था।
इसलिए इससे पहले फाल्गुन की महाशिवरात्री पर पहली बार वह हरिद्वार से कांवड़ में बैठकर उन्हें गांव शेरपुर तक लेकर आए थे। जहां अपने हाथों से गांव के शिव मंदिर में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया था। मेरा बेटा बहुत की आज्ञाकारी है।
रोज २० किमी तय कर रहे यात्रा-विजय गुर्जर ने बताया कि कांवड़ यात्रा में रोज २० द्मद्व की दूरी तय कर रहे हैं। २५ जुलाई को वह अपने गांव पहुंच जाएंगे। २६ जुलाई को सावन की शिवरात्रि पर गांव के शिवालय में जलाभिषेक करेंगे। हरिद्वार से उनके गांव की दूरी करीब १८० किमी है।
महिला कावड़ियों के लिए स्नानघर कराये तैयार, हुआ शुभारम्भ
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)पुरकाजी चेयरमैन जहीर फारूकी की सोच और उनके कार्य सबसे अलग हटकर होते हैं पुरकाजी बिजली घर के सामने ७ दिन में रात दिन निर्माण कार्य कराकर ७ बाथरूम (स्नानघर ) सिर्फ महिला कावड़ियों के लिए तैयार करा दिए हैं
ताकि महिला कावड़िये आराम से नहा सकें चेयरमैन ने इसका उद्घाटन आज पूर्व विधायक प्रमोद ऊंटवाल से कराया है ।
चेयरमैन पुरकाजी जहीर फारूकी का कहना है सरकार विकास कार्यो के लिए बहुत धन देती है और कावड़ लेकर आने वाली महिलाएं हमारी माँ बहने है
पुरुष तो कही भी खड़े होकर नहा लेते हैं लेकिन महिलाओं को दिक्कत होती है उन सभी मां बहनों के लिए स्नानघर बनाये गए हैं जिसमे ७ केबिन है सबमे टोंटी ओर फव्वारा तथा वाशबेसिन तक है । पुरकाजी नगर पंचायत ने महिला कावड़ियों को दी बेहतरीन सौगात।

