Muzaffarnagar News: गन्ना विकास समिति खतौली/चीनी मिल खतौली के अंर्तगत सत्यापन मिलान का कार्य हुआ
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) गन्ना विकास समिति खतौली/चीनी मिल खतौली के अंर्तगत जेष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक खतौली द्वारा ग्राम-सरधन में कृषक गणों की भू अभिलेखों का खसरा/गाटा संख्या जो विभागीय ई०आर०पी० पर अपलोड है जिसको प्रद्शित कर सत्यापन मिलान किया गया।
गन्ना विकास समिति खतौली/चीनी मिल खतौली के अंर्तगत जितेंद्र कुमार प्रभारी जेष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक खतौली द्वारा ग्राम-सरधन में कृषक गणों की भू अभिलेखों का खसरा/गाटा संख्या जो विभागीय ई०आर०पी० पर अपलोड है जिसको प्रद्शित कर सत्यापन मिलान किया गया, कृषक उमेश कुमार, दिनेश कुमार, मनोज कुमार, पंकज चौधरी एवं श्रीमती सुदेश की भूमि/गाटा/खसरा संख्या चेक किया जो कि सही पाया गया
कृषक बालक राम पुत्र दाताराम के गाटा संख्या गलत एवं कम भूमि ०.३०५ हैक्टर दर्ज पाई गईं, अभिलेखों मे वास्तविक भूमि १.६७५ हैक्टर है, कृषक कवरपाल का गाटा गलत दर्ज है, कृषक गणों से अपील की गईं कि अपनी-अपनी भूमि/गाटा का मिलान अभिलेख खतोनी से कर लिया जाए यदि कोई आपत्ति है
निस्तारण हेतु गन्ना सुपरवाइजर/चीनी मिल कर्मचारी को भू गाटा संख्या/खसरा संख्या उपलब्ध करा दे ताकि संशोधन किया जा सके, मौके पर कृषक गण राजकीय कर्मचारी उपस्थित रहें।

