Muzaffarnagar News: किसी भी कीटनाशक के साथ यूरिया इत्यादि का मिश्रण न करें-देवेंद्र सिंह
बुढ़ाना। (Muzaffarnagar News) गन्ने की फसल में टॉप बोरर चोटी बेधक एवं अन्य कीटों व रोगों के कारण होने वाले नुकसान एवं रोकथाम के उपाय के बारे में चीनी मिल भसाना के महा प्रबंधक गन्ना देवेंद्र सिंह और अपर प्रबंधक गन्ना अनिल सिंह के द्वारा आज के दिन बुढ़ाना ब्लाक के गांव सफीपुर, बवाना और अन्य गांव के सैंकड़ों किसानों को जागरूक करते हुए कहा कि विगत वर्ष में टॉप बोरर के कारण गन्ने की फसल को भारी नुकसान हुआ था।
इस वर्ष भी उक्त रोग के द्वारा गन्ने की फसल को भारी नुकसान पहुंचने की प्रबल संभावना है। अब गन्ने की फसल को टॉप बोरर कीट से बचाने के लिए प्रभावित पौधों को जिनमें टॉप बारर कीट की सुंडी गन्ने के तने में अंदर घुस कर बैठी है। ऐसे पौधे को काटकर नष्ट कर दें या चारे में प्रयोग करें, इससे कीट की अगली पीढ़ी पैदा नहीं होगी।
कोराजन की १५० मिलीलीटर मात्रा को ४०० लीटर पानी में मिलाकर अथवा शीरासागी की २०० ग्राम मात्रा ४०० लीटर पानी में मिलाकर गन्ना फसल पर गन्ने की जड़ में ड्रेचिंग करें अथवा फर्टेरा या फ्युरोडान का प्रयोग करें।
कोराजन दवा का प्रयोग स्प्रे के रूप में कदापि ना करें तथा किसी भी कीटनाशक के साथ यूरिया इत्यादि का मिश्रण न करें। इससे फसल को अपेक्षित लाभ नहीं होगा। टॉप बोरर के प्रभावी नियंत्रण के लिए उपरोक्त दोनों यांत्रिक और रासायनिक नियंत्रण आवश्यकता अनुसार करना होगा, जिससे गन्ने की फसल को सुरक्षित किया जा सके।

