Muzaffarnagar News: बिजली चोरी पकडने गई टीम पर हमला, जेई ने भागकर बचाई जान
Muzaffarnagar News: मीरापुर थाना क्षेत्र में आज बिजली चोरी पकडने गई विद्युत विभाग की टीम पर एक युवक ने हमला कर दिया। विभाग के जेई ने युवक पर मारपीट व लूट का आरोप लगाया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनपद के कस्बा मीरापुर में विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बकाया वसूली के दौरान बिजली चोरी का मामला पकड़ा। आरोप है कि इस दौरान राशिद नामक युवक ने जेई का मोबाईल छीनकर उनके साथ मारपीट की।
हालात बिगडते देख जेई व बिजली विभाग की टीम वहां से भाग आई। बाद में घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरु कर दी। विद्युत विभाग के जेई ने आरोपी पर मारपीट व लूट का आरोप लगाया। पूरे मामले की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।


