2 करोड़ मास्क तस्करी के जरिए विदेश भेज चुका पाकिस्तानी जफर मिर्जा सार्क कॉन्फ्रेंस में
पाकिस्तान यंग फर्मासिस्ट एसोसिएशन के डॉ. फुरकान इब्राहिम ने मिर्जा पर इस तस्करी के आरोप लगाते हुए इसमें देश की ड्रग रेग्युलेट्री अथॉरिटी की भी मिलीभगत बताई थी।
पाकिस्तानी सरकार की अजीब हरकतें उसे विश्व के सामने शर्मिंदा करवाती रही हैं। ताजा मामला सार्क वीडियो कॉन्फ्रेंस का है, जहां पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने जफर मिर्जा को भेजा। मिर्जा पाकिस्तान से 2 करोड़ मास्क किल्लत के बावजूद तस्करी के जरिए विदेश भेज चुका है। यही नहीं, मिर्जा इस समय इमरान खान का स्वास्थ्य सलाहकार भी है।
रविवार को हुई इस कॉन्फ्रेंस में जफर मिर्जा ने भारत के प्रधानमंत्री मोदी सहित सार्क देशों के प्रतिनिधियों व राष्ट्राध्यक्षों से कोरोना के हालात पर पाक का पक्ष रखा था।
अंतरराष्ट्रीय मंच मिलने पर उसने बदनीयती दर्शाते हुए कश्मीर मामले को भी उठाने का प्रयास किया था। वहीं तस्करी में उसकी भूमिका की जांच खुद पाकिस्तान की फेडरल जांच एजेंसी (एफआईए) कर रही है।
(from AU website)
