Muzaffarnagar माउंट लिटरा ज़ी स्कूल में एक दिवसीय सीबीएसई कार्यशाला का आयोजन
Muzaffarnagar लिंक रोड स्थित माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल में क्षमता संवर्धन कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसका विषय “आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का क्लासरूम में उपयोग” रहा.
इस कार्यशाला में रिसोर्स पर्सन के रूप में श्री अभिनव चौधरी ( उपप्रधानाचार्य दा हाज़ेल मून स्कूल चाँदपुर , बिजनौर ) उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक – शिक्षिकाओं ने उपस्थित रहकर USE OF ARTIFICIAL INTELLIGENCE IN CLASSROOM (आर्टिफिशल इंटेलिजेंस का क्लासरूम में उपयोग
) के विषय में विस्तृत जानकारी प्राप्त की ।
उन्होंने जाना कि किस प्रकार इसके प्रयोग से शिक्षण अधिगम को सरल और अधिक प्रभावी बनाया जा सकता है। अभिनव चौधरी ने बताया कि भविष्य में यह तकनीक विद्यार्थियों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी । उन्होंने उपस्थित शिक्षक – शिक्षिकाओं के प्रश्नों के उत्तर देकर उनकी समस्याओं का निवारण भी किया ।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय निर्देशिका श्रीमती चारू भारद्वाज एवम् प्रधानाचार्या श्रीमती अनुराधा गुप्ता जी ने रिसोर्स पर्सन का धन्यवाद किया
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि हमें वक्त के साथ स्वयं को बदलना चाहिए और नई तकनीक को समझकर उसे अपने शिक्षण में उतारना चाहिए ताकि छात्रों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान की जा सके । कार्यक्रम के सफल आयोजन में स्कूल एडमिनिस्ट्रेटर श्री वरुण भंडारी एवं रिलेशनशिप मैनेजर श्रीमती मीनाक्षी मान का भरपूर सहयोग रहा