Muzaffarnagar और आसपास से प्रमुख खबरें

नोडल अधिकारी डीआईजी उपेन्द्र अग्रवाल ने किया औचक निरीक्षण

2 14 |मुजफ्फरनगर। जनपद के नोडल अधिकारी डीआईजी उपेन्द्र अग्रवाल ने जनपद के दो दिवसीय दौरे के तहत आज सुबह एसएसपी कार्यालय का निरीक्षण किया। इसके पश्चात डीआईजी ने जेल के निरीक्षण के बाद व्यापारियो के साथ आहूत बैठक गोष्ठी मे हिस्सा लिया।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न जनपदों की कानून व्यवस्था की स्थिती की समीक्षा करने के उददेश्य से तैनात किए गए नोडल अधिकारी डीआईजी सहारनपुर रेंज उपेन्द्र अग्रवाल ने अपने दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत आज सुबह एसएसपी कार्यालय का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होने एसएसपी कार्यालय, डीसीआरबी, शिकायत प्रकोष्ठ तथा कैश विभाग आदि एसएसपी कार्यालय से जुडे विभिन्न विभागो व एसएसपी कार्यालय परिसर का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पुलिस कार्यालय के निरीक्षण के पश्चात नोडल अधिकारी उपेन्द्र अग्रवाल ने जिला कारागार पहुंच कर जिला जेल का निरीक्षण किया। इस दौरान एसएसपी अभिषेक यादव, एसपी सिटी सतपाल अंतिल,एसपी देहात नेपाल सिह व सीओ सदर कुलदीप सिह आदि मौजूद रहे। पुलिस ऑफिस की समीक्षा के पश्चात डीआईजी जिला कारागार का निरीक्षण करने के लिए पहुंचे।

जहां उन्होने जिला कारागार परिसर, मैस, बैरकों व जेल प्रशासन से जुडी अन्य व्यवस्थाओ के सम्बन्ध मे गहनता से जानकारी ली तथा जेलर व जेल अधिक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान नोडल अधिकारी श्री अग्रवाल के साथ डीएम सेल्वा कुमारी जे. व एसएसपी अभिषेक यादव, एसपी सिटी सतपाल अंतिल आदि मौजूद रहे। जिला कारागार के निरीक्षण के पश्चात नोडल अधिकारी उपेन्द्र अग्रवाल ने व्यापारियो के साथ पुलिस लाईन सभागार मे आहूत गोष्ठी मे हिस्सा लिया।बैठक मे विभिन्न व्यापार मण्डलो से जुडे पदाधिकारी शामिल रहे। डीआईजी ने व्यापारियों से बातचीत के दौरान सुरक्षा व्यवस्था जैसे रात्रि गश्त बढाना, नगर के विभिन्न बाजारो व चौराहो पर पुलिस की तैनाती, गश्त चैकिंग को और अधिक सुदृढ कराने की बात कही।

इस दौरान डीआईजी ने कहा कि आपको कोई भी समस्या हो, तो पर्सनल फोन करके उन्हे अवगत करा सकते हैं। शासन स्तर पर मामला होने पर भी पूरी मदद की जायेगी। उन्होने सभी की समस्याएं सुनकर उनका निवारण कराने का आश्वासन दिया। डीआईजी ने कहा कि जनता की समस्याओ का निराकरण करना उनकी पहली प्राथमिकता हे। इस दौरान एसएसपी अभिषेक यादव ने आश्वस्त किया कि जिले की कानून व्यवस्था की स्थिती को और अधिक मजबूत किया जाएगा। इस मौके पर व्यापारी नेता संजय मित्तल, रेवती नन्दन सिंघल, उद्यमी भीमसैन कंसल, महेश चौहान, राजेन्द्र काटी, सन्नी कपूर, देवराज अरोरा, राजकुमार संगम आदि मौजूद रहे।

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15080 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk