वैश्विक

जम्मू-कश्मीर: गिरी चट्टान:सीआरपीएफ के डीआईजी ऑपरेशन समेत दो की मौत

जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर रामबन के पास रविवार की शाम चलती गाड़ी पर चट्टान गिर जाने से सीआरपीएफ के डीआईजी ऑपरेशन समेत दो की मौत हो गई। एक अन्य जवान गंभीर रूप से घायल है, जिसे अस्पताल पहुंचाया गया है। मौके पर बचाव कार्य चलाकर सभी को मलबे से निकाला गया। 

यह घटना तब हुई जब हाईवे पर फंसे वाहनों को निकालने की कोशिश हुई। कुछ गाड़ियों को निकाला गया तभी रामबन इलाके के डिगडोल के पास अचानक पहाड़ों से पत्थर गिरने लगे। इसी बीच सीआरपीएफ वाहन (स्कार्पियो) पूरी तरह मलबे में दब गया।

सूचना पाकर पहुंची सेना, सीआरपीएफ तथा पुलिस ने ऑपरेशन चलाकर मलबे में दबे लोगों को निकाला। इस बीच सीआरपीएफ के डीआईजी ऑपरेशन श्रीनगर (उत्तर) शैलेंद्र विक्रम सिंह व चालक विनय कुमार की मौत हो गई। वाहन में सवार पीएसओ घायल है। अचानक पत्थरों के गिरने का सिलसिला शुरू होते ही फिर से हाईवे पर वाहनों को रोक दिया गया। 

सूत्रों का कहना है कि डीआईजी किसी कोर्स की ट्रेनिंग में गए हुए थे। रविवार को उन्हें फ्लाइट से लौटना था। इसके लिए उन्होंने बोर्डिंग पास तक निकाल लिया था। अंतत: उन्होंने सड़क मार्ग से चलने का फैसला किया। 

आसमान साफ रहने और धूप निकलने के बाद रविवार को लगातार चौथे दिन भी जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर यातायात बहाल नहीं हो पाया है। इससे हजारों वाहन रास्ते में फंसे हैं। रामबन जिले के पंथयाल, रामसू, बैटरी चश्मा और मंकी मोड़ में भूस्खलन का मलबा हटाया जा रहा है। यातायात विभाग के अधिकारियों के अनुसार जम्मू-श्रीनगर हाईवे से बर्फ तो हटा ली गई है लेकिन मलबा हटाया जा रहा है। इससे यातायात बहाली में देरी हो रही है।

जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15097 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk