Muzaffarnagar News: दीप महोत्सव के मद्देनजर पालिकाध्यक्ष ने किया निरीक्षण
Muzaffarnagar News:मुजफ्फरनगर। पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल द्वारा काली नदी पर दीप महोत्सव के मद्देनजर कई दिन से पालिका कर्मचारियों द्वारा कराए जा रहे सफाई अभियान का किया निरीक्षण कर्मचारियों के कार्यों की प्रशंसा की तथा सफाई व्यवस्था में जनता का मांगा सहयोग।
पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल के निर्देश पर कई दिन से जारी काली नदी सफाई अभियान दीप महोत्सव के मध्य नजर काली नदी पर जाकर हो रहे कार्य का निरीक्षण किया और वहां पर मौजूद कर्मचारियों की हौसला अफजाई की।
पालिका अध्यक्ष ने कहा नदी प्रदूषित ना हो और जनता को शुद्ध पानी मिले क्योंकि नदियां तेजी से कम हो रही है हमारा कर्तव्य है जो नदिया बची हैं हम उनका ध्यान रखें तत्पश्चात आईपीएस १ पहुंचने पर प्लांट मन गति से चालू मिला।
संबंधित लोगों को निर्देश दिए कि वह प्लांट को सुचारू रूप से चलाएं इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल चीफ इंस्पेक्टर राजीव कुमार दीप महोत्सव के आयोजक नीरज शर्मा, लिपिक विकास चौधरी, मनीष कुमार, स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी एसके बिट्टू एवं सफाई से संबंधित कर्मचारी मौजूद रहे।

