News
खबरें अब तक...

समाचार

गृह कलह के चलते विवाहिता ने जहर खाया, गांव के चिकित्सक के प्रयास से बची जान
बुढ़ाना। आज रविवार की सुबह गृह कलह के चलते एक विवाहिता ने जहर खा लिया। जहां हालत बिगड़ने पर गांव के एक चिकित्सक ने प्रयास करते हुए विवाहिता की जान बचा ली। मिली जानकारी के अनुसार बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के गांव बिराल निवासी विजेयता पत्नि मिंटू (काल्पनिक नाम) ने आज रविवार की सुबह गृह कलह के चलते जहर का सेवन कर लिया। जहां ससुरालियों के साथ पांव फूल गए। तब वे गांव के चिकित्सक के पास ले गए। जहां पर चिकित्सकों ने पुलिस केस बताकर विवाहिता का ट्रीटमेंट करने से इंकार कर दिया। तब गांव के ही एक अन्य चिकित्सक आदेश कुशवाहा को विवाहिता के ससुरालियों पर दया आ गई। जहां उन्होंने इंसानियत का फर्ज निभाते हुए उक्त विवाहिता का उपचार कर कुछ ही देर बाद विवाहिता को बचा लिया। इस बात की गांव में चिकित्सक की खूब प्रशंसा हो रही है। चिकित्सक के अनुसार विवाहिता की आक्सीजन का लेवल 80 से भी कम हो गया था। दूसरी और इस बारे में बुढ़ाना पुलिस को कोई सूचना इस संबंध में नहीं दी गई है।

 

नाली विवाद में दो पक्षो के बीच मारपीट
मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला किदवईनगर 40 फुटा रोड निवासी साजिद का अपने पडौसी इकवान से नाली विवाद चल रहा है। बताया जाता है कि पूर्व मे भी इन दोनो पडौसियों के बीच आपसी कहासुनी हो चुकी है। वहीं दूसरी और आज सुबह फिर से साजिद तथा इकवान के बीच कहासुनी हो गई जो गाली-गलौच के साथ झगडे मे तब्दील हो गई आपसी मारपीट व शोर शराबे की आवास सुनकर पडौसी मौके पर पहुंचे तथा दोनो पक्षो को समझा बुझाकर शान्त कराने के साथ इनके बीच समझौता करा दिया।

 

विश्वकर्मा मन्दिर धर्मशाला समिति की बैठक सम्पन्न
मुजफ्फरनगर। विश्वकर्मा मन्दिर धर्मशाला समिति की एक आवश्यक बैठक सरदार बलविन्द्र सिंह के प्रतिष्ठान पर आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सरदार बलविन्द्र सिंह ने की। सभा मे सर्वसम्मति से आगामी 17 सितम्बर विश्वकर्मा पूजन दिवस को हर्षोल्लास एवं विधिवत पूजन द्वारा मन्दिर प्रांगण मे बनाने का निर्णय किया गया। सभा में मुख्यरूप से कालूराम धीमान,बिजेन्द्र धीमान,नरेश विश्वकर्मा, संजय धीमान, ओमपाल, महेन्द्र दत्त,नरेन्द्र श्रंगी,नरेन्द्र कुमार, आनन्द,दयानन्द धीमान,प्रवीन, सतीश धीमान,राजेश धीमान आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान सरदार बलविन्द्र सिंह ने सभी से कोरोना नियमों का पालन करने का अनुरोध किया।

 

कई को अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार किया
मुजफ्फरनगर। पुलिस ने अलग अलग स्थानों से कई को अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार किया। थाना कोतवाली नगर पर नियुक्त है0का0 शिवकुमार द्वारा अभियुक्तगण आतिस उर्फ बत्ती पुत्र ईनाम नि0 खालापार थाना कोतवाली नगर मु0नगर, पिंकू उर्फ मुकुल पुत्र हरिओम नि0 सोहजनी थाना जानसठ मु0नगर को दरोगा की कोठी से गिरफ्तार किया गया अभियुक्तगण के कब्जे से 01-01 चाकू नाजायज बरामद किया गया। इसके अलावा थाना नई मण्डी पर नियुक्त उ0नि0 राघवेन्द्र चौहान द्वारो वांछित अभियुक्त विपिन तोमर पुत्र कमल सिंह नि0 ग्राम बडौदा थाना पिलखुआ जनपद हापुड, जितेन्द्र पुत्र प्रेमपाल रसूलपुर औरंगाबाद थाना भावनपुर जनपद मेरठ, सचिन चौहान पुत्र अशोक कुमार नि0 ग्राम कुराली थाना जानी जनपद मेरठ, अभिषेक पुत्र ब्रिजेश कुमार नि0 उपरोक्त को जानसठ फ्लाई ओवर से गिरफ्तार किया गया अभियुक्तगण के कब्जे से लूटे गये 36800 रूपये व 02 मोबाइल व लूट प्रयोग वैगनार कार व 03 तंमचे मय 06 जिन्दा कारतूस व 01 खोखा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।इसके अलावा थाना जानसठ पर नियुक्त उ0नि0 अमरेश सिंह अभियुक्त शहजाद पुत्र छोटन नि0 ग्राम कवाल थाना जानसठ मु0नगर को सिकोडा पुलिया से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के कब्जे से 01 तंमचा मय 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।इसके अलावा थाना तितावी पर नियुक्त सुरेन्द्र कुमार द्वारा अभियुक्त राजकुमार शर्मा पुत्र बलजोर शर्मा नि0 अलीपुर कंला थाना तितावी मु0नगर को अलीपुर कंला मोड से गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से 01 चाकू नाजायज बरामद किया गया।

