News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

पालिकाध्यक्ष ने काशीराम कॉलोनी का किया निरीक्षणMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। आखिरकार आज नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप अपने लाव लश्कर के साथ नगर भ्रमण पर निकल ही गई है । जहां नगर पालिका चेयरमैन मीनाक्षी स्वरूप के द्वारा खंजापुर स्थित काशीराम कॉलोनी का किया सर्वपथर्म निरीक्षण किया गया।
 बता दे यहां के निवासियों ने पालिका अध्यक्ष सहित उनके पति गौरव स्वरूप को कॉलोनी के पानी निकासी के लिए कई बार अवगत कराया था।  तो वहीं अब बरसात के दिनों में शहर की निचली कॉलोनियों सहित अन्य सड़कों पर जलभराव की समस्या के निस्तारण को पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप आज अपने लव लश्कर के साथ शहर भरमन पर निकल पड़ी है। काशीराम कालोनी खंजापुर के लोगों द्वारा लगातार जलभराव की समस्या को जिले के आलाधिकारियों सहित पालिकाध्यक्ष को बताया जा रहा था।
जिसके चलते आज नगर पालिका चेयरमैन मीनाक्षी स्वरूप ने मोके पर पहुंचकर स्थानीय निवासियों को जल्द ही जलभराव की समस्या से निजात दिलाये जाने की बात कही है।  यहां काशीराम जलभराव की समस्या को लेकर मीनाक्षी शुरू अपने ईओ नगरपालिका एवं अन्य आदरणीय अधिकारियों कर्मचारियों को जल्द से जल्द ऐसे पानी निकासी के समाधान सहित अन्य मामले को भी निपटाए जाने के दिशा निर्देश दिए हैं।।
सनातन धर्म सभाभवन के शंकर स्वरूप बंसल बने अध्यक्षMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। सनातन धर्म सभा रजिस्टर्ड मुजफ्फरनगर कि आज साधारण सभा की बैठक में सर्वसम्मति से शंकर स्वरूप बंसल को अध्यक्ष तथा दीपक मित्तल को सचिव एवं अंजुल भूषण गुप्ता को कोषाध्यक्ष चुना गया। वरिष्ठ अधिवक्ता सुखदेव मित्तल के प्रस्ताव को स्वीकार करते हुए आम सभा ने आज निर्वाचित पदाधिकारियों को ही शेष कार्यकारिणी चुनने का अधिकार दिया। इससे पूर्व सनातन धर्म सभा के निवर्तमान अध्यक्ष और निर्वाचित आजीवन संरक्षक नरेंद्र गुप्ता बॉस ने अपने खराब स्वास्थ्य का हवाला देकर साधारण सभा से अनुरोध किया कि वह सनातन धर्म सभा की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए सर्वसम्मति से पदाधिकारियों का चुनाव करें ,जिसके लिए उन्होंने अध्यक्ष पद पर शंकर स्वरूप बंसल एवं सचिव पद पर निवर्तमान सचिव दीपक मित्तल का नाम रखा ।जिसे ध्वनिमत से स्वीकार कर लिया गया। गौरतलब है कि शंकर स्वरूप बंसल पूर्व विधायक विष्णु स्वरूप के पुत्र हैं तथा वह शिव मूर्ति संचालक मंडल सहित कई अन्य संस्थाओं के भी पदाधिकारी हैं।  दीपक मित्तल रामलीला सभा  शहर मुजफ्फरनगर , शिव मूर्ति संचालक मंडलऔर कुंवर जगदीश प्रसाद सनातन धर्म हाई स्कूल के भी पदाधिकारी है! इस अवसर पर मन्त्री दीपक मित्तल ने सनातन धर्म सभा और उससे जुड़ी संस्थाओं की प्रगति से साधारण सभा को अवगत कराया तथा इस बात का वादा किया कि कुंवर जगदीश प्रसाद सनातन धर्म हाई स्कूल को बहुत जल्द इंटर कालेज की मान्यता दिलाई जाएगी। साधारण सभा में वरिष्ठ अधिवक्ता सुखदेव मित्तल ने बताया कि सभा की आय वृद्धि के लिए सभी किरायेदारों से नया  किरायानामा कराया गया है जिससे प्रति ३ वर्षों में १०प्रतिशत किराया वृद्धि हो जाया करेगी। अध्यक्ष चुने जाने पर शंकर स्वरूप बंसल ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि सनातन धर्म सभा को हम सब मिलजुल कर नई बुलंदियों पर पहुंचाएंगे तथा सनातन धर्म सभा को धार्मिक और सामाजिक कार्यक्षेत्र में आम जनों से जोड़ने का कार्य करेंगे। आम सभा की बैठक में १०० से अधिक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
मुठभेड में किया गिरफ्तारMuzaffarnagar News
खतौली।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) थाना खतौली पुलिस द्वारा दौराने पुलिस मुठभेड ०१ शातिर वाहन चोर अभियुक्त गिरफ्तार। अभियुक्त के कब्जे व निशादेही से ०८ मोटरसाईकिल व ०३ फर्जी नम्बर प्लेट व अवैध शस्त्र बरामद की।  जनपद में वाहन चोरी की घटनाओं की रोकथाम व शातिर चोरों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन  के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी खतौली डा० रवि शंकर एवं प्रभारी निरीक्षक थाना खतौली श्री मुकेश कुमार के कुशल नेतृत्व में रात्रि को थाना खतौली पुलिस द्वारा ०१ शातिर वाहन चोर अभियुक्त को दौराने पुलिस मुठभेड गंगनहर पुल के पास से गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार अभियुक्त का ०१ अन्य साथी अंधेरे व जंगल का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से ०१ मोटरसाईकिल व ०१ तमन्चा मय ०१ खोखा व ०१ जिन्दा कारतूस .३१५ बोर तथा निशादेही से नावला रोड पर बनी ०१ खण्डहर पडी बिलडिंग में झाडियों से ढकी ०७ मोटरसाईकिल व ०३ फर्जी नम्बर प्लेटों को बरामद किया गया। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना खतौली पुलिस द्वारा अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
पुलिस द्वारा प्रारंभिक पूछताछ के दौरान अभियुक्त द्वारा बताया गया कि बरामद मोटरसाईकिल चोरी की है तथा हम इसे नावला रोड पर बनी ०१ खण्डहरनुमा बिलडिंग में खडी करने जा रहे थे जहां पर हमने पहले से ही चोरी की हुई ०७ अन्य मोटरसाईकिलों को थी छिपाया हुआ है। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त के बताये स्थान पर पहुंचकर ०७ अन्य मोटरसाईकिलों व ०३ फर्जी नम्बर प्लेटों को बरामद किया गया। अभियुक्त द्वारा बताया गया कि हम इन मोटरसाईकिलों को जनपद मुजफ्फरनगर के विभिन्न स्थानों से चोरी करते थे तथा सस्ते दामों में बेचकर आर्थिक लाभ अर्जित करते थे। गिरफ्तार अभियुक्त  लुकमान उर्फ लुक्का उर्फ सोनू पुत्र जमशेद उर्फ कल्लू निवासी भनवाडा थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर तथा फरार अभियुक्त साकिब पुत्र अज्ञात निवासी भनवाडा थाना रतनपुरी, मुजफ्फरनगर। जिसके कब्जे से ०१ मोटरसाइकिल एचएफ डीलक्स रंग लाल काला।
०१ मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस रंग सिल्वर बिना नंबर प्लेट, ०१ मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस रंग काला बिना नंबर प्लेट, ०१ मोटरसाइकिल पैशन प्रो रंग काला बिना नंबर प्लेट, ०१ मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस रंग काला फर्जी नम्बर प्लेट, ०१ मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस रंग काला, ०१ मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस रंग काला बिना नंबर प्लेट, ०१ मोटरसाइकिल होंडा शाईन रंग काला, तीन फर्जी नम्बर प्लेट, ०१ तमन्चा मय ०१ खोखा व ०१ जिन्दा कारतूस .३१५ बोर उपरोक्त बरामद सभी मोटरसाइकिल अभियुक्तों द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर के विभिन्न स्थानों से चोरी की हुई है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में  उ०नि० मशकूर अली, मोहित चौधरी, है०का० सन्नी अत्री, का० राहुल नागर, शिवम कुमार, मनीष कुमार, लोकेन्द्र कुमार थाना खतौली शामिल रहे। थाना खतौली पुलिस द्वारा फरार अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया है तथा गिरफ्तार अभियुक्त लुकमान उर्फ लुक्का उर्फ सोनू उपरोक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। 
नगर पालिका अध्यक्ष ने कांवड मार्ग का किया निरीक्षण
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) श्रावण मास में होने वाली कावड़ यात्रा के मद्देनजर आज नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीनाक्षी स्वरूप ने पालिका के अधिशासी अभियंता हेमराज सिंह पालिका के निर्माण विभाग इंजीनियर स्वास्थ्य अधिकारी के साथ हृदय स्थली शिव चौक रुड़की रोड कच्ची सड़क बझेडी मोड बझेडी अंडरपास अहिल्याबाई होलकर चौक शामली रोड बुढ़ाना मोड खंजापुर के काशीराम कॉलोनी का निरीक्षण कर अधिकारियों को मार्गो पर साफ सफाई के लिए कड़े निर्देश दिए पालिका अध्यक्ष ने पालिका के स्वास्थ्य अधिकारी को नगर के सभी सार्वजनिक शौचालयों को प्रतिदिन सफाई के निर्देश दिए कावड़ यात्रा के दौरान किसी भी मार्ग पर जलभराव की समस्या ना हो उसके लिए आज से ही काम शुरू कर दिया जाए वही पालिका अध्यक्ष शिव चौक पर बनाई गई पुलिस चौकी पहुंची तथा निरीक्षण किया पालिका अध्यक्ष पालिका सभासद योगेश मित्तल के साथ खंजापुर के काशीराम कॉलोनी पहुंची तथा वहां के लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी
पुलिस ने चार शातिरों को किया गिरफ्तारMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। संगीन घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए ०४ शातिर अभियुक्तों को थाना चरथावल पुलिस ने किया गिरफ्तार किया। अभियुक्तगण के कब्जे से ०३ तमंचे ३१५ बोर मय १२ कारतूस व ०१ चाकू बरामद किया। जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत के निकट पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस अधीक्षक/थाना प्रभारी चरथावल अभिजीत व क्षेत्राधिकारी सदर यतेन्द्र सिंह नागर के कुशल नेतृत्व में थाना चरथावल पुलिस द्वारा ०४ शातिर अभियुक्तों को टाण्डा पुल से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण किसी संगीन घटना को अंजाम देने के लिए टाण्डा पुल पर एकत्रित हुए थे। अभियुक्तगण के कब्जे से ०३ तमंचे मय १२ जिन्दा कारतूस ३१५ बोर व ०१ चाकू बरामद किया गया। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चरथावल पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। 
गिरफ्तार अभियुक्त उदित राणा पुत्र कुलदीप निवासी ग्राम गोगवान थाना बाबरी जनपद शामली हाल पता मकान नं० ६२४ आवास बिकास कालोनी थाना सदर बाजार जनपद सहारनपुर, अजय उर्फ अवी पुत्र स्व० शीशपाल निवासी ग्राम बतौड थाना बरबाला जिला पंचकुला हरियाणा हाल पता मौहल्ला हकीकत नगर पंजाबी बाग थाना सदर बाजार जनपद सहारनपुर, विजय पुत्र किरण पाल निवासी ग्राम हरड थाना थाना भवन जनपद शामली, अजय पुत्र किरण पाल निवासी ग्राम हरड थाना थाना भवन जनपद शामली।
जिसके कब्जे से ०३ तमंचे ३१५ बोर मय १२ जिन्दा कारतूस, ०१ चाकू बरामद किया। गिरफ्तार अभियुक्त व०उ०नि० रेशमपाल सिंह, सुशील कुमार, है०का० अरूण कुमार, का० गौरव पूनिया, सोनवीर सिंह थाना चरथावल शामिल रहे। थाना चरथावल पुलिस द्वारा अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
 करोडों की परियोजनाओं का आज होगा शुभारंभ
केंद्रीय राज्यमंत्री ने लिया जायजा, आयेंगे प्रदेश अध्यक्षMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) बुधवार को २३१ करोड़ की लागत की सड़क और निर्माणकारी परियोजनाओं का शुभारंभ बुधवार को किया जाएगा। चरथावल में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान पहुंचे। बताया कि ५२ करोड़ की लागत से मुजफ्फरनगर थानाभवन मार्ग का निर्माण भी होगा। चरथावल में बड़े कार्यक्रम की तैयारी चल रही है। बुधवार को चरथावल में २३१ करोड़ की विभिन्न विकास एवं निर्माणकारी परियोजनाओं का शुभारंभ होगा। तैयारियों का जायजा लेने चरथावल पहुंचे केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान ने बताया कि बुधवार को शिलान्यास और उद्घाटन कार्यक्रम में प्रदेश के पीडब्ल्यूडी मंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी पहुंच रहे हैं। उन्होंने बताया कि सालों से मुजफ्फरनगर थानाभवन मार्ग जर्जर अवस्था में है। इसके चौड़ीकरण के प्रयास किए जा रहे थे। डॉ. संजीव बालियान ने बताया कि सेंट्रल रोड फंड से ५२ करोड़ की लागत से मुजफ्फरनगर थानाभवन मार्ग चौड़ीकरण की स्वीकृति मिली है।
उन्होंने बताया कि मार्ग चौड़ीकरण के शिलान्यास के लिए पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी बुधवार को चरथावल आ रहे हैं। बताया कि प्रधानमंत्री के ९ वर्ष पूर्ण होने पर विकास का रोडमैप भी प्रदर्शित किया जाएगा। केंद्रीय राज्यमंत्री ने चरथावल पहुंचकर बुधवार के कार्यक्रम की तैयारियों के बारे में स्थानीय नेताओं से जानकारी ली।
