Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar News: भारत विकास परिषद समृद्धि द्वारा हरियाली तीज पर हुए विभिन्न कार्यक्रम

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News)भारत विकास परिषद समृद्धि द्वारा हरियाली तीज उत्सव ट्यूलिप बैंक्वेट पर पारिवारिक सभा के रूप मे मनाया गया। मुख्य आकर्षण कपल गेम्स, सरप्राइज गिफ्ट, माँ बेटी- सास बहू डांस रहा। सभी प्रकार के उपहारों की व्यवस्था विजय सिंघल-रीनू सिंघल, सुरेंद्र अग्रवाल-दीपा अग्रवाल द्वारा की गई थी।

माँ बेटी और सास बहू के नृत्यों ने कार्यक्रम मे समा बांध दिया। सभी परिवारों मे तीज के त्यौहार का उत्साह देखते ही बनता था। विशेष सान्निध्य अनुराग दुबलिश ( रीजनल महासचिव हृष्टक्र-१) नीता दुबलिश ( प्रान्तीय चौयरमैन महिला एवं बाल संस्कार तथा स्थापना दिवस) मोनिका शर्मा (प्रांतीय संयोजिका तीजोत्सव) अलका सिंह ( प्रान्तीय चौयरमैन दीपोत्सव पर्व) सोनिया जैन (जिला महिला संयोजिका) का रहा।

कार्यक्रम चयरमैन नीरा सिंघल (प्रांतीय संयोजिका महिला सशक्तिकरण) रीनू सिंघल , टीना अग्रवाल , रूचि गर्ग द्वारा कार्यक्रम का कुशल संचालन किया।अध्यक्ष अरविंद गुप्ता सचिव पंकज बंसल वित्त सचिव विवेक मित्तल महिला संयोजिका अंजू मित्तल द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया एवं सभी परिवारों को तीज उपहार दिया।

तीज का त्यौहार पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar  News) डेंटल एसोसिएशन द्वारा विगत रात टयूलिप रेस्टोरेंट मैं तीज का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी डॉ. शोभित मिश्रा ने बताया की कार्यक्रम की शुरुआत गणपति वंदना से हुई

उसके पश्चात विभिन्न प्रस्तुतियां एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा हुई। म्यूजिकल चेयर, रैंप वॉक, कपल गेम्स, नृत्य व गायन से सभी ने भरपूर आनंद उठाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. वंदना त्यागी द्वारा की गई। मंच संचालन अध्यक्ष डॉ. रविन्द्र पाल सिंह उपाध्यक्ष डॉ. आदित्य मलिक कोषाध्यक्ष डॉ. अंबुज अरोरा द्वारा किया गया।

कार्यक्रम की रूपरेखा को डॉ. वंदना त्यागी व डॉ. शोभित मिश्रा का योगदान रहा। एसोसिएशन की सभी महिला सदस्यों व बच्चों को तीज का गिफ्ट प्रदान किया गया।

कार्यक्रम में शाखा के सभी गणमान्य सदस्यों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में पूरा सहयोग किया, इसमें डॉ नीतिका शर्मा, डॉ प्रियति अरोरा, डॉ सलोनी, डॉ मोनिका, डॉ अंकिता, डॉ प्रेरणा, डॉ स्वाति, डॉ निधि, डॉ उपासना, डॉ कंचन, डॉ अंकिता, डॉ वर्तिका, श्रीमती इंदु मालिक, श्रीमती शिवानी पुंडीर, श्रीमती शिवानी राणा, श्रीमती निकिता, डॉ अखिल देशवाल, डॉ अश्वनी पुंडीर, डॉ प्रतीक, डॉ वैकुंठ, डॉ अनुभव, डॉ विपुल, डॉ वासु, डॉ मनु, डॉ वीरेंद्र, हर्ष शर्मा व अन्य उपस्थित रहे।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 14898 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 − 4 =