Muzaffarnagar News: निकाह से ठीक पहले लालची बारात को बना लिया बंधक
Muzaffarnagar News: मंगलवार को एक लालची दूल्हे को दहेज में ट्रैक्टर की मांग करना भारी पड़ गया. निकाह से ठीक पहले ट्रैक्टर की डिमांड से नाराज दुल्हन पक्ष के लोगों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर पूरी बरात को ही बंधक बना लिया.
जिसके बाद घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची. दोनों पक्षों के बीच फैसले को लेकर पंचायत हुई, लेकिन देर शाम तक इस मामले में कोई भी फैसला नहीं हो सका.