नशीली दवाओं के दुरुपयोग एवम अवैध तस्करी के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय दिवस Muzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News नशामुक्त भारत अभियान पखवाड़ा  के अन्तर्गत जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन  हम सबका एक ही नारा , नशा मुक्त हो देश हमारा’ के नारे के साथ किशोरों को नशा न करने व नशामुक्त भारत बनाने हेतु दिलवाई गई शपथ  नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत आयोजित पेंटिंग एवम स्लोगन प्रतियोगिता मे किशोरों ने किया प्रतिभाग एवम  प्रतियोगिता मे सफल किशोरों का किया गया उत्साहवर्धन नशीली दवाओं के दुरुपयोग एवं अवैध तस्करी के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय दिवस  के अवसर पर अनशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत राजकीय संप्रेक्षण गृह (किशोर)  आर्यपुरी, मुजफ्फरनगर में जन जागरूकता हेतु  किशोरों को नशा एवं उससे होने वाले नुकसान के विषय में कार्यक्रम अतिथि औषधि निरीक्षक श्री पवन कुमार द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई।  संयुक्त राष्ट्र महासभा मे  ०७ सितंबर १९८७ को प्रस्ताव पारित होने के उपरांत २१जून १९८९ को नशीली दवाओं के दुरुपयोग एवम अवैध तस्करी के विरुद्ध अंतर्राष्ट्रीय दिवस की  शुरूआत हुई।   इस अवसर पर जागरूकता हेतु पेंटिंग एवं स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें ३३ किशोरों ने प्रतिभाग किया एवं ०५ सुंदर स्लोगन एवं पेंटिंग बनाने पर   औषधि निरीक्षक, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति, संस्था प्रभारी व विधि सह परिवीक्षा अधिकारी द्वारा उनका उत्साहवर्धन किया गया। किशोरों को  नशा न करने एवं नशा मुक्त भारत बनाने हेतु डॉ राजीव कुमार द्वारा शपथ दिलवाई गई। पेंटिंग एवं स्लोगन प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका मे विधि सह परिवीक्षा अधिकारी श्रीमती हेमलता रही।  जिलाधिकारी महोदय  श्री अरविंद मल्लप्पा बंगारी एवं  मुख्य विकास अधिकारी महोदय श्री संदीप भागिया के निर्देशन में जनपद मुजफ्फरनगर में जिला प्रोबेशन अधिकारी सुश्री मैत्री रस्तोगी एवं डॉ राजीव कुमार द्वारा बालकों  हेतु निरंतर विभिन्न प्रकार के जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं एवं केंद्र व राज्य सरकार द्धारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में राजकीय संप्रेक्षण गृह ( किशोर ) से संस्था प्रभारी मोहित कुमार,  नीरज कुमार,  प्रदीप कुमार एवं  विपिन कुमार का विशेष सहयोग रहा। 
भाजपा का अपना बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम आयोजितMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। भाजपा के हनुमत मंडल द्वारा जैन अतिथि भवन मे आयोजित मेरा बूथ सबसे मजबूत का आयोजन किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप में पहंुचे प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिलदेव अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता अपने बूथ के तहत आने वाले लोगों से मिलें। प्रत्येक कार्यकर्ता सेवाभाव से कार्य करें। कार्यकर्ताओं मे सेवा की भावना होगी तो ज्यादा से ज्यादा लोग भाजपा से जुडेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि सभी को सरकारी योजनाओं से अवगत करायें। उन्हे योजनाओं का लाभ भी दिलवाये। प्रत्येक कार्यकर्ता पूरी ताकत से बूथ की मजबूती के लिए कार्य करे। कार्यक्रम मे अनेक वक्ताओं ने अपने विचार रखे।    गौरतलब है कि भाजपा के सभी 29 मण्डलो मे बूथ की मजबूती के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। वहीं दूसरी और कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला,  जिला उपाध्यक्ष संजय गर्ग, शारदा सिंघल, रोहित तायल, संजय मित्तल, राधे वर्मा, नितिन गर्ग, दीपक मित्तल, अखिलेश शर्मा, शलभ गुप्ता, सभासद  योगेश मित्तल, प्रशान्त चौधरी, मोहित मलिक, दुलारी मित्तल, मनुप्रिय मजदूर आदि मौजूद रहे। 
 चैकिंग अभियान से मचा हड़कम्प
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। कानून एवं शांति व्यवस्था सुदृढ़ रखने तथा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस द्वारा चलाया गया चेकिंग अभियान। थानाक्षेत्रों व वित्तीय संस्थानों पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चेकिंग कर सुरक्षा उपकरणों को किया गया चेक। जनपद में सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ रखने, कानून एंव शान्ति व्यवस्था बनाए रखने तथा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर संजीव सुमन के निर्देशन में समस्त थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा अपने अपने थाना/चौकी क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग अभियान के दौरान मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा अपने-२ क्षेत्रों में पडने वाले बैंको, ग्राहक सेवा केन्द्र, एटीएम, पेट्रोल पम्प, जनसेवा केन्द्रों एवं अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर चेकिंग की गई तथा सुरक्षा उपकरणों की स्थिति को चेक करते हुए कुशलता जानी गई। जनपदीय पुलिस द्वारा अपने-अपने थानाक्षेत्रों में स्थित मुख्य मार्गों, संवेदनशील स्थानों, जनपदीय बॉर्डर, हाइवे आदि स्थानो पर बैरियर लगाकर तेज रफ्तार मोटर साइकिल सवार व्यक्तियों, फेस मास्क लगाए हुए वाहन चालकों व संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की सघन चेकिंग की गयी तथा दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी, बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले व्यक्तियों, चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट न लगाने वालों पर तथा यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।    
कांवड यात्रा में मांस, शराब की दुकाने बंद कराने की मांग को विश्व हिंदू शक्ति संगठन ने सौंपा ज्ञापनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) विश्व हिंदू शक्ति भारत संगठन द्वारा एक ज्ञापन जिला अधिकारी जी मुजफ्फरनगर जनपद के द्वारा मुख्यमंत्री जी के नाम भेजा गया ज्ञापन विश्व हिंदू शक्ति संगठन उत्तर प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु तोमर के नेतृत्व में ज्ञापन भेजा गया ज्ञापन में माननीय मुख्यमंत्री जी से मांग की गई कि सावन मास पवित्र मास की अंतिम तिथि सड़क किनारे स्थित मांस मीट अंडा मछली चिकन बिरयानी की दुकान  रेस्टोरेंट दुकाने और ढाबे  ठेले काउंटरों को बंद किया जाए एवं कावड़ यात्रा के मार्ग पथ में जलभराव गड्ढे कूड़े  के ढेर बिजली के तारों को अच्छे से ठीक कराया जाए कावड़ यात्रा मार्ग पथ  में साफ सफाई की व्यवस्था साफ पीने का पानी की व्यवस्था ठीक की जाए सावन मास  भगवान भोलेनाथ शिव शंकर जी के पवित्र सावन मास महाशिवरात्रि का का पावन पर्व है जिसमें करोड़ों भोले के श्रद्धालु भक्तों हरिद्वार गोमुख गंगा से भगवान शिव को गंगाजल चढ़ाने के लिए कावड़ लेकर जाते हैं और महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव को जल अर्पित करते हैं चढ़ाते हैं भोलेनाथ को प्रसन्न होते हैं भक्तों की हर मनोकामना पूरी करते हैं भोले नाथ भोले हैं सभी जल्दी प्रसन्न हो जाते हैं और कोई भी मन इच्छा वरदान देते हैं भोलेनाथ भक्तों पर बम भोले की कृपा करते हैं सावन मास भगवान शिव का पवित्र पावन मास है सड़कों पर मार्गो पर मीट अंडा मांस बिरयानी चिकन मछली अंडा चमड़ी सड़क पर फैला  देते हैं बदबू गंदी होती है वातावरण माहौल खराब होता है भोले कांवरिया के मार्ग में आने से पैरों में आने से पवित्र यात्रा पवित्र गंगा जल अशुद्ध हो जाता है सावन मास के अंतिम दिन तक कावड़ यात्रा शिव मार्ग में शराब मीट अंडा बिरयानी चिकन मछली  पुष्प वर्षा कावड़ियों पर होनी चाहिए। मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु तोमर,  प्रदेश  गोपाल कुमार, अश्वनी कुमार प्रदेश सचिव पंकज प्रजापति अजय कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। 
गौ आश्रय स्थल का भ्रमण किया
खतौली।मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी खतौली डा अनिल कुमार शर्मा द्वारा अस्थाई गौ आश्रय स्थल शहबाजपुर तिगाई का भ्रमण किया गया। उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी खतौली डा अनिल कुमार शर्मा द्वारा अस्थाई गौ आश्रय स्थल शहबाजपुर तिगाई का भ्रमण किया गया। अस्थाई गौ आश्रय स्थल शहबाजपुर तिगाई पर कोई जल भराव नहीं पाया गया।सभी गोवंश स्वस्थ हैं। लाए गए दुर्घटनाग्रस्त बछड़े की चिकित्सा की गई। हरा चारा व शुद्ध पेयजल की व्यवस्था भी उचित पायी गयी। साथ ही इसी क्रम मे बढती गर्मी व बरसात के मौसम को देखते हुए सभी गौवंश को शैड के नीचे रखने के निर्देश दिये गये ।
