Muzaffarnagar News: अब शिवचौक तक सीमित संख्या पर ई-रिक्शा चलेंगी
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) शहरी क्षेत्र में प्रतिबंधित क्षेत्र जहां रिक्शाओं को प्रशासन ने प्रतिबंधित कर दिया था वहां आज एसपी ट्रैफिक कुलदीप कुमार ने हरी झंडी दिखाकर प्रतिबंधित क्षेत्र में ३० ई रिक्शा को चलाने का परमिशन व दिशा निर्देश दिया
वही शिव चौक से एसपी ट्रैफिक व व्यापारियों ने हरी झंडी दिखाकर ई रिक्शाओं को प्रतिबंध क्षेत्र में चलाने का शुभारंभ किया ओर व्यापारियों ने प्रशासन का धन्यवाद अदा किया।
दरअसल ई रिक्शाओं से शिव चौक क्षेत्र में अत्यधिक जाम लगने के कारण इस क्षेत्र में ई रिक्शाओं के संचालन पर जिला प्रशासन ने प्रतिबन्ध लगा दिया था। जिससे आम लोंगो को बड़ी राहत मिली थी लेकिन व्यापारियों को इससे नुकसान हो रहा था।
क्योकि उनका मानना था कि ई रिक्शा इस क्षेत्र में प्रतिबन्ध होने के कारण खरीदार उन तक नही आ पा रहे। जिसके चलते उनको आर्थिक हानी उठानी पड़ रही है।
व्यापारियों के जबरदस्त दबाव के चलते बरहाल आज इस प्रतिबंध में छूट देते हुए ट्रेफिक एसपी द्वारा ३० ई रिक्शाओ को इस क्षेत्र में आने जाने की परमिशन दे दी गयी।
दो सट्टा माफियाओं को धर दबोचा
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशों के चलते जनपद पुलिस लगातार सट्टे के कारोबारियों पर नकेल कसने का काम कर रही है। शाहपुर थाना प्रभारी राधे श्याम यादव की सट्टेबाजों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी। शाहपुर पुलिस ने दो सट्टेबाजों को अलग अलग जगह से किया गिरफ्तार। सट्टेबाज सलेकचंद के कब्जे से ८७५ रुपये व सट्टा पर्ची व चुन्ना के कब्जे से ३५० रुपये व सट्टा पर्ची बरामद।
शाहपुर पुलिस ने सट्टेबाज सलेकचंद पुत्र श्यानू नि० निरमानी व चुन्ना पुत्र हनीफ शाहपुर को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

