Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar News: मुस्लिम त्यागी एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी ने कराया सम्मान समारोह आयोजित

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) मुस्लिम त्यागी ऐजुकेशनल एंड वैलफेयर सोसायटी रजि० के तत्वाधान में आज मुस्लिम त्यागी समाजके मेधावी छात्र-छात्राओं एवं प्रतिभाओं को सम्मान समारोह गॉड्स ग्रेस इंटर कॉलिज सरवट में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता  सरपंच निजामुद्दीन ने की और संचालन    कलीम त्यागी ने किया।
इस अवसर पर सोसायटी ने इंटरमीडिएट और हाईस्कूल के तीन-तीन टॉपर्स के अलावा ७२ प्रतिशत तक अंक प्राप्त करने वाले ६० छात्र एवं छात्राओं को प्रतीक चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मुस्लिम त्यागी बिरादरी के दो उन बच्चों का भी सम्मान किया गया जिन्होंने इसी साल नीट परीक्षा पास की।
सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि जस्टिस मौ० ताहिर ने कहा कि शिक्षा समाज के विकास की कुंजी है। उन्होंने बच्चों को कहा कि जब तक मेहनत नहीं करोगे, कामयाबी हासिल नहीं हो सकती है। कुदरत ने सभी को बराबर वक्त दिया है जिसने भी समय का सदुपयोग किया वही कामयाबी की मंजिल पा सका और बाकी पीछे रह गए। उन्होंने बच्चियों को मुबारक बाद दी और लड़कों से कहा कि आगे बढ़ें और तालीम के रास्ते को चुनते हुए शिखर तक पहुंचें। उन्होंने सोसाइटी के सभी कार्यकर्ताओं को मुबारक बाद दी।
स्योहार से पधारे नूरपुर के पूर्व विधायक चौ० नईमुल हसन ने कहा कि मुझे बड़ी खुशी हुई कि मुस्लिम त्यागी एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी ने मुझे शिक्षा के इस अच्छे कार्यक्रम में आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि सोसाइटी का मकसद बिल्कुल साफ और अच्छा है। मैं इस सोसाइटी के साथ सहयोग करता रहूँगा। उन्होंने सभी बच्चों को मुबारक बाद पेश की।
चरथावल नगर पंचायत चेयरमैन माश इस्लामुद्दीन ने कहा कि मुस्लिम त्यागी बिरादरी में शिक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने का जो काम किया है वो सराहनीय है। मैं तहे दिल से मुबारक बाद देता हुँ और शिक्षा के लिए जो भी सहयोग मुझसे माँगा जयेगा मैं पूरा करूंगा और तन मन धन से साथ रहूंगा।
मदरसा महमूदिया सरवट के उस्ताद मौलाना मौश जाहिद ने कहा कि मजहबे इस्लाम में समाज सेवा का दर्जा बहुत बड़ा है। उन्होंने कहा कि इस सोसाइटी के चंद लोगों ने मिलकर शिक्षा और समाज सेवा की जो शमा जलाई है उसके लिए ये लोग मुबारक बाद के काबिल हैं। उन्होंने कहा कि सब से पहले हम दूसरों मदद की मदद करने वाले बनें। 
देवबंद से आए कैरियर काउंसर नौशाद अरशी ने बच्चों की कैरियर काउंसलिग की और उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने का मार्गदर्शन किया।
सोसायटी के महासचिव शहजाद अली त्यागी ने कहा कि सोसायटी का मकसद मौजूदा और आने वाली नस्लों के कैरियर संवारने में मदद करना है। उन्होंने बताया कि हमारे बहुत से एजेंडों में पहला एजेंडा शिक्षा के क्षेत्र में काम करने का है। इसके लिए हमें मेहनत करनी होगी और समाज की मदद से स्कूल, कॉलिज, अस्पताल एवं कोचिंग सेंटर खड़े करने होंगे। उन्होंने सभी गणमान्य व्यक्तियों से सोसायटी का भरपूर सहयोग करने की अपील की।
प्रोग्राम की शुरुआत कारी फरीद अहमद  की तिलावत और नात शरीफ से हुई। जस्टिस मोश ताहिर, चोश नईम उल हसन (पूर्व विधायक ), चेयरमैन इस्लामुद्दीन, नौशाद अर्शी, और मौलाना जाहिद को सम्मानित किया गया।
सोसायटी ने अपनी ग्राम कमैटियों के गठन की भी घोषणा की। सरवट, चरथावल, नावला, दधेडू, छपार और बरला की कमैटी के सदस्यों को नियुक्ति पत्र प्रदान किये गए।
अंत में सोसायटी अध्यक्ष मुरसलीन त्यागी ने प्रोग्राम में आए सभी व्यक्तियों, अतिथियों का आभार व्यक्त किया एवं इनाम पाने वाले छात्र-छात्राओं को मुबारक बाद पेश की। प्रोग्राम को सफल बनाने में मुरसलीन त्यागी, शहजाद त्यागी, शाहनजर प्रधान, साजिद हसन त्यागी , इशरत हुसैन, मौ. इसरार, जाकिर प्रधान, खघदिम हुसैन त्यागी, कलीम त्यागी, सलीम त्यागी, इफ्तिखघर एवं तौहीद त्यागी, ईसा प्रधान और सालिम त्यागी का विशेष योगदान रहा।
प्रोग्राम में त्यागी बिरादरी के लगभग २२ गांवों से गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया जिनमें    मुख्य रुप से प्रमुख इदरीस, हाफिज मो० असगर, अय्यूब प्रधान, अहसान नेता, बाबू मासूम अली, जहीर प्रधान, डॉश आजम, डॉश वसीम, डॉश महबूब, अब्दुल वहाब, साकिब नूर, मास्टर खलील, कारी नफीस, मास्टर मोहर्रम, डॉश शमीमूल हसन, रईस उद्दीन राना, तहसीन अली, शमीम कस्सार, मास्टर शहजाद, गुलफाम अहमद, कलीमुल्लाह, मौलाना इमरान, इसरार प्रधान, मोश मूसा, तोसीफ ठेकेदार, मोश साजिद (इंडियन आर्मी), मशरूफ अली, मास्टर ईसा, डॉ० सदाकत, कलीमुल्लाह, गालिब एडवोकेट, डॉ० सदाकत त्यागी आदि मौजूद रहे।

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 19762 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty + 3 =