 

पुलिस ने कई वांछितो को गिरफ्तार किया
मुजफ्फरनगर। पुलिस ने अलग अलग स्थानों से कई वांछितो/वारंटियों को गिरफ्तार किया। थाना छपार पर नियुक्त उ0नि0 विनोद राघव द्वारा 01 वारंटी अभियुक्त संजय पुत्र सत्यपाल नि0 दतियाना थाना छपार मु0नगर को मस्कन से गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा थाना महिला थाना पर नियुक्त उ0नि0 नरेन्द्र कुमार वांछित अभियुक्त मुहस्सिर पुत्र इसराईल नि0 खानपुर थाना छपार मु0नगर को मिनाक्षी चौक से गिरफ्तार किया ।
तितावी। थाना तितावी पर नियुक्त उ0नि0 संजय कुमार द्वारा वांछित अभियुक्तगण आसू पुत्र किरण नि0 रविदास कस्बा बघरा थाना तितावी मु0नगर, शौकीन पुत्र भूरा नि0 उपरोक्त को पुराना बस अड्डा बघरा से गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से चोरी की साइकिल व 01-01 चाकू नाजायज बरामद किया गया।

युवक को मारपीट कर किया घायल
मुज़फ्फरनगर। युवक को अज्ञात युवकों ने मारपीट कर घायल कर दिया। बामुश्किल युवक ने भागकर अपनी जान बचाई तब तक आरोपी वहां से फरार हो गये। पुलिस को तहरीर देकर पीडित ने कार्यवाही की मांग की पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी। कोतवाली क्षेत्र के जिला अस्पताल गेट के बाहर चार अज्ञात युवकों ने एक युवक के साथ मारपीट कर मौके से फरार हो गये। युवक अपनी जान बचा कर जिला अस्पताल चौकी के अंदर जा पहुंचा। घायल युवक द्वारा तहरीर दे दी गई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है।

किसान महापंचायत को लेकर भाकियू की बैठक2 News 19 |
मुजफ्फरनगर। पांच सितंबर को मुजफ्फरनगर में होने वाली संयुक्त किसान मोर्चा की महापंचायत के लिए मंसूरपुर में अंकित बालियान के प्रतिष्ठान पर दर्जनभर गांवों के किसानों को संबोधित करते हुए भाकियू के प्रदेश सचिव चांदवीर फौजी ने कहा कि ५ सितंबर को मुजफ्फरनगर में होने वाली संयुक्त किसान मोर्चा की महापंचायत किसानों के मान सम्मान की लड़ाई है। अधिक से अधिक संख्या में किसान ट्रैक्टर ट्रॉलीओं में मुजफ्फरनगर पहुंचे। पंचायत में तय हुआ कि हर गांव से किसान पंचायत के लिए खाना लेकर जाएंगे तथा कुछ गांव अपना खाने का शिविर भी लगाएंगे। पंचायत में यह भी तय हुआ कि किसान भाजपा नेताओं का काले झंडे दिखाकर विरोध करें किसी के साथ गाली गलौच व तोड़फोड़ ना करें। पंचायत को भारतीय किसान यूनियन के वरिष्ठ नेता संजीव राठी सोंटा राजीव तोमर जोहरा अंगद प्रधान, टीटू राठी डॉ उदय पाल छोटू मोनू अर्जुन बालियान कासम मोहित राठी ,रणधोल आदि ने संबोधित किया।

 

डिस्ट्रिक्ट अंपायर वर्कशॉप का समापन3 News 16 |
मुज़फ्फरनगर। तीन दिन से चल रही डिस्ट्रिक्ट अंपायर वर्कशॉप का आज समापन हो गया। आज समापनके मुख्य अतिथि मुज़फ्फर नगर क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन भीम कंसल और अध्यक्ष भूपेंद्र यादव रहे।
महावीर चौक स्तिथ होटल में आज तीसरे दिन सुबह सभी १५ अंपायर की २ घण्टे की लिखित और उसके बाद बाद मौखिक परीक्षा ली गई। जिसमे बी सी सी आई के ए पी सिंह और एस पी सिंह ने क्रिकेट नियमो को लेकर सवाल पूछे।
उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की अंपायर समिति के चेयरमैन मंनोज पुंडीर इस परीक्षा के आब्जर्वर रहे।वर्कशॉप में मेरठ ,शामली ग़ाज़ियाबाद ,जानसठ सहारनपुर, शामली ,और मुज़फ्फर नगर के अंपायर ने भाग लिया। मुज़फ्फर नगर क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन भीम कंसल द्वारा बाहर से आये दोनो एडुकेटर को शाल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया गया।भीम कंसल ने आशा व्यक्त की कि इस वर्कशॉप से कुछ अच्छे अंपायर सामने आयेगे।मंनोज पुंडीर ने बताया कि अंपायर एजुकेशन का प्रोग्राम पूरे प्रदेश में अच्छे अंपायर सामने लाने के लिए किया जा रहा है। ए पी सिंह और विकास राठी ने भी अपने विचार व्यक्त किये।आज समापन में उपाध्यक्ष कुशल पाल सिंह, कोषाध्यक्ष संजय शर्मा, रोहित चौधरी ,विकास राठी , रवि कौशिक,अमित जावला आदि उपस्थित रहे।

