Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

9 फरवरी को काले कानून के विरोध में जानसठ तहसील पर प्रदर्शन करेंगे किसान

बुढ़ाना। भारतीय किसान यूनियन (तोमर) कि सभा गांव टोड्डा में हुई जहां भाकियू के अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर सभी किसानों से आह्नन किया है कि ९ फरवरी को संगठन जानसठ तहसील में काले कानून के विरोध में किसान बचाओ और खेती बचाओ पंचायत करेगा

हम सब किसानो की खेती और किसान की पगड़ी का मान बचाए रखने के लिए हमेशा संघर्षरत रहना है भाकियू (तोमर ) किसानो के साथ मिलकर अराजनैतिक रहकर ही किसान हित में शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन करता आ रहा है

भाकियू (तोमर) से सभी जाति धर्म के किसान पूरे भारतवर्ष से जुड़े हुए हैं भारत गांवों का देश है और किसान भारत देश की ताकत है भाजपा सरकार ने तीन कृषि अध्यादेश पारित किए हैं

वो किसान हित के साथ साथ भारत की जनता के हित में भी नहीं है कृषि अध्यादेश से काला बजारी मंहगाई को बढ़ावा मिलेगा और किसानों के भूमिहीन होने का खतरा है

भाजपा सरकार अपनी तानाशाही का परिचय देते हुए पुलिस को आगे कर तीन कृषि अध्यादेश काले कानूनों के विरोध में धरना प्रदर्शन कर रहे  किसानों पर लाठीचार्ज करवा रही है

भाजपा सरकार तीन कृषि अध्यादेश काले कानूनो के विरोध में उठ रही किसानों की आवाज को दबाने में लगी हुई है किसान आंदोलन को और किसानों को बदनाम के लिए भाजपा सरकार के विधायक, पदाधिकारी और कार्यकर्ता अनाप-शनाप बयानबाजी करने में लगे हुए हैं इससे भाजपा सरकार कि ही छवि खराब हो रही है

हुड़दंगियों ने दिल्ली में तिरंगा झंडा यात्रा में शामिल होकर किसान आंदोलन को बदनाम करने का काम किया है जिस कारण तिरंगा यात्रा में शामिल बेकसूर किसानों को भी पुलिस कि लाठियों का शिकार बनना पड़ा और निर्दाष किसानों को भी पुलिस ने पकड़कर जेल भेज दिया है किसानों के टैक्टरो में पुलिस ने तोड़फोड़ कि है तिरंगे झंडे का अपमान किसी भी किमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा

लाल किले कि घटना के साथ साथ ही सभी घटनाओं की न्यायिक निष्पक्ष जांच हो और दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए जब तक काले कानून वापस नहीं हो जाते तब तक भाकियू (तोमर) देश प्रदेश स्तर पर धरना प्रदर्शन आंदोलन जारी रखेगा

खेती किसानी बचाए रखने के लिए और भाजपा सरकार कि तानाशाही के खिलाफ भाकियू (तोमर) के सभी सम्मानित पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को सूचित किया जाता है कि ९ फरवरी को काले कानून के विरोध में भाकियू (तोमर) मुजफ्फरनगर तहसील जानसठ में किसान पंचायत का आयोजन कर रहा है

अतः सभी सम्मानित किसान भाईयों से निवेदन है कि सभी किसान भाई जानसठ तहसील में ९ फरवरी को होने वाली पंचायत में बढ़ चढ कर हिस्सा ले और अधिक से अधिक संख्या में पंचायत में शामिल होकर भारत सरकार को अपनी एकता और ताकत का परिचय दे

सरकार किसी भी राजनीतिक दल की हो किसान दमनकारी नीतियों के सामने कभी भी झुकने वाला नही है ईस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रतिनिधि पवन त्यागी युवा ब्लाक अध्यक्ष बुढ़ाना पंकज गुर्जर सुमित पंचेडा अजय त्यागी धीर सिंह टीकम प्रधान खलील नूर मोहम्मद आशु इलयास हवलदार मंगत प्रधान रियासत आदि नूरा मौजूद रहै ।।

News Desk

निष्पक्ष NEWS,जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 5917 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 + 2 =