Muzaffarnagar News: स्थापना दिवस पर दरिद्र नारायण सेवा कार्यक्रम का आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) भारत विकास परिषद के ६०वे स्थापना दिवस के उपलक्ष में संस्कारित एवं सेवा कार्य पखवाड़ा के अंतर्गत प्रथम कार्यक्रम में सम्राट शाखा द्वारा दरिद्र नारायण सेवा कार्यक्रम संकीर्तन भवन में १७ जुलाई २०२२ दिन रविवार को १२ः०० बजे दोपहर को आयोजित किया गया
जिसमें गरीब एवं असहाय व्यक्तियों को भोजन कराया गया । यह धार्मिक एवं सामाजिक सेवा की दृष्टि से बहुत ही उत्कृष्ट कार्य है। कार्यक्रम संयोजक श्री संजीव अग्रवाल जी एवं श्री जग रोशन गोयल जी रहे।
सभी सदस्यों ने १२ः०० बजे दोपहर भगवान जी को भोग लगाने के उपरांत गरीब व असहाय व्यक्तियों को अपने हाथ से भोजन करा कर धर्म लाभ प्राप्त किया। उपरोक्त सामाजिक सेवा का कार्यक्रम आशुतोष स्वरूप बंसल के द्वारा प्रायोजित किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ नितिन जैन, बी.के.सूर्यवंशी, प्रेम प्रकाश एडवोकेट, संजीव अग्रवाल, संजीव संगल, राजेश गोयल जी का पूर्ण सहयोग रहा। प्रान्तीय स्थापना दिवस के अवसर पर शाखा अध्यक्ष रोहिताश कर्णवाल एडवोकेट, सचिव कीमती लाल जैन, सुनील गर्ग, अजय अग्रवाल एडवोकेट व इ० पी.के.गुप्ता के नेतृत्व में मेरठ में सभी कार्यक्रमो में भाग लिया गया
शाखा की महिला संयोजिका श्रीमती सुमन अग्रवाल, मोनिका शर्मा व प्रीति कंसल की बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति से पूरे सदन को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया।

