Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

शिवसेना की बैठक: समस्याओं के निराकरण पर की चर्चा

मुजफ्फरनगर। शिवसेना की बैठक में संगठन की मजबूती व कार्यकर्ताओं की समस्याओं के निराकरण पर चर्चा की गयी। शिवसेना जिलाध्यक्ष नरेंद्र पंवार ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि वरिष्ठ नेता ललित मोहन शर्मा के निर्देश पर संगठन की एक बैठक प्रकाश चौक स्थित जिला कार्यालय पर हुई।

बैठक के दौरान सर्वसम्मति से शिवसेना की जिला व नगर इकाई के पूर्ण गठन का निर्णय लिया गया। जिसकी घोषणा करते हुए शरद कपूर, देवेंद्र चौहान के जिला महासचिव, अनुज चौधरी, आलोक अग्रवाल, चमन लाल कुक्की को जिला उपप्रमुख, राजेश कश्यप को जिला संगठन सचिव, रविंद्र कलसानिया एडवोकेट, गौरव गर्ग, सचिन प्रजापति, संजय चौधरी के जिला सचिव व वैभव कुमार एडवोकेट ाके मीडिया प्रभारी बनाया गया है।

इसके अलावा नगर प्रमुख पद पर फेरबदल करते हुए लोकेश सैनी को नगर प्रमुख पद की जिम्मेदारी सांंपी गयी और उन्हे पन्द्रह दिन के अंदर अपनी नगर कार्यकारिणी घोषित करने का निर्देश दिया गया। जिला प्रमुख नरेंद्र पंवार ने युवा सेना जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी राजेश शर्मा को दी। बैठक में मुकेश त्यागी, डा. योगेंद्र शर्मा, सचिन वर्मा, जितेंद्र गोस्वामी, शलभ गर्ग, धनीराम प्रधान, अखिलेशपुरी, हिमांशु चौधरी, प्रदीप जैन, बाबूराम, ओमकार पंडित, अंकित आदि मौजूद रहे।

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 20213 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk