News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

वाहन चोरों को किया गिरफ्तार. अवैध असलाह, वाहनों को किया बरामद

Newsमुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जनपद की थाना शहर कोतवाली पुलिस के हाथ उस वक्त बड़ी सफलता लगी जब पुलिस ने क्षेत्र में वाहन चौकिंग अभियान चला रखा था,चौकिंग के दौरान पुलिस ने ३ शातिर अंतरराज्यीय वाहन चोरों को अवैध असलहों व् चोरी की मोटरसाइकिलों सहित धर दबोचा पकड़े गए वाहन चोरों से चोरी के ६ वाहन बरामद किये गए है ,आज पूछताछ के बाद पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों को न्यायालय भेज दिया। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा जिले भर में संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों, अवैध शराब, शराब बनाने व् बेचने वाले शातिरों एंव चोरी के वाहन/वाहन चोरो की धर पकड़ अभियान हेतु विशेष अभियान छेड़ रखा है। जिसके चलते थाना शहर कोतवाली पुलिस के हाथ उस वक्त बड़ी सफलता लगी जब पुलिस मेरठ रोड पर स्थित पुराने आर टी ओ ऑफिस के पास संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की चौकिंग अभियान में लगी थी। चैकिंग के दौरान पुलिस ने तीन शातिर अंतराज्य वाहन चोरों को अवैध असलोहं व् चोरी की मोटरसाइकिलों सहित धर दबोचा जिन्हें थाने लाये जाने के बाद हुई पूछ ताछ में पकड़े गए तीनो आरोपियों की निशान देही पर पुलिस ने चोरी के ६ वाहन बरामद किये है जिनमे ५ मोटरसाइकिलें व् एक स्कूटी बरामद हुई है। बता दें एस एस पी अभिषेक यादव के दिशा निर्देशनो के अनुपालन एंव एस पी सिटी अर्पित विजय वर्गी, व् सीओ सिटी कुलदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी शहर कोतवाली आनंद देव मिश्र व् उनकी टीम में सब इंस्पेक्टर प्रवेश शर्मा को यह बड़ी कामयाबी हासिल हुई है।
पकड़े गए तीनो आरोपियों ने पुलिस पूछ ताछ में रवि कुमार पुत्र अतर सिंह प्रजापति नि०निकट कुए के पास तारापुर थाना हस्तनापुर जनपद मेरठ, कुनाल पाल पुत्र महीपाल नि० ६०ध्१०५७ अवध विहार थाना नई मण्डी मु.नगर, विवेक पाल पुत्र विजयपाल नि० बसुन्धरा कालोनी मैन गेट के पास ग्राम अलमासपुर थाना नई मण्डी, मु०नगर होना बताया है पकड़े गए आरोपियों के पास से अवैध असलहे , चाकू भी बरामद किये गए है। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि हम तीनो व हमारा साथी मनीष गुर्जर पुत्र राजकुमार निवासी छोटी चामरोध थाना हस्तिनापुर, मेरठ मिलकर जनपद मु०नगर व आस पास के जनपद व प्रान्तों से वाहनों की चोरी करके कबाड़ी को बेच कर पैसा कमा लेते है और पहचान छुपाने के उद्देश्य से हम वाहनों की नम्बर प्लेट बदल देते है। पकड़े गए शातिर वाहन चोरों से बरामदगी का विवरण.०१ तमन्चा १२ बोर मय ०२ जिन्दा कारतूस १२ बोर, दो चाकू दो फर्जी नम्बर प्लेट सहित चोरी के ६ वाहन जिनमे ५ मोटरसाइकिलें व् एक स्कूटी बरामद की गई है। पकड़े गए आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ०नि० प्रवेश कुमार शर्मा, है० कांस्टेबिल अशोक खारी, रोहताश कुमार, जितेन्द्र त्यागी, राजीव भारद्वाज, कांस्टेबिल मौ० अलीम, सचिन तेवतिया, प्रशान्त चौधरी, तरुण पाल आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

 

शिविर का हुआ समापन

Newsशामली। (Muzaffarnagar News) पिछले पांच दिनों से चल रहा स्काउट गाइड शिविर संपन्न हो गया। शिविर के अंतिम दिन छात्र-छात्राओं ने १६ राज्यों के लोक नृत्य, खानपान एवं वेशभूषा के साथ कैंप का शुभारंभ किया।
शामली के गांव भाजू में स्थित ओम श्री गुरु साक्षी रामचंद्र संस्थान में चल रहे पांच दिवसीय स्काउट गाइड कैंप के अंतिम दिन कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्रह्मपाल सिंह बालियान व किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सवित मलिक और महाविद्यालय के प्रबंधक डा. लव लता सिधु, मनोज और डा. राजीव गुप्ता, डा. मृदुल गुप्ता, डा. सुनीता शर्मा आदि ने किया। इस दौरान पांच दिनों में कैंप के दौरान किए गए कार्यो के बारे में जानकारी दी गई। वहीं छात्र-छात्राओं की ओर से १६ राज्यों के लोक नृत्य, खानपान एवं वेशभूषा में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए। इस दौरान महाविद्यालय के समस्त स्टाफ अंजुल मलिक, शकील अहमद, राहुल मलिक, सतेंद्र आर्य, इसरार, मेहरदीन और रजत बालियान आदि ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया। इस दौरान समस्त कालेज स्टाफ मौजूद रहा।

किया सम्मानित
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) सचिव प्रभारी गन्ना समिति रोहाना कला एवं अपर प्रबंधक गन्ना मिल देवबंद द्वारा चीनी मिल त्रिवेणी शुगर देवबंद के क्रय केंद्र गोपाली पर कृषक को कृषक सम्मान के रूप में पुरस्कार स्वरूप दीवार घड़ी भेंट स्वरूप प्रदान किया गया। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देशानुसार सचिव प्रभारी गन्ना समिति रोहाना कला श्री एसपी सिंह एवं अपर प्रबंधक गन्ना मिल देवबंद विकास तोमर द्वारा गन्ना समिति रोहाना कला के चीनी मिल त्रिवेणी शुगर देवबंद के क्रय केंद्र गोपाली पर कृषक तेजपाल पुत्र सुक्का ग्राम केंद्र की के द्वारा ताजा और साफ सुथरा गन्ना आपूर्ति करने पर कृषक को त्रिवेणी चीनी मिल देवबंद की तरफ से कृषक सम्मान के रूप में पुरस्कार स्वरूप दीवार घड़ी भेंट स्वरूप प्रदान किया गया।

आकृति का ज्ञान करायाNews
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) बाल विकास परियोना अधिकारी, सदर के नेतृत्व में जनपद के ब्लॉको में विभिन्न आंगनवाड़ी केन्द्रों में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा राशन वितरण, पोयम गायन, शारीरिक विकास हेतु गतिविधियां, पोषाहार वितरण का कार्य किया गया। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देशानुसार बाल विकास परियोजना अधिकारी, सदर के नेतृत्व में जनपद के विभिन्न आंगनवाड़ी केन्द्रों में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा सुबह के समय प्रार्थना में पी०टी० अभ्यास एवं ०३ से ०६ वर्ष के बच्चों को प्रीस्कूल एक्टिविटी के अंतर्गत बच्चों को रंगों का ज्ञान, आकृति का ज्ञान एवं शारीरिक व्यायाम कराया गया तथा बच्चों को कहानियों एवं चित्रों के माध्यम से ज्ञानवर्धक कविताएं सुनाई गई। आंगनवाड़ी केन्द्रों की पोषण वाटिका में आंगनवाड़ी कार्यकत्री द्वारा पौधों की निराई की गई। जिससे बच्चों में उपरोक्त कार्य द्वारा मानसिक एवं शारिरीक विकास कार्य कराया जा सके।
विभिन्न आंगनवाड़ी केन्द्रों में आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा कोविड-१९ के विषय में बच्चों को जानकारी दी गयी, एवं बच्चों को विभिन्न प्रकार की गतिविधियाँ करायी गयी एवं राशन वितरण का कार्य किया गया।

 

चेयरमैन ने किया निरीक्षण, दिये दिशा निर्देश
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) श्रीमती अंजू अग्रवाल पालिका अध्यक्ष के द्वारा प्रेमपुरी कूड़ा डलाव घर का निरीक्षण करते हुए अपने समक्ष कूड़े का जेसीबी मशीन के माध्यम से निस्तारण कराया गया तथा डंपर ड्राइवर को निर्देश दिए गए की कूड़ा टचिंग ग्राउंड तक ढक कर जाना चाहिए इसके पश्चात श्रीमती अंजू अग्रवाल जी के द्वारा गांव दधेडू सलीम अहमद के आवास पर पहुंचकर उन्हें एवं उनके परिवार को सांत्वना दी गई तथा ईश्वर से प्रार्थना की गई कि दिवंगत दोनों बच्चों को अपने श्री चरणों में स्थान दे एवं शोक संतप्त परिवार को इस असहनीय कष्ट को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।।