सपाईयों ने किया खिलाडियों का सम्मान4 News 16 |
मुजफ्फरनगर। समाजवादी पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन ने जानकारी देते हुए बताया की सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के प्रदेश व्यापी आह्वान पर सभी जनपदों में आयोजित खिलाड़ी घेरा कार्यक्रम के अंतर्गत आज भारतीय हॉकी जादूगर मेजर ध्यानचंद जयंती को समर्पित राष्ट्रीय खेल दिवस पर एसडी इंटर कॉलेज में सपा जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट के नेतृत्व व जनपद के सभी वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में आयोजित खिलाड़ी घेरा कार्यक्रम में जनपद के प्रतिभाशाली व अपने क्षेत्रों में पदक हासिल करने वाले खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। एसडी इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर में आयोजित समाजवादी पार्टी के खिलाड़ी घेरा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सपा जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा की समाजवादी पार्टी हमेशा खिलाड़ियों को सम्मान देने व उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए सरकार के द्वारा सभी जरूरी सुविधाएं एवं खेल का उचित माहौल देने की पक्षधर रही है, खिलाड़ी देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन करते हैं तथा पूरे देश की आन बान को खिलाड़ी अपनी प्रतिभा के बलबूते दर्शाते हैं। प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने कहा कि मुजफ्फरनगर में भी खिलाड़ियों की प्रतिभा का लोहा पूरे देश में माना जाता है। समाजवादी पार्टी का पूर्ण वादा है कि सपा सरकार बनने पर खिलाड़ियों के लिए अत्याधुनिक स्टेडियम उनको उचित सुविधाएं वह पूर्ण सम्मान दिया जाएगा। तथा भाजपा सरकार में खिलाड़ियो के साथ होने वाले पक्षपात,अनदेखी की निंदा करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी सभी खिलाड़ियों व प्रशिक्षकों को उनकी योग्यता व सम्मान की लड़ाई में उनके साथ मजबूती से खड़ी है। पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव स्वरूप,सपा के पूर्व प्रत्याशी मीरापुर हाजी लियाकत अली पूर्व विधायक अनिल कुमार, पूर्व विधायक मिथिलेश पाल खतौली विधानसभा के पूर्व सपा प्रत्याशी चंदन चौहान पूर्व प्रत्याशी विधानसभा राकेश शर्मा,सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी,सपा जिला महासचिव जिया चौधरी,पूर्व महानगर अध्यक्ष अंसार आढ़ती,सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन समाजवादी युवजन सभा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष गौरव जैन, सपा नेता बॉबी त्यागी सपा जिला उपाध्यक्ष विनयपाल प्रमुख सपा जिला कोषाध्यक्ष सचिन अग्रवाल, सपा नेता रामनिवास पाल, पूर्व प्रत्याशी खतौली शिवान सैनी ने अपने संबोधन में जनपद का नाम पूरे विश्व में अपने प्रतिभा के बलबूते रोशन करने वाले खिलाड़ियों को पूर्ण आश्वासन दिया कि उनको पूर्ण सम्मान व उनको अत्याधुनिक सुविधाओं,सुरक्षा तथा राजनीतिक हस्तक्षेप से प्रतिभाओं के साथ पक्षपात रोकने के सभी मुद्दों पर समाजवादी पार्टी उनके साथ है। समाजवादी युवजन सभा जिलाध्यक्ष फिरोज अंसारी, समाजवादी लोहिया वाहिनी जिलध्यक्ष संदीप धनगर,मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष राशिद मलिक,सपा छात्र सभा जिलाध्यक्ष युसूफ गौर सपा जिला सचिव डॉ इसरार अल्वी के खिलाड़ी घेरा कार्यक्रम में विशेष सहयोग तथा प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने उनकी सफल प्रोग्राम के लिए प्रशंसा की। प्रोग्राम में विभिन खेल प्रतिभियाओ को निखारने में योगदान देने वाले बॉडी बिल्डिंग राष्ट्रीय जज कामेश्वर त्यागी,बॉडी बिल्डिंग के कई बार वर्ल्ड चेम्पियन राजेन्द्र सकसेना,ताइक्वांडो ट्रेनर राजेश कौशिक,राष्ट्रीय निशानेबाज आकाश आर्य,शूटिंग रेंज संचालक विभा चौधरी,स्टेट प्लेयर मौ तालिब,प्रदेशीय निशानेबाज कादिर सैफी,अंतराष्ट्रीय पदक विजेता एथलीट आदित्य सिंह,राष्ट्रीय निशानेबाज हैदर अंसारी,रणजी खिलाड़ी सौरभ अग्रवाल,स्टेट प्लेयर मौ जैद,स्टेट गोल्ड विजेता पारुल गोस्वामी,प्रदेशीय पदक प्राप्त वंशिका,कई बार नेशनल पदक विजेता हिमांशी कश्यप,स्टेट प्लेयर उनत्ति चौधरी,स्टेट मेडलिस्ट मौ तालिब,स्टेट मेडलिस्ट लोकेश,स्टेट पदक विजेता जयंत चौधरी,राज्य पदक विजेता विनायक त्यागी,नार्थ जॉन शूटर अभिमन्यु काकरान, राष्ट्रीय स्तर पर १९ पदक प्राप्त अभय प्रताप सिंह,राष्ट्रीय स्तर पर ९ बार पदक विजेता आकाश कुमार,स्टेट शूटर उदय सिंह सहित अन्य २० से अधिक खिलाड़ियो को सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी व वरिष्ठ नेताओं द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
प्रोग्राम में मुख्य रूप से बबलू चौधरी टीनू खेड़ी सपा नेता शौकत अंसारी शमशाद अहमद रोहन त्यागी शलभ गुप्ता एडवोकेट मोहम्मद रमीज नवेद रंगरेज सलमान त्यागी सैयद फरीद राशिद जैदी शिव कुमार खटीक दीपक गंभीर पवन पाल रामपाल सिंह पाल हरेंद्र पाल मुरसलीन चौधरी आशीष त्यागी सुशील त्यागी डॉक्टर हनीफ अंसारी एडवोकेट अनीश अहमद अंकित चौधरी नवाब इम्तियाज कुरैशी मुकेश वशिष्ठ सहित अनेक सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

