पुलिस का प्रयास अनलाक-1 में न बढ़ें अपराध : एडीजी राजीव सब्बरवाल
बागपत। अपर पुलिस महानिदेशक राजीव सब्बरवाल शनिवार को बागपत पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कोविड-19 और अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की।
एडीजी ने बताया कि कोविड-19 से पुलिस को बचाने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा नए बंदियों को अब जिला कारागार के बजाए अस्थाई जेल में भेजा जाएगा और कोविड-19 की जांच कराई जाएगी।
बागपत पहुंचे एडीजी राजीव सब्बरवाल, पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक
इसके अलावा पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह किसी दूसरे व्यक्ति का मोबाइल न छुए और न ही प्रयोग करें। इससे भी कोविड-19 से बचाव होगा। उन्होंने कहा आर्थिक गतिविधियां शुरू हो जाने के बाद अपराध बढ़ने की संभावना है, इसके लिए पुलिस को दिशा निर्देश दिए गए हैं कि वह गश्त बढ़ाए और आसपास नजर रखें।
सोशल मीडिया की एक्टिविटी पर खास नजर रहे। रंजिश को लेकर होने वाले अपराध को रोकने के लिए अलग – अलग गांव जाकर पुरानी रंजिश का रिकॉर्ड जुटाएं। लगातार इस तरह के मामलों पर नजर रखें।
कम उम्र के युवा कर रहे अपराध
एडीजी ने कहा कि अपराधिक घटनाओं को ज्यादातर कम उम्र के युवा अंजाम दे रहे हैं। इन्हें पकड़ना पुलिस के लिए थोड़ा मुश्किल होता है।
अनुशासनहीनता नहीं की जाएगी बर्दाश्त
एडीजी ने कहा कि प्रत्येक पुलिसकर्मी अनुशासित रहे। अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