निष्काम सेवा समिति ने कराया विवाहNews
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) माता वाले मन्दिर नई मण्डी में निष्काम सेवा समिति ने हिन्दू निर्धन कन्या का विवाह कराया। जिसमें कन्या पक्ष कु. प्रियंका पुत्री श्री इन्द्रपाल निवासी कमल नगर कुकडा मु०नगर का विवाह सागर पुत्र श्री राम निवास निवासी कुकडा जिला मुजफ्फरनगर के साथ सम्पन्न कराया। समिति के अध्यक्ष इन्द्रसैन बिन्दल जी व महामंत्री अजय गर्ग जी ने कहा कि इस संस्था का उद्देश्य हिन्दू निर्धन कन्याओं की कशादी कराना है समिति के सदस्य अनिल गर्ग जी ने कहा कि यह शादी इस संस्था के द्वारा की जा रही ५८ वी शादी है। समिति के कोषाध्यक्ष राहुल सिघंल जी ने कहा की जो भी हिन्दू निर्धन परिवार अपनी पुत्री का विवाह कराना चाहता हो तो वह समिति के पदाधिकारियों से सम्पर्क कर सकता है उसकी शादी अवश्य करायी जायेगी।
इस अवसर पर समिति के सभी उपस्थित सदस्यों ने वर तथा वधु को आर्शीवाद दिया तथा कन्या को विदा करते हुए घरेलू सभी सामान गृहस्थी चलाने के लिये दिया तथा उनके जीवन के लिये मंगल कामना की। विवाह समारोह में समिति के संजय मित्तल ब्रज गोपाल छारिया, विनित गोयल, मित्तल टैन्ट, राकेश जैन, डा. राकेश अग्रवाल, डा. सुधीर लूथरा, मुकेश बिन्दल सत्य प्रकाश मित्तल, दिनेश बिहारी जनधन बंसल, विनय गुप्ता, गुप्ता होजरी, नीरज जी प्रदीप गोयल, चुन्नु मुन्नु, दिनेश गोयल, गंगा सागर, नन्द किशोर, सचिन कुमार, रवि वर्मा, अशोक जी मुकेश सिघल, विनय बंसल, संजय गुप्ता, मनीष जी, नवीन बसंल, सुशील सिल्लो, धीरज महेश्वरी, राजेश गुप्ता, अवनीश तायल, दलीप मलिक, आन्नद जी. उमेश बंसल, विक्की जी, अमित गोयल, सुबोध जैन, महेन्द्र जी. राजू गोयल, आदित्य भरतिया, अभिषेक कुच्छल, प्रमोद त्यागी, अजित गोयल, प्रवीण कुमार, पुनीत गोयल, राजेश मित्तल, गुरजीत सिंह, दीपक जी. प्रमोद कुमार, पद्म चन्द, सुधीर ऐरन, पंकज राजवंसी, मानू प्रताप, मनमोहन बत्रा, सतीश गोयल, सुधीर अग्रवाल, सिद्वार्थ अग्रवाल, संजीव मित्तल नरेश जी. विमल सूद, अविनाश तोमर, अनुज जैन, अनुभव जी, मेघराज, संदीप जी सचिन गुप्ता, सुरेन्द्र वर्मा, सुरेन्द्र मोहन कपूर, बी. एम. गुप्ता विनोद अग्रवाल अमरीश अग्रवाल जी सभी ने वर वधु को आर्शीवाद देकर विदा किया !

 

क्रय केंद्र का किया निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) सचिव प्रभारी गन्ना समिति रोहाना कला द्वारा गन्ना समिति रोहाना कला के संबंधित चीनी मिल देवबंद के क्रय केंद्र गोपाली का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देशानुसार सचिव प्रभारी गन्ना समिति रोहाना कला एसपी सिंह द्वारा गन्ना समिति रोहाना कला के संबंधित चीनी मिल देवबंद के क्रय केंद्र गोपाली का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान कृषक जगवेश पिता सूरजभान की गन्ने की बुग्गी तौली जा रही थी, निरीक्षण के समय तौल सही मिली।

समाचार (Muzaffarnagar News)

पुण्यतिथि पर खाद्य सामग्री वितरित कीNews
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)  शहर के शामली रोड बघरा तांगा स्टैण्ड के समीप स्थित प्राथमिक विद्यालय गर्वी बालक विद्यालय में आज दोपहर के वक्त स्वरूप परिवार की और से दिवंगत प्रणव स्वरूप की स्मृति में बालकों के लिए खाद्य सामग्री व स्वास्थ्य संबंधी किट,पेय पदार्थ, बिस्कुट, नमकीन, चिप्स तथा पौष्टिक आहार एवं बालकों के स्वास्थ्य के दृष्टिगत टूथ पेस्ट व टूथ ब्रश,कॉपियां,पेन्सिल आदि विभिन्न सामग्री वितरित की गई।
उत्तर प्रदेश आचार्यकुल के अध्यक्ष होतीलाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि समाजसेवी कुंवर आलोक स्वरूप के पुत्र दिवंगत प्रणव स्वरूप की स्मृति मे बालकों को उक्त सामग्री वितरित की गई। आचार्यकुल के अध्यक्ष पं.होतीलाल शर्मा एड. ने बताया कि स्वरूप परिवार की और से समाजसेवी आलोक स्वरूप की धर्मपत्नि माधवी स्वरूप,स्व.प्रणव स्वरूप की धर्मपत्नि सौम्या स्वरूप और अनिल स्वरूप की बेटी श्रेया द्वा यह किट बालकों को दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे पं.होतीलाल शर्मा ने अपने सम्बोधन मे कहा कि हमारे द्वारा किए गए पुनीत एवं शुभ कार्यो का लाभ दिवंगत आत्मा को मिलता है। चाहे वो कहीं पर भी हों। होतीलाल शर्मा ने कहा कि दिवंगत प्रणव स्वरूप गरीबों,निराश्रितो के प्रति चिन्तत करते थे तथा दरिन्द्र नारायण की सेवा मे तत्पर रहते थे। वे अक्सर निराश्रित परिवारों व बच्चों के लिए खादय सामग्र्री भिजवाते रहते थे। उ.प्र.आचार्यकुल के अध्यक्ष होतीलाल शर्मा ने इस पुनीत कार्य के लिए स्वरूप परिवार के प्रति आभार प्रकट करते हुए परिवार को शुभ आशीष दी। इस दौरान आचार्यकुल की और से अर्चना गोयल,अलका, शिवकुमार गोयल, अशोक गुप्ता,अशीष शर्मा आदि मौजूद रहे।

 

स्टार प्रचारक बनाने पर जताया आभार
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)  उ० प्र० उद्योग व्यापार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष,पूर्व राज्यसभा सांसद, अग्रशिरोमणी, हरदोई के लाल नरेश अग्रवाल को भारतीय जनता पार्टी द्वारा चौथे चरण के घमासान चुनाव में प्रचार हेतु स्टार प्रचारक बनाये जाने पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष व मंडल प्रभारी कृष्ण गोपाल मित्तल, प्रदेश मंत्री सरदार बलविंदर सिंह, जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश गुप्ता,नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी, प्रदेश युवा उपाध्यक्ष तरुण मित्तल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन वर्मा, जिला प्रभारी सहारनपुर अभिजीत सैनी एवं सहारनपुर मंडल के समस्त पदाधिकारी एवं व्यापारीगण भाजपा केंद्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व का हार्दिक आभार प्रकट करते हैं।

राष्ट्रीय लोक अदालत 12 में
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) अपर जिला अधिकारी वि0रा0 अजय कुमार तिवारी ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में नियत वादो के सम्बन्ध में सभी सम्बन्धित अधिकारी गण अपना हॉम वर्क पूरा रखे और गत लोक अदालत के आयोजन के सापेक्ष अधिक से अधिक मामलो के निस्तारण के सम्बन्ध में सभी पत्रावलियो की जांच परख कर ले और उन सभी पत्रावलियो को चिन्हित कर ले जिनका निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत में होना सम्भव हो अधिक से अधिक वादो का निस्तारण किया जाये। उन्होने बताया कि 12.03.2022 को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए अपने-अपने विभागों में गत लोक अदालत के आयोजन के सापेक्ष अधिक से अधिक वाद चिन्हित कर ले जिनका निस्तारण राष्ट्रीय लोक अदालत में किया जाये तथा निर्धारित बिन्दुओ के सम्बन्ध में वांछित सूचना दिनांक-1.03.2022 तक उपलब्ध कराने का कष्ट करे ताकि निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके।

 

