Muzaffarnagar News: गन्ने के बकाया भुगतान को लेकर रालोद की बैठक, आंदोलन की तैयारी
Muzaffarnagar News: रालोद जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर और पूर्व मंत्री योगराज सिंह ने बुढ़ाना कस्बे की तहसील कालोनी में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस दौरान किसानों का बकाया गन्ना भुगतान दिलाने, संगठन मजबूत करने आदि मुद्दों पर चर्चा की गई। भैसाना स्थित बजाज शुगर मिल पर विगत सत्र का लगभग 300 करोड़ रुपये का भुगतान बकाया है।
बुधवार को रालोद कार्यकर्ताओं ने गन्ना बकाया भुगतान को लेकर बैठक की। पूर्व मंत्री योगराज सिंह ने कहा कि बकाया भुगतान न मिलने से क्षेत्र के किसानों पर बच्चों की फीस और सरकारी देय का बोझ बढ़ता जा रहा है। इस संबंध में जिला गन्ना अधिकारी से वार्ता की जाएगी और जरूरत पड़ी तो बकाया भुगतान दिलाने के लिए आंदोलन किया जाएगा।
रालोद क्षेत्रीय महासचिव बाली त्यागी ने संगठन को मजबूत बनाने के लिए सदस्यता अभियान चलाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी संगठन की नींव उसके सदस्य होते हैं। इस दौरान रालोद जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर, जगपाल सिंह, विदित मलिक, बालकिशोर त्यागी, शक्ति मलिक व कलुआ त्यागी आदि मौजूद रहे।

