Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

शराब तैयार कर रहे चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया

शाहपुर। पुलिस ने टयूबवैल के पास अवैध रूप से शराब तैयार कर रहे चार अभियुक्तों को भारी मात्रा मे शराब व तमंचे,कारतूस, चाकू व बुलेरो कार, प्लास्टिक की बाल्टी आदि के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुुलिस ने पकडे गए अभियुक्तों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही सुनिश्चित की है।

थाना प्रंागण मे आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान एसपी देहात नेपाल सिह ने पत्रकारो को जानकारी देते हुए बताया कि एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशो के चलते जनपद मे अपराधो पर रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चल रहे अभियान विशेष के तहत क्षेत्र मे शान्ति व्यवस्था के मददेनजर की जा रही गश्त तथा चैकिंग के दौरान थाना प्रभारी धर्मेन्द्र सिह, सब इंस्पैक्टर विजयपाल सिह ने गश्त करते हुए जब ग्राम काकडा पहंुचे तो इसी बीच पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि गंाव काकडा निवासी धर्मेन्द्र की टयूबवैल जो निरमानी जाने वाले रोड के पास है। उक्त स्थान पर कुछ लोग अवैध शराब बना रहे हैं।

गश्त के दौरान मुखबीर से मिली सूचना पर सब इंस्पैक्टर विजयपाल सिंह मय हमराज फोर्स के ग्राम काकडा के धर्मेन्द्र की टयूबवैल पर पहंुचे। जहंा पहंुची पुलिस पार्टी ने देखा कि कुछ लोग अवैध रूप से शराब तैयार कर रहे थे। पुलिस टीम ने मुठभेड के बाद अभियुक्त रविन्द्र उर्फ रवि जाट पुत्र जयप्रकाश निवासी ग्राम तमेलागढी थाना दोघट,जनपद बागपत, देवराज पुत्र त्रिपाल निवासी गंाव तमेलागढी,दोघट तथा धर्मेन्द्र सिह पुत्र जगवीर सिह निवासी ग्राम काकडा,शाहपुर को गिरफ्तार कर लिया व मौके से अभियुक्त सोहनवी उर्फ टंडर पुत्र दरियाव सिह निवासी काकडा फरार हो गया।

एसपी देहात नेपाल सिह ने बताया कि पुलिस ने पकडे गए अभियुक्तांे के कब्जे से कुल 25 पेटी शराब व 20 पेटी शराब अलग-अगग मार्का बरामद की तथा दो कनस्तरी प्लास्टिक 5-5 लीटर अपमिश्रित शराब, 315 बोर के दो तमंचे, 4 जिन्दा कारतूस 315 बोर,2 खोखा कारतूस 315 बोर, एक अदद चाकू, एक बुलेरो कार न.यूके-08एम-4035 बरामद की है।

एसपी देहात नेपाल सिह ने आगेे बताया कि पकडे गए अभियुक्त रविन्द्र उर्फ रवि जाट के खिलाफ धारा 307,3/25,धारा 60/63/72 आबकारी अधिनियम के अन्र्तगत मामला दर्ज है। अभियुक्त देवराज पुत्र त्रिपाल निवासी ग्राम तमेलागढी थाना दोघट के खिलाफ भी उपरोक्त धाराओं मे मुकदमा दर्ज है। अवैध रूप से शराब तैयार कर रहे अभियुक्तांे को गिरफ्तार करने वाली टीम मे शाहपुर एसओ धर्मेन्द्र सिह, सब इंस्पैक्टर विजयपाल सिह, सब इंस्पैक्टर निर्दोष त्यागी,का.विनीत कुमार, का.संदीप कुमार, का.विनीत कुमार, का.जितेन्द्र कुमार,का.पुष्पेन्द्र शर्मा आदि मौजूद रहे। एसएसपी अभिषेक यादव ने पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15080 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 − four =