Muzaffarnagar News: शातिरों को किया लूट की रकम सहित गिरफ्तार, कपडा व्यापारी अर्पित जग्गा से हुई लूट की घटना का मात्र 48 घंटे मे अनावरण
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) शहर कोतवाली पुलिस व एसओजी की टीम ने संयुक्त रूप से की गई कार्यवाही के दौरान कपडा व्यापारी अर्पित जग्गा से हुई लूट की घटना का मात्र 48 घंटे मे अनावरण करते हुए गिरफ्तार हुए 05 अभियुक्तों के कब्जे से लूटे गए एक करोड,एक लाख, 40 हजार रूपये व लूट के पैसों से खरीदी गयी मोटरवाइकिल व मोबाइल फोन बरामद करने मे सफलता हासिल की है। पकडे गए अभियुक्त शातिर किस्म के हैं।
पुलिस लाईन स्थित सभागार मे आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान मीडिया से रूबरू होते हुए एसएसपी विनित जायसवाल ने कहा कि विगत 5 अक्टूबर 2022 को गांधी कालोनी गली नं.8 निवासी कपडा व्यापारी अर्पित जग्गा पुत्र असचरण लाल जग्गा ने थाना कोतवाली पुलिस को लिखित तहरीर देकर अवगत कराया कि जब वह अपने घर से अंसारी रोड स्थित दुकान पर जा रहे थे तो रास्ते में 02 बाइकों पर सवार 04 अज्ञात बदमाशो ने उन पर हमला किया तथा रूपयो से भरा बैग लूट कर फरार हो गए।
एसएसपी विनित जायसवाल ने बताया कि वादी द्वारा दी गई तहरीर मे आधार पर शहर कोतवाली पुलिस द्वारा उक्त मामले मे सुसंगत धाराओं मे मुकदमा पंजीकृत कर घटना के खुलासे के िलिए एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय के पर्यवेक्षण एवं सीओ सिटी कुलदीप कुमार के नेतृत्व में एसओजी व थाना कोतवाली पुलिस की टीम गठित की गयी थी।
घटना के खुलासे के लिए गठित पुलिस टीम ने काफी भागदौड कर 08 अक्टूबर 2022 को शहर कोतवाली एवं एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा घटना मे शामिल 04 लूटेरों को गिरफ्तार करते हुए उपरोक्त लूट का सफल सफल अनावरण किया गया। पुलिस ने अभियुक्तगण के कब्जे से 01 करोड 01 लाख 40 हजार रूपये नकद,02 तमंचे मय 04 िजिंदा कारतूस 315 बोर, 01 चाकू, घटना मे प्रयुक्त लोहे का पाइप व मोटरसाइकिल तथा लूट के पैसो से खरीदी गई मोटर साईकिल बरामद की है।
एसएसपी विनित जायसवाल ने प्रेेसवार्ता के दौरान बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ के आधार पर लूट में सहयोगी 01 अन्य अभियुक्त शुभम को शाहपुर बुढाना चौराहे से गिरफ्तार किया गया है। एसएसपी ने बताया कि इस दौरान अभियुक्त सुहैल पुत्र दिलशाद निवासी जसवन्तपुरी,सिविल लाईन, दानिश पुत्र शौकीन निवासी जसवन्तपुरी, कुलदीप पुत्र बाबूराम निवासी लछेडा,थाना मंसूरपुर, शुभम पुत्र सोहनवीर निवासी लच्छेडा थाना मंसूरपुर बताया। फरार अभियुक्तो मे विकास पुत्र तेजपाल निवासी वहलना व उजैफा पुत्र जान मौहम्मद निवासी रहमतनगर खालापार शामिल हैं। आरोपी कुलदीप के खिलाफ थाना मंसूरपुर व कोतवाली नगर मे मुकदमा दर्ज है।
जिनके कब्जे से 1 करोड 1 लाख 40 हजार रूपये नकद, 2 बडे बैग व 6 छोटे बैग खाली, 2 तमंचे मय 4 जिंदा कारतूस 315 बोर, 1 चाकू, 1 लोहे का पाईप, 1 स्पलैंडर प्लस मोटरसाईकिल बिना नम्बर प्लेट लूट के पैसों से खरीदी गयी, 2 मोबाइल फोन बरामद किया। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक आनन्द देव मिश्र, उपनिरीक्षक देवपाल सिंह, उपनिरीक्षक ललित कुमार शर्मा, उपनिरीक्षक रविंद्र सिंह, उपनिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा, उपनिरीक्षक अखिल कुमार चौधरी, उपनिररीक्षक ज्ञानेदं्र सिंह सिरोही थाना कोतवाली नगर, प्रभारी निरीक्षक राजकुमार शर्मा एसओजी टीम, प्रभारी निरीक्षक रमेशचंद राणा, सर्विलांस सेल, उपनिरीक्षक सुनील शर्मा एसओजी टीम
उपनिरीक्ष सत्यपाल सिंह, उपनिरीक्षक मुबारिक हसन, है. कां. अमित तेवतिया, है. कां. जोगिंद्र कसाना, है. कां. ब्रहमप्रकाश, कां. गुरनाम सिंह, कां. अकिमत यादव, कां. प्रशांत कुमार, कां रूपक, कां. शिवम यादव एसओजी टीम, है. कां. अशोक खारी, है. कां. जितेंद्र त्यागी, है. कां. रोहताश सिंह, है. कां. राजीव भारद्वाज, कां. तरूणपला, कां. सचिन कुमार, कां. मौ. अलीम थाना कोतवाली शामिल रहे। एसएसपी विनीत जायसवाल ने घटना का अनावरण करने वाली टीम को नकद 25 हजार रूपये पुरस्कृत किया।