Muzaffarnagar News: जधेड़ी गांव में भाकियू की हुई पंचायत, फर्जी मुकदमे तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाए
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) जानसठ तहसील क्षेत्र के गांव जधेड़ी में बिजली विभाग को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने पंचायत का आयोजन किया जिसमें भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश महासचिव धीरज लातीयण व मण्डल अध्यक्ष नवीन राठी ने कहा कि किसानों का उत्पीड़न नही होने देंगे ।
इस दौरान उन्होंने बिजली कर्मचारियों को व अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि दूसरे के घर अचानक से कूदना या सीढ़ी लगाकर किसी के घर में प्रवेश करना बिल्कुल नियम against है
इसलिए कोई भी कर्मचारी या अधिकारी ऐसा ना करें और जिन लोगों के खिलाफ फर्जी मुकदमे किया है उनको तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाए और पुलिस प्रशासन को भी कहा, कि वह भी इस ओर ध्यान दें कि बिजली विभाग दुवारा फर्जी मुकदमों में फसे हुए लोगों को परेशान ना करें
अन्यथा भारतीय किसान यूनियन कड़ा कदम उठाएगी। पंचायत में पहुचे ट्रेनी आईपीएस नितिन पाटिल ओर एसएसआई ने आश्वासन दिया कि जांच कर उचित कारवाई होगी किसी का उत्पीड़न नही होने दिया जाएगा।
रई में विवाद का कराया निस्तारण
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) तहसील सदर के ग्राम पंचायत रई में तहसीलदार सदर द्वारा खाद के गड्ढे खलिहान एवं पानी की टंकी हेतु स्थानों को चिन्हित किया गया और विवाद का निस्तारण किया गया।
जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देशानुसार एवं उप जिलाधिकारी सदर परमानंद झा के कुशल नेतृत्व में तहसीलदार सदर अभिषेक शाही के द्वारा तहसील सदर के ग्राम पंचायत रई में खाद के गड्ढे खलिहान एवं पानी की टंकी हेतु स्थानों को चिन्हित किया गया और विवाद का निस्तारण किया गया।