मुठभेड में बदमाश घायल, गिरफ्तार5 News 17 |
मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली पुलिस तथा बदमाशो के बीच हुई आमने-सामने की मुठभेड मे पुलिस ने एक शातिर आरोपी को मुठभेड के दौरान गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशों के चलते जनपद मे अपराधों पर रोकथाम एवं विभिन्न मामलो मे वांछित/शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चल रहे अभियान विशेष के तहत शहर कोतवाली पुलिस ने सीओ सिटी कुलदीप कुमार व इंस्पैक्टर कोतवाली एस.के.त्यागी के निर्देशन मे चल रहे चैकिंग/तलाशी अभियान के तहत मुखबीर की सूचना पर शहर कोतवाली क्षेत्र के शामली वहलना बाईपास रोड के पास पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड मे निकटवर्ती जनपद सहारनपुर के थाना देवबन्द क्षेत्र के अम्बेहटा निवासी टॉपटेन बदमाश अफजाल पुत्र शब्बीर को मुठभेड के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रो के अनुसार पकडे अभियुक्त पर पुलिसकर्मी की हत्या का भी आरोप है। इस दौरान उक्त बदमाश का एक अज्ञात साथी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पकडे गए आरोपी के कब्जे से एक बाईक, एक तमंचा,03 कारतूस,02 खोखा आदि बरामद किए हैं। पुलिस ने पकडे गए अभियुक्त को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की। मुठभेड में शामली स्टैण्ड पुलिस चौकी प्रभारी दीपक मावी, रामलीला टिल्ला चौकी प्रभारी जयवीर सिह, बुढाना मोड चौकी प्रभारी भूपेन्द्र सिह आदि शामिल रहे।

सफाई कर्मचारियों की हडताल समाप्त6 News 16 |
मुज़फ्फरनगर। अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह की मौजूदगी में पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल की सफाई कर्मचारी संघ के अध्यक्ष चमन लाल ढींगान व अन्य सफाई कर्मचारी नेतागणों के साथ वार्ता के बाद समझौते के बाद सफाईकर्मियों ने हड़ताल समाप्त कर दी। पालिकाध्यक्ष ने वार्ता के बाद बताया कि सफाई कर्मचारियों की मांगे मान ली गई हैं। सफाई कर्मचारी पिछले कई दिनों से दस सूत्रीय मांगों को लेकर नगर पालिका परिसर में धरने पर बैठे हुए हैं। इन सफाई कर्मचारियों की नगर पालिका प्रशासन और पालिकाध्यक्ष द्वारा कोई सुध नहीं ली गई। जिस कारण शनिवार को सफाई कर्मचारियों ने अपनी जायज मांगों को लेकर कूड़ा वाहनों को रोक दिया। कूड़ा वाहन रूकने के कारण शहर के करीब ४३ डलावघरों से कूड़ा नहीं उठ पाया। वहीं शहरी क्षेत्र में पहले दिन की हडताल से गंदगी फेल गई थी। इस दौरान शामिल देवी प्रसाद सफाई नायक, अर्जुन सिंह सफाई नायक, भूषण लाल सफाई नायक, जितेंद्र सफाई नायक , बिल्लू , नीरज कुमार, राकेश ढिंगान, सोमपाल सफाई नायक, सुरेंद्र कुमार सफाई नायक, दीपक पारचा, मिलन सिंह बिड़ला, धर्मेंद्र मचल, विशाल, दीपक, संजय भारती, प्रवीण मचल, नीरज उटवाल, सोनू कुमार एडवोकेट, आशीष सफाई नायक, दीपक भारती, राजेन्द्र, रमाकान्त आदि सफाई कर्मचारी मौजूद रहे।

पुलिस ने हत्या के मामले में वाछिंत को दबौचा
मुजफ्फरनगर। हत्या के अभियोग में वांछित अभियुक्त आलाकत्ल दरांती के साथ गिरफ्तार कर लिया।
थाना रतनपुरी पर पंजीकृत हत्या के अभियोग में वांछित अभियुक्त को थाना रतनपुरी पुलिस द्वारा सठेडी पेट्रोल पम्प के सामने पानी की टंकी परिसर से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम मोहर्रम अली उर्फ भूरा पुत्र नईमुद्दीन उर्फ नीमो निवासी ग्राम फुलत थाना रतनपुरी मुजफ्फरनगर बताया गया है। उससे तंमचा मय ०२ जिन्दा कारतूस १२ बोर एक आलाकत्ल दरांती बरामद किए गए।

