Muzaffarnagar News: न्यायालय के आदेश पर गिरफ्तारी के लिए चस्पा किया नोटिस
Muzaffarnagar News:मुज़फ्फरनगर। थाना नई मण्डी क्षेत्र के बागोवाली चौकी इंचार्ज ज्ञानेंद्र सिरोही ने जब से बागोवाली चौकी की कमान संभाली है तब से लगातार बदमाशो पर कहर बनकर टूट रहे है और एक के बाद एक कार्रवाई बदमाशो के खिलाफ कर रहे है। जिससे बदमाशो के हौसले पस्त हुऐ है। आपको बता दे कि अभी दो दिन पहले ही बागोवाली चौकी इंचार्ज इंचार्ज ज्ञानेंद्र सिरौही ने तीन वारंटियो को पकड़कर जेल भेजा था।
इसी क्रम मे आज एसआई ज्ञानेंद्र सिरोही ने आज पुलिस टीम के साथ आज ग्राम रथेडी मे मुकदमा अपराध संख्या १९६/२०२१ धारा ३२३ ५०६ ४२७ ३२६ ३०७ आईपीसी के अभियुक्त काफी दिनों से हाजिर न होने व फरार चल रहे अभियुक्त रियासत पुत्र अनवार निवासी ग्राम रथेड़ी थाना नई मंडी मुजफ्फरनगर कि न्यायालय के आदेश अनुसार ८२ सीआरपीसी की कार्रवाई कर अभियुक्त के मकान के मुख्य द्वार पर धारा ८२ की नोटिस चस्पा की।
साथ ही गांव में डुग्गी मुनादी भी कराई गई है। बागोवाली चौकी इंचार्ज ज्ञानेंद्र सिरोही ने बताया कि अभियुक्त रियासत पुत्र अनवार निवासी ग्राम रथेड़ी के खिलाफ मुकदमा दर्ज है।
न्यायालय के आदेश पर गिरफ्तारी के लिए कई बार दबिश दी गई, लेकिन वह हाथ नहीं लग सका। वारंट के बाद पुलिस फरार चल रहे मुकदमे के इस आरोपी के घर व उसके संभावित ठिकानों पर कई बार दबिश दी लेकिन वह नहीं मिला। धारा ८२ का नोटिस चस्पा होने के बाद भी अभियुक्त ने सरेंडर नहीं किया तो धारा ८३ के तहत सम्पत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी।
चालक हुआ लापता
मुज़फ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र से एक ई रिक्शा चालक अपने रिक्शा सहित संदिग्ध हालातों में लापता हो गया। उसके लापता होने की सूचना पुलिस मे ंदर्ज करायी गयी है। पुलिस लापता रिक्शा चालक की तलाश कर रही है। शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला कुंदनपुरा निवासी ४७ वर्षर्ीय देवेंद्र कुमार शर्मा ई रिक्शा चलाकर अपने परिवार की गुजर बसर करता है।
गत दिवस वह रोजाना की तरह ई रिक्शा लेकर घर से निकला था, लेकिन देर शाम होने तक भी देवेंद्र वापस नहीं लौटा जिसके बाद परिवार के लोग परेशान हुए और उन्होंने देवेंद्र को फोन किया। देवेंद्र के परिवार की परेशानी उस वक्त और ज्यादा बढ़ गई जब उसका फोन स्विच ऑफ आया इसके बाद परिवार ने देवेंद्र को जगह-जगह तलाशा लेकिन देवेंद्र का कुछ पता नहीं चला।
बाद में जानकारी करने पर पता चला कि देवेंद्र हनुमान चौक स्थित एक दुकान से माल उठाकर रामपुरी में किसी के यहां देने गया था, जिसके बाद से देवेंद्र का कुछ पता नहीं चला। देवेंद्र के परिजनों ने शहर कोतवाली में तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की है।

