शाहजहांपुर: आत्महत्या करने से पहले का वीडियो वायरल
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक युवक का आत्महत्या के बाद उसका जहर खाकर जान देने से पहले का वीडियो वायरल हो गया। युवक ने एक दिन पहले जहर खार आत्महत्या कर ली। इस वीडियो में युवक अपनी पत्नी और ससुराल वालों की प्रताड़ना से जहर खाने की बात कर रहा है। फिलहाल पुलिस ने युवक पत्नी और ससुर के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
दरअसल कोतवाली चौक के मोहल्ला हुसैनपुरा निवासी अमित सक्सेना उर्फ बंटी की शादी 1 साल पहले पीलीभीत की रजनी से हुई थी। अमित के परिजनों की माने तो रजनी रोज झगड़ा करती थी जिसकी वजह से 14 जुलाई को उसने जहर खाकर आत्महत्या कर ली।
मृतक अमित ने एक वीडियो बनाया था जिसमें उसने अपनी पत्नी और ससुराल वालों के प्रताड़ना से आजीज होकर आत्महत्या करने की बात कही थी। बुधवार को आत्महत्या के बाद बृहस्पतिवार को यह वीडियो वायरल हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एसपी सिटी संजय कुमार ने बताया कि पिता की तहरीर पर पुलिस ने पत्नी और ससुर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

