Muzaffarnagar News- मोरना चीनी मिल के विस्तारीकरण की फिलहाल कोई योजना नही, 19 को किसान महासम्मेलनः चंदन चोहान
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) आगामी 19 अक्टूबर 2022 को कस्बा मोरना मे किसान महासम्मेलन का आयोजन होगा। यह जानकारी रालोद विधायक चन्दन सिंह चौहान ने कोर्ट रोड स्थित एक रैस्टोरेन्ट मे आयोजित प्रेसवार्ता मे दी। विधायक चन्दन चौहान ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव के दौरान मोरना शुगर फैक्ट्री का जोरशोर से प्रचार प्रसार किया था।
परन्तु अभी तक भी मोरना चीनी मिल का विस्तारण नही हुआ है। श्री चौहान ने बताया कि उन्होंने जब मोरना शुगरमिल के विस्तारीकरण के विषय मे विद्यानसभा मे प्रश्न किया तो गन्ना मंत्री प्रश्न के उत्तर मे बताया कि मोरना चीनी मिल के विस्तारीकरण की फिलहाल कोई योजना नही है। उन्होंने बताया कि शुगरमिल के विस्तारीकरण, गन्न भुगतान तथा किसानों की अनेको समस्याओ को लेकर 19 अक्टूबर को मोरना मे किसान महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
जिसे रालोद प्रमुख जयंत चौधरी सम्बोधित करेंगे। सम्मेलन में किसानो से जुडी समस्याओं को प्रमुखता से उठाया जाएगा। रालोद विधायकदल के नेता बुढाना विधायक राजपाल सिंह बालियान ने आरोप लगाया कि भाजपा शासन मे किसान बुरी तरह त्रस्त है। पिछले वर्ष का भुगतान भी अभी तक नही हो पाया है।
पुरकाजी विधायक अनिल कुमार ने सोनाली नदी पर बांध बनाने तथा पुरकाजी को तहसील घोषित करने की मांग की। उन्होंने बताया कि आज जनता बेरोजगारी, मंहगाई से त्रस्त है।
रालोद नेता सुनील लोहडडा ने बताया कि आगामी स्थानीय निकाय चुनाव रालोद व सपा के गठबंधन से लडा जाएगा। वे प्रदेश के विभिन्न जनपदों का दौरा कर रहे हैं। रालोद के क्षेत्रिय अध्यक्ष योगेन्द्र चेयरमैन ने बताया कि संगठन को मजबूत करने के लिए जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे है। प्रेसवार्ता मे पूर्व मंत्री योगराज सिह, जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर भी मौजूद थे।