समर कैंप का आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जैन कन्या इंटर कॉलेज, नई मंडी, मुजफ्फरनगर में समर कैंप के तीसरे  दिन  छात्राओं को विभिन्न प्रकार की गतिविधियां कराकर नई-नई चीजे बनाना सिखाया। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के निर्देशानुसार जैन कन्या इंटर कॉलेज, नई मंडी, मुजफ्फरनगर में समर कैंप के तीसरे  दिन  छात्राओं को पुराने न्यूजपेपर से बास्केट, फ्लावर पॉट, आम व मिर्ची का अचार बनाना सिखायाग्  इसके साथ ही बच्चों को गार्डनिंग ,स्वच्छता अभियान आदि गतिविधियों  के माध्यम से छात्राओं की रचनात्मकता ,व कौशल का विकास करने एवं पाक कलाओं का ज्ञान देने हेतु अनेक प्रकार की गतिविधियां कराई गई जिनमें सभी छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। प्रधानाचार्या डॉ कंचन प्रभा शुक्ला के निर्देशन में श्रीमती किरण, श्रीमती मीनू एवं श्रीमती आयुषी के द्वारा छात्राओं को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम  से प्रशिक्षण दिया गया।
जीवन के बीते हुए दिनों के 4 सूत्र लेकर आया हूं: गणाचार्य श्री पुष्पदंत सागर जी महाराजMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) जैन औषधालय में विराजमान गणाआचार्य श्री पुष्पदंत सागर जी महाराज ससंगघ के चरणों में सकल जैन समाज, वर्षायोग समिति एवं युवा शक्ति वह मात् शक्तियों ने गुरुदेव के चरणों में श्रीफल समर्पित किया ।
गुरुवर के चरणों में जैन समाज के अन्य नगरों से आए हुए गुरु भक्तों का माला पहना कर स्वागत सम्मान किया गया ।
मुख्य संयोजक श्री प्रवीण जैन जी ने बताया की ३ तारीख को गुरु पूर्णिमा ४ तारीख को महावीर शासन जयंती और ५ तारीख को चातुर्मास कलश स्थापना का कार्यक्रम जैन औष घालय के भव्य प्रांगण में रखा गया है एवं गुरुदेव का प्रवास जैन औषधालय प्रेमपुरी में ही रहेगा आप सभी गुरु भक्त अपना समय निकालकर गुरु चरणों में अवश्य आये । तत्पश्चात भगवान महावीर एवं आचार्य श्री विमल सागर जी महाराज के चित्र का अनावरण गुरु भक्त श्री सुनील जैन विपिन जैन नितिन जैन अनिल जैन प्रमोद जैन विभोर जैन अनुज जैन आदि गुरु भक्तों ने किया। दीप प्रज्वलन गोपाल जैन सचिन जैन वीरेंद्र जैन नरेंद्र जैन अरविंद जैन राजीव जैन वरुण जैन प्रवीण जैन एवं बाहर से आए हुए अतिथियों द्वारा किया गया। आचार्य श्री के चरणों का पाद प्रक्षालन श्री पुष्पदंत सागर युवा मंडल के समस्त कार्यकर्ताओं के द्वारा किया गया । गंगा तेरा पानी अमृत गुरु चरणों को पखारे । गुरु चरणों को छूकर के पानी गंदो तक बन जाए। 
गुरुदेव के चरणों में शास्त्र भेट जैन समाज की सभी मातृ शक्तियों द्वारा किया गया । आचार्य श्री ने अपनी वाणी से संबोधित करते हुए कहा कि मैं यहां आपका प्रेम,आपकी शद्वा , आप का समर्पण देखकर आया हूं २५ साल पहले  एक अंकुर बोया था वह पेड़ बन गया और फल भी आ गये उसका स्वाद लेने आया हूं । मुझे सम्मान की जरूरत नहीं है ज्ञान की ज्योति को प्रज्वलित करने आया हूं । इसी ख्वाहिश के साथ आया हूं कि मैं आप सभी को कुछ देकर जाऊं ।  आज पहला दिन है किसी के मन में कोई शंका हो तो दूर कर लेना मैं चाहता हूं जो युवक भौतिकता में डूब रहे हैं कुछ समय में उनके अंदर जो कचरा है वह निकाल दूं और अच्छाइयों से भर दूं । बस प्रतिदिन ३० मिनट उन्हें मेरे पास भेज दीजिए ।
मैं जितना दे सकूंगा उतना देकर जाऊंगा आपके बच्चों को दीक्षा देकर साथ नहीं ले जाऊंगा उन्हें हीरा बनाकर आपको ही दे जाऊंगा । जीवन के बीते हुए दिनों के चार सूत्र लाया हूं –
यह चार सूत्र पूरे वर्षायोग तक चलेंगे
१.चांस देने के लिए आया हूं  आपको जीने की कला सिखने का अवसर देने आया हूं
२.चॉइस क्या है पूरी करने आया हूं क्या पसंद है वह देने आया हूं
३.समय देने आया हूं समय का मूल्य क्या है यह बदलाने आया हूं
४.चेंज करने के लिए आया हूं आपके जीवन को बदलने के लिए आया हूं
आप अपना निर्णय खुद कर लेना माता-पिता अपने बच्चों को मेरे पास भेज देना मैं उन्हें बदलने आया हूं । मैं दिल से बदलने आया हूं ।एक चांस मुझे दे दो मैं तुम्हारे परिवार को बदल दूंगा । इन्हीं बातों के साथ कल फिर मिलेंगे । आज के भव्य मंगल प्रवेश में श्री राजन जैन प्रवीण जैन प्रदीप जैन अनुज जैन  अमित जैन रोहित जैन चीनू जैन सुनील जैन जुगनू जैन विक्की जैन एवं समस्त जैन समाज मुजफ्फरनगर श्री पुष्पदंत सागर युवा मंडल और वर्षायोग सेवा समिति सभी का पूर्ण रूप से सहयोग रहा है  आज के क्रार्यक्रम का मंच संचालन श्री पुनीत जैन (जिनेंद्र ऐजेंसी ) द्वारा किया गया। प्रोग्राम के बाद चतुर्मास कमेटी द्वारा सभी के लिए उत्तम जलपान की व्यवस्था की गई है ।
खेलों से किया मनोरंजन 
मोरना। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) इन्टर कॉलेज भोकरहेड़ी  में समर कैंप में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न क्रियाकलापों में प्रतिभाग किया छात्राओं ने परंपरागत खेलों को  को पुनः जीवित करते हुए प्रतिभाग किया। जैसे लंगड़ी टांग स्नेक चाल आदि तरह-तरह के जो बहुत पुराने खेल होते थे उनको खेलकर पुराने दिनों की याद ताजा की वही छात्रों ने क्रिकेट वॉलीबॉल और बैडमिंटन में अपने हाथ आजमाए विशेष रुप से छात्र छात्राओं ने कला के क्षेत्र में स्प्रे पेंटिंग के विषय में जानकारी हासिल की प्राध्यापक दिनेश शर्मा ने छात्र छात्राओं कोनस्प्रे पेंटिंग के विषय में तकनीकी जानकारी दी। समर कैम्प में जारी किर्या कलापों से  छात्र-छात्राओं में नई उर्जा का समावेश हुआ और और उन्होंने इस में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस अवसर पर प्रधानाचार्य कैप्टन डॉ प्रवीण चौधरी एनसीसी अधिकारी कपिल कुमार अमित कुमार सुनील कुमार गोविंद वर्मा उत्तम मलिक प्रदीप कुमार विकास कुमार अनुज राठी आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
परीक्षा के संबंध में ली बैठकMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News प्राविधिक शिक्षा परिषद्, उत्तर प्रदेश द्वारा आगामी इंजीनियरिंग, फार्मेसी एवं अन्य पाठ्यक्रमों हेतु आयोजित सम सेमेस्टर/वार्षिक परीक्षा, जून-२०२३ की परीक्षाएं दिनांक २८-०६-२०२३ से २०-०७-२०२३ तक दो पालियों में (पूर्वाहन ०९ः०० बजे से अधिकतम् १२ः०० बजे तक व अपराह्न ०२ः०० बजे से अधिकतम् ०५ः०० बजे तक) जनपद के तीन परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जाएगी। जनपद मुजफ्फरनगर में ०३ परीक्षा केन्द्रों पर नकल विहीन, निर्विघ्न एवं शुचितापूर्वक सकुशल सम्पन्न कराने हेतु आज परीक्षा पूर्व एक बैठक का आयोजन जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट स्थित लोकवाणी सभागार में सभी केन्द्राध्यक्ष, स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं सहायक केन्द्र अधीक्षकों, नोडलॅप्रधानाचार्य राजकीय पॉलीटेक्निक के साथ दिशा-निर्देश प्रदान करने हेतु किया गया। बैठक में उपरोक्त परीक्षा के जनपदीय नोडल अधिकारी एवं अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) नरेन्द्र बहादुर सिंह, नगर मजिस्ट्रेट विकास कश्यप, उप जिलाधिकारी जानसठ अभिषेक कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र कुमार, विद्युत विभाग के एसडीओ एवं अधि०अभियन्ता डी०सी०शर्मा, एसीएमओ डॉ० प्रशान्त कुमार, एआरएम रोडवेज भुवनेश्वर कुमार आदि उपस्थित थे। 
जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने दिनांक २८ जून २०२३ से दो पालियों में प्रारंभ होने वाली प्राविधिक शिक्षा परिषद्, उत्तर प्रदेश परीक्षा-२०२३ के बारे में सभी केन्द्र अधीक्षकों व स्टेटिक मजिस्ट्रेट्स को निर्देशित किया कि वे परीक्षा के दौरान विद्युत एवं इन्टरनेट की व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए बैक-अप भी रखें। परीक्षा केन्द्रों पर शासन के निर्देशानुसार पुलिस व्यवस्था, क्लॉक रूम, शौचालय, पेयजल आदि समस्त व्यवस्थाएं भी पहले से ही देख लें। कॉवड़ के दौरान परीक्षार्थियों को समस्या न रहे, इसके लिए भी केन्द्र अधीक्षक विशेष ध्यान दें।
 अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह ने कहा कि तीनों परीक्षा केन्द्रों के केन्द्र अधीक्षक अपने अनुभव का लाभ उठाते हुए नकल विहीन, निर्विघ्न एवं शुचितापूर्वक सकुशल परीक्षा सम्पन्न करायें। उन्होंने सभी केन्द्राध्यक्षों, स्टेटिक मजिस्ट्रेट्स व सहायक केन्द्र अधीक्षकों से परीक्षा की तैयारी, कक्ष निरीक्षक, सीसीटीवी कैमरा इत्यादि के सम्बंध में जानकारी भी प्राप्त की।
