CM Yogi को इशारों-इशारो में दोस्ती का प्रस्ताव, शेरों से दोस्ती करें- इन गादडों को क्यों खींचे फिरते हैं- Naresh Tikait
मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar)। गांव काकड़ा में बालियान खाप के चौधरी नरेश टिकैत (Naresh Tikait) के आह्वान पर बुलाई गई बालियान खाप की किसान मजदूर महापंचायत में देश खाप (तोमर), गठवाला खाप (मलिक), अहलावत खाप, लाटियान खाप, बुडियान खाप, समेत लगभग 15 खापों के थाम्बेदार या प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
इस दौरान सभी खाप चौधरी प्रतिनिधियों ने एकमत से किसानों और मजदूरों के उत्पीड़न को लेकर सरकार के खिलाफ आवाज उठाने का आह्वान किया। महापंचायत में हजारों की संख्या में किसानों ने हिस्सा लिया। इस कारण मुजफ्फरनगर से बुढ़ाना-बड़ौत मार्ग पूरी तरह से किसानों की भीड़ के कारण बंद रहा।
#मुजफ्फरनगर स्वामी कल्याण देव कन्या इंटर कॉलेज काकडा में आज खाप पंचायत में खाप चौधरियों को सुनने के लिए काफी तादाद में किसान व किसान यूनियन के नेता, कार्यकर्ता पहुंचे हैं जिससे रोड पर भी काफी ट्रैफिक नजर आ रहा है। pic.twitter.com/18g1NcViFp
— News & Features Network (@mzn_news) May 29, 2022
मंच से बोलते हुए चौधरी राकेश टिकैत ने उत्तर प्रदेश सरकार पर जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि BJP सरकार जब तक अपनी पॉलिसी नहीं बताती, तब तक ट्यूबवेल पर बिजली के मीटर नहीं लगने दिए जाएंगे। पहले सरकार को मीटर के बारे में अपनी पॉलिसी बतानी होगी। सरकार को हरियाणा या उत्तराखंड की तर्ज पर बिजली के बिल देने होंगे। अगर जबरदस्ती मीटर लगाने का प्रयास किया गया तो भाकियू घरों के मीटर भी उखाड़ कर थानों में जमा कर देगी।
भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बालियान खाप के चौधरी नरेश टिकैत (Naresh Tikait) ने भी सरकार पर जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि Yogi सरकार अगर किसानों के खिलाफ कोई भी गलत कदम उठाएगी तो उसका डटकर विरोध किया जाएगा। चाहे उन्हें गोली ही क्यों ना खानी पड़े। उन्होंने (Naresh Tikait) भावुक होकर कहा कि आरोप-प्रत्यारोप हम पर भी लगते हुए आए हैं। कई बार हमने सोचा कि इन सब बातों को छोड़कर अपना काम करने में ही फायदा है, मगर किसानों को किसके सहारे छोड़ कर जाएं।
हाल ही में बनें नए किसान संगठन को लेकर तो टिकैत ने कुछ नहीं कहा, लेकिन उन्होने सीएम योगी (CM Yogi) को इशारों-इशारो में दोस्ती का प्रस्ताव जरूर दे डाला। नरेश टिकैत ने सीएम योगी से कहा कि वह शेरों से दोस्ती करें, इन गादडों को क्यों खींचे फिरते हैं।
महापंचायत में पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक ने भी भाकियू के किसानों के हितों में किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला। दिल्ली से आए किसान नेता चौधरी युद्धवीर सिंह ने खाप इतिहास और भाकियू के इतिहास को लोगों को याद दिलाया। पोरिया खाप के डॉ. उदयवीर सिंह ने चौधरी टिकैत को गदा भेंट की।

