Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar News: जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह, एसएसपी विनीत जायसवाल ने कावंड़ियों को बांटे तिरंगे

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) हृदय स्थली शिव चौक पर जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह एसएसपी विनीत जायसवाल ने तिरंगा यात्रा को लेकर कावड़ियों को २००० तिरंगे बांटे पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि जनपद मुजफ्फरनगर के शिव चोक पर पुरकाजी बार्डर व खतौली सहित अन्य क्षेत्रों में भी तिरंगा कांवडीयों को बांटा जा रहा है

तिरंगे बाटने का मुख्य कारण प्रदेशवासियों व देशवासियों में देशभक्ति का संचार करना व युवाओं को एक देश के प्रति समर्पण व सम्मानजनक व्यवहार व प्रेरणा देने का आह्वान किया गया है

कावंड़ियों को तिरंगा बाटने में डीएम चंद्र भूषण सिंह एसएसपी विनीत जायसवाल एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार सिंह सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह शहर कोतवाल आनंददेव मिश्रा थाना सिविल लाइन इंचार्ज संतोष त्यागी पुलिस प्रसासनिक अधिकारी मौजूद रहे

 

एसएसपी रात्रि ढ़ाई बजे पहुंचे शिवचौकMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) मुजफ्फरनगर में कावड याघ्त्रा को सकुशल सम्पन्न कराने तथा श्रावण मास का द्वितीय सोमवार होने के अवसर पर सुरक्षा के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल रात्री में ढाई बजे शिवचौक पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया।

सोमवार सुबह से ही डाक कांवड़ चलना शुरू हो गई। पुलिस प्रशासन ने डाक कांवड़ के मद्देनजर रूट डायवर्जन किया है। पुलिस ने शिवरात्री तथा सोमवार को डाक कांवड़ चलने के मद्देनजर ई रिक्शा का संचालन कम करने का अनुरोध किया है। विशेष तौर से मीनाक्षी चौक तथा अस्पताल तिराहा पर ई रिक्शा संचालन में अहतीयात बरतने की हिदायत दी है।

एसएसपी विनीत जायसवाल ने ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों को द्वितीय सोमवार पर श्रद्धालुओं की अधिक भीड के दृष्टिगत सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने, कांवड यात्रियों की हरसम्भव सहायता करने तथा किसी भी छोटी-बडी सूचना से उच्चाधिकारीयों को अवगत कराने सहित अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

इस दौरान अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) नरेन्द्र बहादुर सिंह,पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय , सिटी मजिस्ट्रेट, क्षेत्राधिकारी नगर सहित अन्य पुलिस एंव प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे ।

 

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15080 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 5 =