राजद नेता के बेटे की हत्या, सिर में गोली मार सड़क पर फेंका शव
बिहार के बक्सर में दिल दहलाने वाली एक घटना सामने आई है। यहां राजद नेता के लापता बेटे के सिर पर गोली मार कर हत्या कर दी गई। उसका शव औद्योगिक थानाक्षेत्र में आने वाले सरिमपुर अहिरौली सड़क के किनारे फेंक दिया।
गांव के लोगों को जब युवक की लाश मिली तो पुलिस को इस घटना के बारे में सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी। शिनाख्त में पता चला कि मृतक राजद के पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संतोष भारती का बेटा चंदन भारती है।
साथ ही, पुलिस को घटनास्थल पर 9 एमएम का एक खोखा भी मिला। इस घटना के बाद पूरे गांव दहशत फैल गई।
जानकारी के मुताबिक, गुरुवार सुबह गांव के लोगों को चंदन का शव सोनार के बगीचे में मिला। युवक का शव देखकर गांव के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। युवक के सिर में करीब से गोली मारी गई थी, जिसकी वजह से उसका चेहरा पहचान में नहीं आ रहा था।
मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरजेडी के जिलाध्यक्ष संतोष भारती ने पहले से ही बेटे की लापता होने की रिपोर्ट लिखवा चुके थे। लिहाजा, पुलिस ने उन्हें शव की पहचान करने के लिए पोस्टमार्टम हाउस बुलाया।
जहां पर युवक की पहचान करते ही संतोष भारती खुद पर काबू नहीं रख पाए और बेहोश हो गए।
बता दें कि चंदन कई दिन पहले अपनी मां से किसी काम के लिए सौ रुपए मांगकर घर से बाहर निकला था। उसके बाद वह घर नहीं आया। चंदन के घर नहीं आने पर परिजनों ने उसकी खोज शुरू कर दी। जब वह नहीं मिला तो पिता संतोष भारती ने औद्योगिक पुलिस को इसके बारे में जानकारी दी थी। इसके बाद पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।