        बैठक का संचालन करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक गजेन्द्र कुमार ने २८ जून २०२३ से प्रारंभ होकर २० जुलाई २०२३ तक आयोजित होने वाली प्राविधिक शिक्षा परिषद्, उत्तर प्रदेश की इंजीनियरिंग, फार्मेसी एवं अन्य पाठ्यक्रमों हेतु आयोजित सम सेमेस्टरध्वार्षिक परीक्षा, जून-२०२३ के सफल एवं सकुशल संचालित करने के सम्बन्ध में बताया कि यह परीक्षा जनपद के  ०३ परीक्षा केन्द्रों राजकीय इण्टर कॉलेज, गाँधी पॉलीटेक्निक एवं राजकीय पॉलीटेक्निक जटवाड़ा-जानसठ में आयोजित की जाएगी। डीआईओएस गजेन्द्र कुमार ने प्राप्त शासनादेश में उल्लिखित निर्देशों के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की। 
        जनपद नोडल/प्रधानाचार्य-राजकीय पॉलीटेक्निक जानसठ आकाश बाजपेयी ने इंजीनियरिंग, फार्मेसी एवं अन्य पाठ्यक्रमों हेतु होने वाली परीक्षा से सम्बन्धित परीक्षा केन्द्रों पर की जाने वाली पैंकिग आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी उपलब्ध करायी।
इंटर कॉलेज भोकरहेड़ी में आयोजित समर कैंप
Muzaffarnagar Newsमुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) माध्यमिक शिक्षा क्षेत्र के इंटर कॉलेज भोकरहेड़ी में आयोजित समर कैंप में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां संपादित की गई।  जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के दिशा निर्देशानुसार  इंटर कॉलेज भोकरहेड़ी में आयोजित समर कैंप में विभिन्न प्रकार की गतिविधियां संपादित की गई समर कैंप में आज नगर पंचायत भोकरहेड़ी की चेयरमैन श्रीमती सरला देवी मुख्य अतिथि के रूप में रही उन्होंने कैंप का भ्रमण किया और कैंप में चल रही विभिन्न गतिविधियों को बारीकी से परखा उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कैंप बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को बाहर निकालने के लिए बहुत अच्छे होते हैं कोई बच्चा किसी कला में निपुण होता है तो कोई बच्चा किसी दूसरी कला में निपुण होता है इस प्रकार समर कैंप में प्रतिभा को निखारने का अवसर प्राप्त होता है प्रधानाचार्य कैप्टन डॉ प्रवीण चौधरी ने समर कैंप की गतिविधियों के विषय में सभी मेहमानों को विस्तार से समझाया और बताया की हमारे शैक्षिक पंचांग में समर कैंप जून में प्रस्तावित है और हमारे यहां प्रतिदिन भिन्न-भिन्न प्रकार की गतिविधियां होती हैं जैसे आज मेहंदी प्रतियोगिता वेस्ट मेटेरियल से बनाए गए फूलदान की प्रतियोगिता सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नृत्य प्रतियोगिता एवं क्रिकेट मैच की प्रतियोगिताएं संपन्न हुई इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन राजेश सहरावत जी प्रबंधक डॉ करणवीर सिंह सदस्य कमेटी मनोज कुमार सदस्य कमेटी जयवीर सिंह अनिमेष कुमार शिक्षिका श्रीमती नीरू श्रीमती आरती श्रीमती उत्तम मलिक सुनील कुमार गोविंद वर्मा दिनेश शर्मा प्रदीप कुमार विकास कुमार अनुज राठी आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे अंत में चेयरमैन साहिबा श्रीमती सरला देवी ने छात्रों को पुरस्कृत किया।  इसके अतिरिक्त श्री सुक्खन लाल आदर्श कन्या इंटर कॉलेज मीरापुर में समर कैंप का आयोजन किया गया जिसके अन्तर्गत बच्चों को निम्न गतिविधियाँ  करायी गयी -ड्रॉइंग एवं पेंटिंग – श्रीमती सीमा देवी द्वारा आर्ट एवं क्राफ्ट- कुमारी आलिया  अंजुम और श्रीमती गायत्री कंसल द्वारा, संगीत गायन- श्रीमती मंजू,श्रीमती पूजा गोस्वामी, श्रीमती मोनिका सिंह द्वारा। 
सेमिनार का हुआ आयोजन 
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) अनमोल फाउंडेशन एवं नशा मुक्ति केन्द्र जानसठ रोड पर नशा उन्मूलन के अवसर पर एक सेमीनार का आयोजन किया गया। जिसमें केन्द्र पर रहने वाले नशे से पीडित मरीजों को नशे से होने वाले नुकसान से अवगत कराया। तथा समाज मे फैल रही नशे की बीमारी से सभी को बचाने का आहवान किया गया। कार्यक्रम मे अनेक वक्ताओं ने अपने विचार रखे। इस दौरान पूर्व चेयरमैन श्यामपाल, परमेन्द्र सिंह लम्बरदार, डायरेक्टर संजय गुप्ता, सचिन, जय तोमर, विकास चौधरी, हरीश अरोरा, रिहान, शिवम, नौशाद, हेमन्द आदि मौजूद रहे। 
News

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15097 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × one =