 

हाईटेंशन लाइन की चपेट में दो किसानों की मौत8 News 20 |
मुजफ्फरनगर। विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ जाने से २ किसानों की मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव बरवाला में दिनदहाड़े बड़ा हादसा हो गया।
बताया जा रहा है कि विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते गांव के जंगल में हाईटेंशन लाइन के टूट जाने के बाद उसकी चपेट में आने से २ किसानों की मौके पर ही मौत हो गई। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई शुरू की।
बताते है कि बरवाला निवासी ३८ वर्षीय कार्तिक पुत्र धीरज व २५ वर्षीय गौतम पुत्र तैजपाल गाँव के नज़दीक ही ट्यूबवैल पर बोरिंग कर रहे थे। अचानक ही कुए से नाल के हाई टेंशन ११ हज़ार की लाइन से टकराने पर करंट लगने से दोनों की हालत गंभीर हो गई। गाँव के लोग कार्तिक व गौतम को लेकर जिला अस्पताल पहुँचे जहां डॉक्टर्स ने उन्हें म्रतक घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि करंट काफी तेज लगा था संभवतः मौके पर ही मौत हो गई थी। फिर भी जीवन की आस में दोनों को जिला अस्पताल लाया गया।

 

भाकियू कार्यकर्ताओं ने भाजपा विधायक को दिखायें काले झंडे10 News 19 |
मुजफ्फरनगर। जानसठ थाना क्षेत्र के गांव मीरापुर दलपत में भाकियू कार्यकर्ताओं ने खतौली से भाजपा विधायक विक्रम सैनी का गांव में पहुंचने पर विरोध प्रदर्शन किया। भाकियू कार्यकर्ताओं ने विधायक की खाली गाड़ी को घेर लिया और काले कपड़े दिखाते हुए नारेबाजी की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने हंगामा खड़ा कर दिया। पुलिस के समझाने पर मामला शांत हुआ। विरोध के चलते विधायक को गांव से लौटना पड़ गया।
जानकारी के मुताबिक जानसठ कोतवाली के गांव मीरापुर दलपत में शनिवार को विधायक विक्रम सैनी भाजपा की बूथ कमेटी का सत्यापन करने के लिए पहुंचे। विधायक भाजपा कार्यकर्ता विशाल प्रजापति के मकान में बैठकर बूथ कमेटी का सत्यापन करने को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक लेने लगे। विधायक के गांव में आने की जानकारी भाकियू के निवर्तमान ब्लॉक अध्यक्ष जोगेंद्र सिंह को लग गई। जोगेंद्र सिंह कार्यकर्ताओं को साथ लेकर विशाल प्रजापति के मकान के बाहर पहुंचे। बाहर सड़क पर विधायक की गाड़ी खड़ी थी। विधायक मकान के अंदर कार्यकर्ताओं की बैठक ले रहे थे। वहीं भाकियू कार्यकर्ताओं ने बाहर खड़ी विधायक की गाड़ी को घेर लिया और हंगामा खड़ा कर दिया। इतना ही नहीं भाकियू कार्यकर्ताओं ने विधायक को काले कपड़े दिखाए और जमकर नारेबाजी की। उधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने भाकियू कार्यकर्ताओं को समझाने की कोशिश की। विरोध के चलते विधायक को वहां से जाना पडा। पुलिस ने अपनी सुरक्षा में विधायक को गांव से जानसठ तक भिजवाया। खतौली विधायक विक्रम सैनी ने मीडिया को बताया कि वे मीरापुर दलपत में मकान के अंदर बैठकर बूथ कमेटी का सत्यापन कर रहे थे। इस दौरान मकान के बाहर आकर कुछ भाकियू कार्यकर्ता हंगामा करने लगे। हंगामा करते रहो, उनका भाकियू कार्यकर्ताओं से कोई मतलब नहीं है। हमने बूथ कमेटी का सत्यापन किया और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर गांव से लौट आए।

