अवैध व गलत तरीके से खड़े वाहनों का पुलिस ने किया चालान
मुज़फ्फरनगर। प्रायः देखने में आया है कि जनपदवासियो द्वारा सड़कों/मार्किट ऐरियों में अपने वाहनों को अवैध व गलत रूप से खड़ा किया जाता है
जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न होती है, जिसके चलते यातायात व्यवस्था में बाधा आती है और लोगो को जाम की परेशानी का सामना करना पड़ता है, जिसके चलते जनपदीय पुलिस द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्रों में सड़कों/मार्किट में अवैध व गलत रूप से खड़े वाहनों को पुलिस की क्रेन द्वारा (टो) किया जा रहा है
वाहनों का चालान भी किया जा रहा है
मुज़फ्फरनगर पुलिस सभी जनपदवासियों से निवेदन करती है कि आप सभी सड़कों/मार्किट में ऐसे स्थान पर अपने वाहन न खड़े करे
जिससे पुलिस द्वारा आपके वाहन को क्रेन द्वारा (टो) करना पड़े या आपका चालान करना पड़े और आपको परेशानी का सामना करना पड़े
आप सभी जनपद वासी अपने वाहन को ऐसे स्थान पर खड़ा करे, जिससे यातायात व्यवस्था में बाधा न हो और किसी भी व्यक्ति को कोई परेशानी न हो।
