Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

Muzaffarnagar News: विडियो वायरल, लोगो मे दहशत-तेंदुआ का खौफ

मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)  मेरठ मे पल्लवपुरम मे पकडे गए तेंदुआ का खौफ अभी खत्म नही हुआ था कि एक और तेंदुआ के बीच सडक पर घुमते हुए विडियो वायरल होने के बाद लोगो मे तेंदुआ का खौफ नजर आ रहा है। वायरल विडियो के अनुसार खतौली में गंगनहर कांवड़ पटरी मार्ग पर रेलवे के लोहे पुल के निकट तेंदुआ घूमता हुआ दिखाई दिया है। 

कावड़ गंग नहर पटरी मार्ग से गुजर रहे राहगीरों ने घूम रहे तेंदुए की मोबाइल से वीडियो बनाकर वायरल कर दी। हालांकि अभी वन विभाग ने इस मामले की पुष्टि नहीं की है। तेंदुए को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है।

गौरतलब है कि शुक्रवार चार मार्च को मेरठ में भी तेंदुए आ गया था और करीब दस घंटे की कड़ी मशक्घ्कत के बाद उसे काबू किया जा सका था। इस दौरान यहां पर अफरतफरी मची रही थी।

 

खेलों का शुभारम्भ
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) स्पोर्ट्स स्टेडियम में आज प्रदेशीय बालक सब जूनियर हैंडबाल प्रतियोगिता शुरू हुई जिसका उदघाटन इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष आनंदेश्वर पांडेय ने किया । खेल निदेशालय और खेल कार्यालय के तत्वाधान में आयोजित प्रतियोगिता में पूरे प्रदेश के सभी १८ मंडलो की टीम भाग ले रही है।

फाइनल मैच ९ मार्च को होगा। आज उदघाटन के अवसर पर आनंदेश्वर पांडेय ने सभी खिलाड़ियों से खेल भावना से खेलने को कहा।इस अवसर पर क्षेत्रीय खेल अधिकारी प्रेम कुमार ,उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्य मनोज पुंडीर ,जिला ओलिम्पिक एसोसिएशन के अध्यक्ष और हैंडबाल एसोसिएशन के सचिव अमित दानी ,अनुज राठी , उप खेल अधिकारी हरफूल सिंह ,खेल अधिकारी अवनीश त्यागी संदीप गुप्ता ,पवन बालियान,नंदकिशोर शर्मा, डॉ अशोक गुपता सहारनपुर जिलापंचायत सदस्य तरुण पाल आदि उपस्थित रहे।

चाकू सहित दबोचा
मुजफ्फरनगर।(Muzaffarnagar News)  पुलिस चाकू सहित शातिर को गिरफ्तार किया।चौकी प्रभारी बहलना उपनि० संजय आर्य द्वारा शामली मु०नगर से ग्राम वहलना की तरफ जाने वाली सड़क से अभियुक्त नीरज पुत्र बेदी प्रजापति नि० ग्राम बहलना थाना को०नगर को चाकू सहित गिरफ्तार किया गया ।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 14898 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 5 =