Muzaffarnagar News: सनातन धर्म इंटर कालेज में हुआ स्वच्छता पखवाडा के अंतर्गत गोष्ठी आयोजित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) सनातन धर्म इण्टर कॉलेज मीरापुर मुजफ्फरनगर विद्यालय में गंगा स्वच्छता पखवाडा के अन्तर्गत गंगा स्वच्छता में आम नागरिक योगदान कैसे करे विषय पर व्याख्यान प्रतियोगिता योजित की गई।
जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के निर्देशानुसार सनातन धर्म इण्टर कॉलेज मीरापुर मुजफ्फरनगर विद्यालय में गंगा स्वच्छता पखवाडा के अन्तर्गत गंगा स्वच्छता में आम नागरिक योगदान कैसे करे विषय पर व्याख्यान प्रतियोगिता योजित की गई। जिसमें विद्यालय के २२० छात्र छात्राओ नें प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक नन्हे कुमार द्वारा किया गया।
शिक्षक ओमप्रकाश यादव नें गंगा के औषधिय गुणो के बारे में विस्तृत रुप से चर्चा करते हुए कहा यदि हम गंगा को स्वच्छ रखेगें तभी हम खुद को भी स्वच्छ रख सकते है। वरिष्ट प्रवक्ता रामबली नें गंगा के इतिहास पर चर्चा करते हुए कहा कि रसायनो का प्रयोग न करके पॉलिथीन को प्रतिबन्धित कर गंगा में साबुन का प्रयोग न कर वृक्षा रोपण कर हम गंगा को बचाने में अपना योगदान कर सकते है।
शिक्षक नन्हे कुमार नें कहा कि हमें ऐसे कार्य करने चाहिए कि हमारे धार्मिक अनुष्ठान भी पूर्ण हो और गंगा स्वच्छ भी रहे जैसे गंगा आरती के लिए हम ऐसे दीपक का प्रयोग न करे जिसमें कैमिकल हो। आटे के दीये बनाकर भी हम गंगा आरती कर सकते है। अभिजीत शर्मा, आदित्य पाल, हिमांशु, सूर्य, विकास, हर्ष, दीपक, सोनू, प्रिन्स, आर्यन, काव्या, सिमरन, तानिया, आरती आदि छात्र छात्राए उपस्थित रहे।

