ऑनलाइन पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन
मुजफ्फरनगर। भोपा रोड स्थित एस0 डी0 कॉलेज ऑफ फार्मेसी एण्ड वोकेशनल स्टडीज में महिलाओें तथा बच्चो के विरूद्व हिंसा से रोकथाम हेतु अभियान की कार्ययोजना के अर्न्तगत एवं मिशन शक्ति के तहत महिला सशक्तिकरण विषय पर ऑनलाइन पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता को आयोजित किया गया
जिसमे बी0 फार्मा के विद्यार्थियो ने पूर्ण उत्साह के साथ हिंस्सा लिया। प्रथम तीन स्थानां पर चयनित छात्र-छात्राओं को उनके पोस्टर मेकिंग के लिए प्रशस्ति पत्र व उपहार से सम्मानित किया जायेगा।
इस प्रतियोगिता के विजेताओ में प्रथम स्थान के लिए बी फार्मा प्रथम वर्ष के छात्र आयुष त्यागी ने बाजी मारी वही बी फार्मा द्वितीय वर्ष की प्रती़़़क्षा त्यागी व तृतीय वर्ष की अक्षिता ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बी0 फार्मा द्वितीय वर्ष की पूजा रानी तृतीय स्थान पर रही। निर्णायक मण्डल में कॉलेज की शिक्षिकाएं पल्लवी गौतम, चारू भारती, राबिया प्रवीन रहे।
इस अवसर पर कॉलेज निदेशक डा0 अरविन्द कुमार ने विजेताओ को बधाई देते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि हर महिला का सम्मान एवं प्रतिष्ठा बनाये रखना हम सभी का कर्तव्य है
आज की महिला हर क्षेत्र में पुरूषो के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है और बुलन्दियों के शिखर पर पहॅुंच कर अपनी पहचान स्थापित कर रही है। जिस समाज में महिला आगे है
उस समाज की प्रगति निरन्तर होती रहती है। इस प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियो ने अपनी उत्कृठ प्रतिभा का परिचय दिया है। इस अवसर पर डा0 क्षितिज अग्रवाल, विमल कुमार भारती, आसिफ खान, प्रवीन कुमार, ईशान अग्रवाल, रोहित, विनय, अतुल, सना जैदी, विकास, सोनू कुमार, राहुल कुमार, अमित, अंकित आदि उपस्थित रहे।
