Pilibhit News: आभूषण खरीदने के बहाने एक सुनार ने दूसरे सुनार के साथ लूट को अंजाम दिया
Pilibhit News पूरनपुर कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे के अंदर एक ऐसी लूट का खुलासा कर दिया, जिसमें एक सुनार ने दूसरे सुनार के साथ लूट को अंजाम दिया था. इस लूटकांड में 3 मुलजिम पकड़े गए हैं, जिनकी पहचान आशीष रस्तोगी, राजाराम रस्तोगी और लिस ने एक सुनार को गिरफ्तार किया है जिसने दूसरे सुनार से तकरीबन 11 किलो चांदी की लूट को अंजाम दिया था. फिलहाल ड्राइवर विपिन त्रिवेदी के रूप में हुई है.
मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि आशीष रस्तोगी और राजाराम रस्तोगी ने आगरा की एक दुकान राधिका ट्रेडर्स से 60 जोड़ी पायल खरीदने के लिए पीलीभीत के पूरनपुर बुलाया. इतने पायल का वजन तकरीबन 11 किलो के आसपास था.
जब माल लेकर पीड़ित पीलीभीत के पूरनपुर पहुंचा तो सुनार बंधुओं की नीयत खराब हो गई और उन्होंने अपने ड्राइवर विपिन त्रिवेदी के साथ मिलकर लूट की वारदात को अंजाम दे दिया. वारदात के बाद पीड़ित थाने पर पहुंचा और पूरी बात बताई.
आनन-फानन में पुलिस ने दोनों सुनार और उसके ड्राइवर को पकड़ते हुए इस लूट का खुलासा कर दिया. फिलहाल पुलिस इन आरोपियों के खिलाफ 379/ 420 का मुकदमा दर्ज किया है और अब इन तीनों को जेल भेजने की तैयारी कर रही है.

