दिल से

Mosquito के काटने से 4 हफ्ते तक कोमा में रहा शख्स,किडनी, हार्ट और फेफड़े ने काम करना बंद कर दिया

जर्मनी:  एक Mosquito शख्स को अस्पताल पहुंचा दिया और जिंदगी और मौत के बीच लटका दिया. हालांकि, काफी मुश्किल के बाद उसकी जान बचा ली गयी है. मिली जानकारी के अनुसार व्यक्ति का नाम सेबेस्टियन रॉट्सचक है जिसे एशियन टाइगर प्रजाति के मच्छर ने ऐसा काटा कि वह 4 हफ्ते तक कोमा में रहा और उसे एक-दो नहीं बल्कि 30 ऑपरेशन कराने पड़े.

विदेशी मीडिया डेली स्टार की रिपोर्ट की मानें तो 27 वर्षीय सेबेस्टियन को एशियन टाइगर प्रजाति के मच्छर ने जब काटा तो उसके में जहर फैल गया. संक्रमण इतना ज्यादा फैल गया कि जहर की वजह से उसके लिवर के साथ-साथ किडनी, हार्ट और फेफड़े ने भी काम करना बंद कर दिया.

बताया जा रहा है कि पहले शख्स के शरीर में फ्लू जैसे लक्षण दिखाई दिए, लेकिन उसके बाद वे लगातार बीमार रहने लगे. यहां तक कि खाना-पीना और बिस्तर से उठ पाना भी मुश्किल हो गया.

बताया यह भी जा रहा है कि सेबेस्टियन की बाईं जांघ पर सेराटिया नाम के बैक्टीरिया का अटैक हो गया. जानकारी के अनुसार यह इतना ज्यादा खतरनाक बैक्टीरिया था कि उनकी आधी जांघ को ही खा गया. किसी तरह डॉक्टरों ने उनकी बाईं जांघ पर त्वचा का प्रत्यारोपण किया, लेकिन इस दौरान उनके पैर की दो उंगलियों को काटना पड़ गया.

बताया जा रहा है कि इस दौरान सेबेस्टियन करीब चार हफ्ते तक कोमा में भी रहे. डॉक्टरों ने आईसीयू में रखकर उनका इलाज किया. इस दौरान उन्हें कुल 30 ऑपरेशन करने पड़े.

(from Social Media)

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 14898 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four + 10 =