प्रत्याशियों समर्थकों की मतगणना की तारीख नजदीक आने पर बढ रही बेचैनी
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) चाय की दुकान से लेकर गली मौहल्लों में मतगणना का दिन नजदीक आने के साथ ही रिजल्ट को लेकर चर्चा हो रही है। विधानसभा चुनाव २०२२ के परिणाम का काउंट डाउन शुरू हो गया है। जैसे-जैसे मतगणना की तारीख नजदीक आ रही है, प्रत्याशियों की धड़कनें बढ़ रही हैं। आगामी १० मार्च को मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू हो जाएगी। हार-जीत को लेकर चुनावी चर्चा व सट्टा बाजार गर्मा रहा है। जिला प्रशासन मतगणना की तैयारियां में जुटा हुआ है। राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता, समर्थक और प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत को लेकर बूथवार मंथन करने में जुटे हैं। जिले में छह सीटों पर गठबंधन व भाजपा आमने-सामने हैं। प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी जीत के लिए समीकरण लगाए हैं तो वहीं समर्थक व कार्यकर्ता रोजाना जीत के दावे कर रहे हैं। जीत के लिए प्रत्याशियों के समर्थक आश्वस्त हैं, लेकिन असल तस्वीर १० मार्च को ही साफ होगी। किसकी किस्मत में हार होगी और कौन कुर्सी हासिल करेगा। यह भविष्य के गर्भ में है, लेकिन चाय की चुस्कियों और हुक्के की गुड़गुड़ाहट के बीच चर्चाओं का दौर जारी है। जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्रों में किन प्रत्याशियों के सिर जीत का सेहरा बंधेगा।

 

प्री-बोर्ड की लिखित/प्रयोगात्मक परीक्षा फरवरी के अन्तिम सप्ताह में
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)  जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र कुमार ने जारी प्रेस विज्ञप्ति मे अवगत कराया कि सचिव, माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश,प्रयागराज के निर्देशानुसार प्री-बोर्ड की लिखित/प्रयोगात्मक परीक्षा तथा कक्षा-9 एवं 11 की वार्षिक गृह परीक्षाओ के आयोजन के सम्बन्ध मे निर्देशित किया गया है। तदनुसार उपर्युक्त विषयक शिक्षा निदेशक उ.प्र. के पत्रांक अनुसार दिनांक 18 फरवरी 2022 के संदर्भ मे ज्ञातत्व है कि शासनादेश के अनुसार माध्यमिक शिक्षा अनुभाग-7,लखनउ दिनांक 14 अगस्त 2021 द्वारा शैक्षिक सत्र 2021-22 हेतु निर्धारित किए गए एकेडमिक कैलेन्डर में प्री बोर्ड की लिखित/प्रयोगात्मक परीक्षा तथा कक्षा-9 एवं 11 की वार्षिक गृह परीक्षाआें के आयोजन की तिथियां निर्धारित की गयी थी,किन्तु कोविड-19 महामारी के कारण विद्यालयों द्वारा इसे सामान्य रूप से आयोजित नही कराया जा सका था। शिक्षा निदेशक मा0–उ.प्र,लखनऊ के उक्त पत्र दिनांक 18 फरवरी 2022 द्वारा समस्त जनपदों में फरवरी 2022 के अन्तिम सप्ताह तक प्री-बोर्ड परीक्षाओं की लिखित/प्रयोगात्मक परीक्षायें तथा माह मार्च 2022 के द्वितिय सप्ताह तक कक्षा-9 एवं 11 वी की वार्षिक परीक्षायें प्रत्येक दशा मे कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जनपद के समस्त विद्यालयो मे शिक्षा निदेशक मा0-उ.प्र.लखनऊ के निर्देशानुसार आवश्यक कार्यवाही कराना सुनिश्चित करें,जिससे कि परीक्षाओं के आयोजनोपरान्त प्री-बोर्ड परीक्षाओं के प्राप्तांक मार्च 2022 के तृतीय सप्ताह तक बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कराये जा सकें।

 

अपहरण-गैंगरेप का एक आरोपी पकड़ा
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)  पुलिस ने गैंगरेप के आरोपी युवक को पकड़ जेल भेज दिया। कस्बे के एक मोहल्ले की युवती को शादी का झांसा देकर विगत दो फरवरी को उसका अपहरण कर लिया गया था। आरोप है कि उक्त युवक के साथ ही दो अन्य युवकों ने युवती से दुष्कर्म कर उसे छोड़ दिया। युवती की माता ने थाना पुरकाजी पुलिस को युवती के साथ गैंगरेप की जानकारी दी। आरोप है कि पुलिस ने मामले में कार्यवाही नही की। अफसरों की फटकार के बाद पुलिस ने युवती की मां की तहरीर पर 9 फरवरी में तीन लोगों के खिलाफ गैंगरेप का केस दर्ज किया। पुलिस ने उक्त मामले में नामजद आरोपी नौशाद पुत्र नूरदीन निवासी कसेरवा थाना शाहपुर को धमात गंग नहर से पकड़ा दर्शाकर जेल भेज दिया।

News

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15097 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seven + five =