Muzaffarnagar News: हज २०२२ के लिए जाने वाले तीर्थयात्रियों का किया टीकाकरण
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News) स्वास्थ्य विभाग एवं हज कमेटी के बैनर तले हज २०२२ के लिए जाने वाले तीर्थयात्रियों के टीकाकरण की व्यवस्था की गई। स्वास्थ्य विभाग एवं हज कमेटी के बैनर तले हज २०२२ के लिए जाने वाले तीर्थयात्रियों के टीकाकरण की व्यवस्था की गई
जिसमें मेनिनजाइटिस, इन्फ्लुएंजा और पोलियो की दवा पिलाई गई। यूनिसेफ से मंडल कॉर्डिनेटर हरेंद्र, डीएमसी यूनिकेफ तरन्नुम के द्वारा सभी हाजियों को ० से दो वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण और टीकाकरण के लिए भ्रांतियां इन सभी पर विस्तार से समझाया गया।
इस दौरान हाजी तुफैल अहमद, हाजी मुहम्मद साजिद और हाजी मुहम्मद नईम, अंजुमन-ए-खादीम अल-हज्जाज अल-हरमैन अल-शरीफीन के प्रभारी उपस्थित रहे।
हज ट्रेनर हाजी मुहम्मद साजिद ने कहा कि हमारा संघ खादिम अल-हज्जाज अल-हरमैन अल-शरीफीन मुजफ्फरनगर अल्लाह की खातिर हज यात्रियों की सेवा के लिए काम करता है।
हज के लिए जाने वाले तीर्थयात्रियों के लिए यहां टीकाकरण शिविर लगाया गया है, जिसमें उन्हें मेनिनजाइटिस, इन्फ्लुएंजा और पोलियो का टीकाकरण कराया गया।
इस बार मुजफ्फरनगर से २०१ तीर्थयात्री हज पर जा रहे हैं। शिविर में १६१ तीर्थयात्रियों का टीकाकरण किया गया है। कोरोना महामारी के चलते सऊदी सरकार ने ६५ साल से ज्यादा उम्र के लोगों को हज पर जाने की इजाजत नहीं दी है।