पुलिस ने दो हत्यारोपियो को गिरफ्तार कर जेल भेजा11 News 8 |
मंसूरपुर। रेलवे लाइन पर मिली युवक की लाश का मामला मंसूरपुर पुलिस ने सुलझा लिया है। इस हत्या की वारदात को पुलिस टीम द्वारा २३ घंटे में ही खोलकर दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर छुरा और मोटरसाइकिल बरामद की है।
रविवार को मंसूरपुर पुलिस द्वारा किये गये गुडवर्क की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी कुशलपाल सिंह ने बताया कि २६ अगस्त को थाना मन्सूरपुर क्षेत्र के रेलवे कौरिडार के पास ग्राम लच्छेडा में युवक ३४ वर्षीय मीनु पुत्र रतन सिंह की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गयी थी। घटना के बाद मृतक के पिता रतन सिंह पुत्र जगवीर सिंह ने थाना मंसूरपुर पर तहरीर देते हुए बताया था कि अरूण पुत्र ईश्वर बाल्मिकी निवासी ग्राम लच्छेडा थाना मन्सूरपुर और जितेन्द्र उर्फ जीतू उर्फ जीता पुत्र नरेश निवासी ग्राम बेहटा हाजीपुर थाना लोनी जनपद गाजियाबाद ने अपने साथियों क साथ मिलकर उसके पुत्र मीनू की हत्या कर दी है। रतन सिंह का आरोप था कि हत्यारोपियों ने मीनू के शव की शिनाख्त मिटाने के लिए उसको जलाने का प्रयास किया और रेलवे लाइन पर फैंक दिया। मीनू का मोबाइल फोन और उसकी मोटरसाइकिल भी लूटकर ले गये थे। इस मामले में धारा ३०२/२०१/४०४ भादवि के अन्तर्गत आरोपियों के खिलाफ केस पंजीकृत कराया गया था।
उन्होंने बताया कि वारदात में शामिल अभियुक्तगणों अरुण व जीतू उर्फ जीता उर्फ जितेन्द्र को आज रविवार को पुरबालियान मोलाहेडी रोड से करीब ११.०० बजे गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से मीनू की हत्या में प्रयुक्त एक अदद छुरा बरामद हुआ है। वहीं मृतक मीनू का एक मोबाइल फोन रंग ग्रे व एक मोटरसाइकिल सीटी ११० संख्या यूपी १२ बीए ७६४६ रंग नीला काला डिलक्स बजाज कम्पनी की भी बरामद कर ली है। थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ पर अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि मृतक मीनू द्वारा अरुण की बहन को काफी समय से परेशान किया जाता था तथा उसके साथ छेडछाड की जाती थी। इसलिए मीनू की हत्या की गयी थी। दोनों आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं। उनको गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक कुशलपाल सिहं के अलावा निरीक्षक विजयबहादुर सिहं, एसएसआई सत्येन्द्र सिंह, कांस्टेबल सचिन मोरल और शौबीर शामिल रहे। गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

जिलाधिकारी को किया सम्मानित
मुज़फ्फरनगर। जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह के आफिस पर प्रयत्न संस्था मुज़फ्फरनगर के चेयरमैन समर्थ प्रकाश , अध्यक्ष मुकेश अरोरा , प्रयत्न के महासचिव असद फारूकी , प्रयत्न की सेक्रटरी अनुराधा वर्मा ने गुलदस्ता भेट कर जिलाधिकारी का अभिनंदन किया। इस दौरान शिष्टाचार भेंट कर कई मुद्दों पर चर्चा की गयी।

रैली की सफलता को लेकर की बैठक
नवनियुक्त पदाधिकारियों का किया स्वागत15 News 4 |
मुजफ्फरनगर। उत्तम प्रदेश निर्माण संगठन द्वारा संगठन के नगर महासचिव सचिन शर्मा के आवास गली नम्बर १२ गंगा विहार विहार कालोनी भोपा रोड निकट विश्वकर्मा चौक, सगुन पैलेस के पीछे संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल सिंह की अध्यक्षता में अलग पश्चिमी उत्तर प्रदेश राज्य गठन की मांग को सरकार तक पहुंचाने एवं जनजागरण हेतु बाईक/कार रैली के सफल आयोजन हेतु रणनीति तैयार करने के लिए संगठन के पदाधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया।सर्वप्रथम बैठक मे नवनियुक्त पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। बैठक का संचालन प्रदेश महासचिव संजीव मलिक मासूम ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष डाक्टर सतेन्द्र सिंह ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के आठ करोड़ लोगों को उनकाघ् हक दिलाने के लिए संगठन पिछले चार साल से मुहिम चला रहा है लेकिन सरकार के कानो पर जूं भी नही रेंग रही है। संसार का सबसे महंगा न्याय पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों को मिल रहा है। संगठन के राष्ट्रीय संगठन सचिव हाजी वारिस ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चिकित्सा घ्सुविधा का भी अभाव है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के भवन कई वर्षा से बने पड़े हैं लेकिन उनमें चिकित्सक वह औषधियों का अभाव है। कोई एम्स भी नही है। मरीजों को इलाज के लिए मंहगी चिकित्सा के लिए प्राईवेट चिकित्सालयों की शरण में जाना पड़ता है।प्रदेश महासचिव संजीव मलिक मासूम ने कहा कि बडा प्रदेश होने की वजह से शासन प्रशासन व कानून व्यवस्था को सम्भालना कठिन कार्य है इस लिए उत्तर प्रदेश का विभाजन कर चार राज्यों मे विभक्त कर देना चाहिए। उत्तम प्रदेश निर्माण संगठन की रैली को युवा कल्याण।संस्था के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ने कहा कि हम अलग पश्चिमी उत्तम प्रदेश की मांग के लिए संस्था पूर्ण रूप से समर्थन प्रदान करती है।
बैठक को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डाक्टर ओमपाल सिह चौधरी कुलबीर सिंह एडवोकेट अध्यक्ष मुरादाबाद मण्डल श्रीमति मिथलेश रानी मुरादाबाद , गाजियाबाद जिलाध्यक्ष महेश घन्देला, प्रदेश उपाध्यक्ष डाक्टर सहदेव आर्य , सहारनपुर मण्डल सचिव सन्नी निर्वाल, शामली जिलाध्यक्ष अंकित मान , जिलाध्यक्ष सहारनपुर भूपेन्द्र सिंह, तहसील अध्यक्ष नकुड सुन्दर उपाध्याय, प्रदेश महासचिव यूथ विंग ललित राठी, नगर अध्यक्ष मुजफ्फरनगर सचिन शर्मा आदि ने सम्बोधित किया। अर्जुन सिंह, अमित बेनीवाल, वसील अजहर सिह जितेन्द्र सिह पंवार,मौहम्मद शाहनजर, संजय राठी रिनब कुमार,डाक्टर राजेश कुमार, अमित राठी, गब्बर सिंह, उपाध्यक्ष जिला रामपुर ,क्लीक मैसी नगर अध्यक्ष हापुड, चौधरी अनिल अध्यक्ष ब्रजमण्डल मण्डल क्षेत्र , कुशल सोलंकी,वाजिद मलिक, मौहम्मद फुरकान, वसीम, सतेन्द्र सिंह राठी जिला महसचिव, इमरान राव, विपिन गंगानिया ,नोसाद सहेन्द्र सिंह आदि ने भाग लिया।

