Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar News: मेरठ, मुजफ्फरनगर व लखनऊ में की गयी लूट की घटनाओं का खुलासा

Muzaffarnagar News:मुजफ्फरनगर। पुलिस लाइन स्थित सभागार में आयाजित प्रेसवार्ता के दौरान एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने पत्रकारें से वार्ता करते हुए बताया कि एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशों के चलते जनपद में अपराधों की रोकथाम तथा विभिन्न मामलों में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान विशेष के तहत नई मंडी कोतवाली पुलिस ने मेरठ, मुजफ्फरनगर व लखनऊ में की गयी लूट की घटनाओं का खुलासा किया है।

एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने आगे बताया कि अज्ञात बदमाशो द्वारा आलोक मित्तल पुत्र जनेश्वर दास मित्तल लक्षमण विहार, मु०नगर की गले की सोने की चैन को लूट लिया गया था।

जिसके सम्बन्ध में थाना नई मंडी पर सुसंगत धारा में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा अनावरण हेतु टीम गठित की गयी थीं। 13/14 दिसम्बर को थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा लूट के अभियोग का अनावरण करते हुए ए०टू०जेड टी पाईन्ट के पास से ०५ अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने इकराम पुत्र असगर अलवी निवासी जाकिर कालोनी थाना लिसाङी जनपद मेरठ, तुषार पुत्र मारूती (मराठा) निवासी गंगौती थाना मरूअर जनपद सतारा, महाराष्ट्र हाल पता कैलाश डेरी के पास थाना नौचन्दी जनपद मेरठ, वैभव उर्फ सुभाष पुत्र पोपट निवासी करसुन्डी थाना करसुन्डी जनपद सांगली (मराठा) महाराष्ट्र हाल पता कैलाश डेरी के पास थाना नौचन्दी जनपद मेरठ, बब्बू उर्फ बाबू मलिक पुत्र इकराम मलिक निवासी जाकिर कालोनी मदीना मस्जिद के पास थाना लिसाङी जनपद मेरठ हाल पता गली न०-०२ म०न० डी ८७ मुस्तफाबाद थाना करावलनगर, दिल्ली, साजिद पुत्र सलीम निवासी जाकिर कालोनी मदीना मस्जिद के पास थाना लिसाङी जनपद मेरठ।

जिनके कब्जे से ७९८०० हजार रूपये नकद, ३०,००० हजार रूपये(मु.अ.स. ६३७/२१ धारा ३९२/४११ भादवि थाना नई मण्डी से सम्बन्धित), ४०,००० हजार रूपये (मु.अ.सं. ३५०/२१ धारा ३९२/४११ भादवि थाना नौचंदी, मेरठ से सम्बन्धित), ९,८०० रूपये (मु.अ.सं. ६६६/२१ धारा ३९२/४११ भादवि थाना विभूतिखण्ड, लखनऊ से सम्बन्धित), ०१ सफेद रंग की बलैनो कार (घटना में प्रयुक्त), ०१ सिलेटी रंग की स्कूटी बिना नम्बर (घटना में प्रयुक्त) बरामद की।

दोराने पूछताछ अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हम उपहार भेट कर अंगुली का नाप लेने के बहाने अंगूठी निकला लेते हैं तथा गले की चौन की हाल मार्क देखने के बहाने चौन उतरवा लेते है, हमने जनपद बुलन्दशहर मेरठ, लखनऊ, हाथरस, अलीगढ, बरेली आगरा आदि जगहों में इसी प्रकार की घटनाएं की हैं।

पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त लुटेरे प्रवर्ति के अपराधी हैं, जिनके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि सीओ नई मंडी हिमांशु गौरव के निर्देशन में इंस्पैक्टर नई मंडी पंकज पंत, उ०नि० मुकेश कुमार थाना नई मंडी , उ०नि० श्री जितेन्द्र सिंह थाना नई मंडी मु.नगर ५) है०का० ३१९ सुशील कुमार, है०का० हरवेन्द्र, है०का० सोविन्द्र, का. मनैन्द्र सिसोदिया, का० सचिन कुमार, का० अरूण कुमार, का० कपिल कुमार, का दीपक शामिल रहे।

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 20138 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × three =