Muzaffarnagar News: कांवड यात्रा में मांस, शराब की दुकाने बंद कराने की मांग को विश्व हिंदू शक्ति संगठन ने सौंपा ज्ञापन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) विश्व हिंदू शक्ति भारत संगठन द्वारा एक ज्ञापन जिला अधिकारी जी मुजफ्फरनगर जनपद के द्वारा मुख्यमंत्री जी के नाम भेजा गया ज्ञापन विश्व हिंदू शक्ति संगठन उत्तर प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु तोमर के नेतृत्व में ज्ञापन भेजा गया ज्ञापन में माननीय मुख्यमंत्री जी से मांग की गई
सावन मास पवित्र मास की अंतिम तिथि सड़क किनारे स्थित मांस मीट अंडा मछली चिकन बिरयानी की दुकान रेस्टोरेंट दुकाने और ढाबे ठेले काउंटरों को बंद किया जाए एवं कावड़ यात्रा के मार्ग पथ में जलभराव गड्ढे कूड़े के ढेर बिजली के तारों को अच्छे से ठीक कराया जाए कावड़ यात्रा मार्ग पथ में साफ सफाई की व्यवस्था साफ पीने का पानी की व्यवस्था ठीक की जाए सावन मास भगवान भोलेनाथ शिव शंकर जी के पवित्र सावन मास महाशिवरात्रि का का पावन पर्व है
जिसमें करोड़ों भोले के श्रद्धालु भक्तों हरिद्वार गोमुख गंगा से भगवान शिव को गंगाजल चढ़ाने के लिए कावड़ लेकर जाते हैं और महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव को जल अर्पित करते हैं चढ़ाते हैं भोलेनाथ को प्रसन्न होते हैं भक्तों की हर मनोकामना पूरी करते हैं भोले नाथ भोले हैं सभी जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं और कोई भी मन इच्छा वरदान देते हैं भोलेनाथ भक्तों पर बम भोले की कृपा करते हैं
सावन मास भगवान शिव का पवित्र पावन मास है सड़कों पर मार्गो पर मीट अंडा मांस बिरयानी चिकन मछली अंडा चमड़ी सड़क पर फैला देते हैं बदबू गंदी होती है वातावरण माहौल खराब होता है भोले कांवरिया के मार्ग में आने से पैरों में आने से पवित्र यात्रा पवित्र गंगा जल अशुद्ध हो जाता है
सावन मास के अंतिम दिन तक कावड़ यात्रा शिव मार्ग में शराब मीट अंडा बिरयानी चिकन मछली पुष्प वर्षा कावड़ियों पर होनी चाहिए। मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु तोमर, प्रदेश गोपाल कुमार, अश्वनी कुमार प्रदेश सचिव पंकज प्रजापति अजय कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