गोलोक धाम के पाटोत्सव पर आज भव्य पालकी यात्रा
मुजफ्फरनगर । श्री श्री गोलोक धाम के पाटोत्सव पर आज भव्य पालकी यात्रा निकाली गई। गांधी कॉलोनी स्थित श्री श्री गोलोक धाम का पाटोत्सव इस में मनाया जा रहा है। इस दौरान आज सुबह पालकी यात्रा निकाली गई। मंदिर प्रांगण से शुरू होकर यह पालकी यात्रा मंदिर की परिक्रमा करते हुए वापस मंदिर में संपन्न हुई। कोरोना के चलते व बहुत संक्षिप्त रूप से आयोजन किया गया। आयोजन में मंदिर समिति के तमाम लोगों के साथ-साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। राधे राधे का घोष करते हुए नाचते गाते श्रद्धालु पालकी के साथ चले और तमाम लोगों ने ठाकुर जी के दर्शन रास्ते में प्रसाद बांटा। विधायक प्रमोद ऊंटवाल ने भी ठाकुर जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।

 

गर्भवती को कोविड टीकाकरण के प्रति किया जायेगा जागरूक
मुजफ्फरनगर । पहली बार गर्भवती/धात्री महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य देखभाल और पोषण के लिए पूरे देश में चलायी जा रही प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना को गति प्रदान के लिए प्रदेश में एक से सात सितम्बर तक मातृ वंदना सप्ताह मनाया जाएगा । इस सप्ताह को एक उत्सव के रूप में मनाने की योजना है, जिसके तहत सप्ताह के हर दिन अलग-अलग गतिविधियाँ आयोजित की जायेंगी । हर साल मनाये जाने वाले इस सप्ताह की इस बार की थीम (च्मातृ शक्ति-राष्ट्र शक्ति) निर्धारित की गयी है । इस बार इस सप्ताह के दौरान गर्भवती को कोविड टीकाकरण के प्रति विशेष तौर पर जागरूक करने की भी योजना है ।
सिफ्सा की अधिशाषी निदेशक व राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन-उत्तर प्रदेश की निदेशक अपर्णा उपाध्याय ने प्रदेश के सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को इस सम्बन्ध में पत्र भेजकर सप्ताह की निर्धारित गतिविधियों के अनुरूप इसके आयोजन के निर्देश दिए हैं । उन्होंने कहा है कि सप्ताह के दौरान सभी पात्र गर्भवती व धात्री महिलाओं को लाभ पहुँचाने पर जोर दिया जाए । जनसामान्य तक ज्यादा से ज्यादा योजना का प्रचार-प्रसार हो और स्वास्थ्य, पोषण एवं स्वच्छता के प्रति संवेदनशीलता को बढ़ावा दिया जाए । इसके अलावा कोविड टीकाकरण के प्रति गर्भवती को विशेष तौर पर जागरूक किया जाए । सप्ताह के दौरान गर्भवती को उचित आराम व पोषण की जरूरत के बारे में समझाया जाये और नियमित प्रसव पूर्व देखभाल की आवश्यकता बताई जाए क्योंकि एक हृष्ट-पुष्ट शिशु के लिए जरूरी है कि गर्भवती के पोषण का खास ख्याल रखा जाए । हरी साग-सब्जियों व मौसमी फल को नियमित भोजन में शामिल किया जाए । गर्भवती को यह भी बताया जाए कि संस्थागत प्रसव में ही माँ-बच्चे की सुरक्षा निहित है व शिशु टीकाकरण बच्चे के बेहतर स्वास्थ्य के लिए जरूरी है ।
मातृ वंदना सप्ताह के पहले दिन (एक सितम्बर) कार्यक्रम के शुभारम्भ में जनप्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित की जाए और स्वास्थ्य विभाग महिला एवं बाल कल्याण विभाग के साथ मिलकर कार्ययोजना तैयार करे । हर ब्लाक पर माँ-बच्चे एवं गर्भवती के लिए सेल्फी कार्नर बनाया जाए और माँ एवं प्रथम शिशु अथवा गर्भवती की सेल्फी सोशल मीडिया जैसे-ट्विटर व व्हाट्सएप पर जनपद, राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अपलोड की जाए ताकि चयनित फोटो को राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले पुरस्कार वितरण समारोह में प्रदर्शित किया जा सके । गर्भवती व धात्री महिला को सामुदायिक सहयोग सुनिश्चित करने के लिए पंचायत स्तर पर हस्ताक्षर अभियान चलाया जाए । सप्ताह के दूसरे दिन (दो सितम्बर) योजना के सफल क्रियान्वयन व उसके उद्देश्यों के लिए ग्राम सभा व शहरी निकाय की बैठक हो । ग्राम सभा स्तर पर पम्प्लेट्स का वितरण किया जाये, जिसमें योजना के लाभ एवं हेल्पलाइन नम्बर ७९९८७९९८०४ को अवश्य अंकित किया जाए । तीसरे दिन (तीन सितम्बर) घर-घर अभियान चलाकर पात्र लाभार्थियों से प्रपत्र एकत्र कर उसी दिन कम्प्यूटर पर दर्ज कर अप्रूवल की प्रक्रिया शुरू की जाए । शून्य व निष्क्रिय आशा कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहित किया जाए कि वह अपने क्षेत्र की सभी पात्र लाभार्थियों का फ़ार्म भरवाएं । गर्भवती को इसी दौरान कोविड टीकाकरण के प्रति जागरूक किया जाए । चौथे दिन (चार सितम्बर) कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए स्टेक होल्डर्स के साथ बैठक कर बैंक, डाक घर, यूआईडीआई, पंचायती राज व सम्बंधित क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं के साथ शिविर का आयोजन किया जाए । पांचवें दिन (पांच सितम्बर) विशेष अभियान चलाकर करेक्शन क्यू में कमी लायी जाये, द्वितीय व तृतीय किश्त के मामलों का निस्तारण किया जाए और कोविड टीकाकरण के लिए संवेदीकरण अभियान चलाया जाए । छठे दिन (छह सितम्बर) प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर महिला सामुदायिक इवेंट का आयोजन हो । गर्भवती को मौसमी फल, पौष्टिक आहार व अन्य खानपान की जानकारी दी जाए । पकवान, प्रश्नोत्तरी व स्लोगन लेखन प्रतियोगिता आयोजित की जाए और कोविड टीकाकरण के लिए विशेष शिविर आयोजित हो । आखिरी दिन (सात सितम्बर) सहयोगी संगठनों व जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित कर उत्कृष्ट उपलब्धि वाले ब्लाक स्तरीय अधिकारियों और उच्च उपलब्धि वाली आशा, आशा संगिनी व एएनएम को पुरस्कृत किया जाए ।
योजना के तहत तीन किश्तों में मिलते हैं ५००० रूपये 
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के राज्य नोडल अधिकारी राजेश बांगिया ने बताया कि पहली बार गर्भवती होने पर योजना के तहत पंजीकरण के लिए गर्भवती और उसके पति का कोई पहचान पत्र या आधार कार्ड, मातृ-शिशु सुरक्षा कार्ड, बैंक पासबुक की फोटो कापी जरूरी है । बैंक अकाउंट ज्वाइंट नहीं होना चाहिए । पंजीकरण के साथ ही गर्भवती को प्रथम किश्त के रूप में १००० रुपये दिए जाते हैं । प्रसव पूर्व कम से कम एक जांच होने और गर्भावस्था के छह माह बाद दूसरी किश्त के रूप में २००० रुपये और बच्चे के जन्म का पंजीकरण होने और बच्चे के प्रथम चक्र का टीकाकरण पूरा होने पर धात्री महिला को तीसरी किश्त के रूप में २००० रुपये दिए जाते हैं। यह सभी भुगतान गर्भवती के बैंक खाते में ही किये जाते हैं ।

 

कोतवाल ओर भारतीय अति पिछड़ा वर्ग के राष्टीय अध्यक्ष का धरना प्रदर्शन के बाद हुआ समझौता
पुरकाजी। कोतवाल पर दुर्व्यवहार करने और शान्ति भंग में जेल भेजने के मामले को लेकर भारतीय अति पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्टीय अध्यक्ष और भीम आर्मी के नेताओ ने थाने के गेट धरना प्रदर्शन किया,इस दौरान भारी फोर्स तैनात थी।
शनिवार को पुरकाजी थाना प्रांगण में भीम आर्मी ओर अति पिछड़े वर्ग मोर्चा द्वारा धरना प्रदर्शन की सूचना पर कोतवाल एच,एन सिंह ने थाने के गेट पर भारी फोर्स तैनात कर दी गई थी,लगभग 11 बजे दर्जन भर लोग जैसे ही थाने में अंदर घुसने की कोशिश की तो फोर्स ने बाहर गेट पर ही रोक लिए। इस दौरान मोर्चा के राष्टीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति ने बताया की 21 अगस्त को वह एक फैसले के मामले में थाने आए थे जहा उनकी साथ कोतवाल ने दुर्व्यवहार कर मारपीट की थी और उनका शान्ति भंग में चालान कर दिया था,तभी से उनका डीएम कार्यालय पर धरना चल रहा है और अब पुरकाजी थाने पर चलेगा। मुख्यालय से कोई बड़े अधिकारी नही आता देख कोतवाल खुद धरना स्थल पर पहुचे ओर नेताओ से बातचीत की। इस दौरान दोनों ओर से खेद व्यक्त और मनमुटाव दूर कर कोतवाल ने धरना समाप्त करवा दिया। धरने में मोहन प्रजापति,डॉक्टर राजबीर,संजय कुमार,टीकम बौद्ध आदि मौजूद रहें।

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 6029 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 − eight =