Muzaffarnagar News: निकले थे मिठाई बांटने 2 दोस्त, आपसी कहासुनी में मार डाला गहरी दोस्ती को।
Muzaffarnagar News: मुजफ्फरनगर। जानसठ इलाके में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिसके बाद गांव में सनसनी फैल गई। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, जबकि सूचना मिलते ही आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानसठ कोतवाली इलाके के तालड़ा गांव में जहां दीवाली की रात करीब साढ़े १० बजे सतीश पाल पुत्र धर्मवीर पाल और मोहित सैनी गांव में मिठाई बांटने घर से निकले थे। इसी बीच दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिस पर सतीश पाल ने ३५ साल के मोहित सैनी पुत्र रविंद्र सैनी को गोली मार दी।
वारदात को अंजाम देने के बाद सतीश मौके से फरार हो गया, जबकि मोहित लहूलहान हालत में वहीं पड़ा रहा। दीवाली होने की वजह से गोली की आवाज़ सुनाई नहीं दी तो इस वजह से मोहित को गोली लगने की खबर कुछ देर से लगी। जिसके बाद तुरंत ही पुलिस को सूचना दी गई। गोली लगने की खबर मिलते ही जानसठ कोतवाली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और लहूलुहान मोहित को सीएचसी भिजवाया
जहां से गंभीर हालत में उसे मुजफ्फरनगर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया, लेकिन वहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
गहरे दोस्त थे दोनों- ग्रामीणों के मुताबिक सतीश और मोहित में गहरा याराना था। दोनों का घर भी गांव में नज़दीक ही है और घर पर भी दोनों का आना था। किसी को इस बात का ज़रा भी विश्वास नहीं हो रहा कि सतीश उसे गोली भी मार सकता है।
घर से बुलाकर ले गया था– पुलिस के मुताबिक, मृतक मोहित के परिजनों ने बताया कि मोहित को सतीश उसके घर से ही ये कहकर बुलाकर ले गया था कि चलों चिर-परिचितों को दीवाली की मिठाई बांटनी हैं।पुलिस के मुताबिक, आरोपी सतीश ने इस वारदात को मोहित के घर के समीप ही अंजाम दिया। मोहित अपने घर से महज़ ५० मीटर दूर पड़ा मिला था।
#Muzaffarnagar जनपद के जानसठ थाना क्षेत्र के गांव तालड़ा में दिवाली की रात सनसनीखेज वारदात से लोग सहम उठे। गांव में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई है।#News #Latest #Update https://t.co/NHj7LJdubt
— News & Features Network (@mzn_news) November 5, 2021

