थाना कोतवाली नगर पुलिस ने टॉपटेन शातिर गिरफ्तार किया
मुजफ्फरनगर। थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा ०१ शातिर अभियुक्त को लद्दावाला से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त जनपद का टॉप-१० व थाना जानसठ का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। अभियुक्त थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत अभियोग (पुलिस मुठभेड) में वांछित अपराधी था।
थाना कोतवाली @muzafarnagarpol द्वारा शादाब बेग को लद्दावाला से गिरफ्तार किया गया।अभियुक्त पंजीकृत अभियोग CN-117/21 US-307 IPC (पुलिस मुठभेड) में वांछित अपराधी था। 95 ग्राम स्मैक (कीमत लगभग 1.5 लाख),छोटा कम्प्यूटर कांटा, 50 छोटी पैकिंग की पिन्नी,48 हजार रुपये नकद बरामद pic.twitter.com/XlLHOG9l9M
— News & Features Network (@mzn_news) March 7, 2021
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम– शादाब बेग उर्फ भीम पुत्र अखलाख निवासी हडिया मौहल्ला थाना सिविल लाइन मुजफ्फरनगर। जिसके कब्जे से ९५ ग्राम स्मैक (कीमत लगभग १.५ लाख), ०१ छोटा कम्प्यूटर कांटा, ५० छोटी पैकिंग की पिन्नी (पाऊच), ४८ हजार रुपये नकद गिरफ्तार अभियुक्त शादाब उपरोक्त पर हत्या, हत्या के प्रयास, गुण्डा, छक्च्ै् अधि० जैसी संगीन धाराओं में लगभग डेढ दर्जन अभियोग पंजीकृत है।