Muzaffarnagar News- सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी का किया विरोध
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आप नेता अरविन्द केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध मे पार्टी नेताओ ने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष अरविन्द बालियान के नेतृत्व मे कचहरी परिसर स्थित डीएम कार्यालय पहुंचे आप कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियो ने जिला प्रशासन को सौपे गए ज्ञापन मे आरोप लगाया
कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को असंवैधानिक तरीके से गिरफ्तार किया गया है। 21 मार्च 2024 की रात को कथित शराब घोटाले को लेकर ईडी द्वारा भारी पुलिसबल के साथ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के यहां छापेमारी और पूछताछ की गयी। मुख्यमंत्री के पूछताछ मे सहयोग के बावजूद ईडी द्वारा उन्हे गिरफ्तार किया गया। जो अनुचित है।
करीब 2 साल से ईडी और सीबीआई द्वारा कथित शराब घोटाले की जांच चल रही है। लेकिन आज तक भी ईडी व सीबीआई एक रूपये की ना तो रिकवरी दिखा सकी है और ना ही मनी ट्रेल साबित कर सकी है।
इसके बावजूद ईडी ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया को करीब डेढ वर्ष और दिल्ली राज्य मे राज्यसभा सांसद व उत्तर प्रदेश प्रभारी सिंजय सिंह को भी पिछले 6 महीने से जेल मे डाल रखा है। ज्ञापन सौपने वालो मे जिलाध्यक्ष अरविन्द बालियान, जिला महासचिव अजय चौधरी आदि मौजूद रहे।

