Shahpur: शाहपुर कन्या इंटर कॉलेज हैप्पी स्कूल घोषित
Shahpur: रोटरी इंडिया लिटरेसी मिशन द्वारा शाहपुर कन्या इंटर कॉलेज शाहपुर को हैप्पी स्कूल घोषित किया गया। रो०डा०सौरभ वार्ष्णेय (डी.एल.सी.सी.)ने बताया कि रोटरी क्लब मिड टाउन द्वारा मंडलाध्यक्ष रो०राजीव सिंघल एवम् चीफ असिस्टेंट गवर्नर रो०सुनील अग्रवाल के अथक प्रयासों से यह अवार्ड विद्यालय को मिला है यह अवार्ड डिस्ट्रिक्ट 3100,के इतिहास पहली बार किसी विद्यालय को मिला है।
रोटरी इंटरनेशनल के इतिहास में डिस्ट्रिक्ट3100 का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखा जायेगा। आज यह अवार्ड रीजनल असिस्टेंट गवर्नर रो०अनिल बंसल ने विद्यालय प्रबंधक अरविन्द कुमार गुप्ता एवम् प्रधानाचार्या उषा अस्थाना को प्रदान किया। इस अवसर पर विद्यालय की समस्त अध्यापिकाएं एवम् गण मान्य उपस्थित रहे।
रोटरी इंटरनेशनल द्वारा इस विद्यालय को अच्छी शिक्षा प्रदान करने के लिए टॉयलेट ब्लाक, कम्प्यूटर लैब,तथा ई लार्निग सेंटर की सुविधा भी प्रदान की गई है संस्थाध्यक्ष अजय भार्गव ने रोटरी क्लब मिड टाउन का आभार व्यक्त किया।

