Sonbhadra News: कनपटी पर तमंचा सटाकर बड़ी लूट, मौका-ए-वारदात से कारतूस का एक खोखा बरामद
Sonbhadra News: चुर्क पुलिस चौकी क्षेत्र में शनिवार की रात नकाबपोशों ने बिल्डिंग मैटेरियल व्यवसायी से तमंचा दिखाकर हजारों की नकदी और जेवरात लूट लिए। बाइक सवार बदमाशों ने दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की। रेलवे स्टेशन रोड पर कोई लूट की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली हड़कंप मच गया। मौका मुआयना करने के साथ ही जगह-जगह नाकेबंदी कर लुटेरों की तलाश शुरू कर दी गई। आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगालने का क्रम बना रहा।
बताते हैं कि रेलवे स्टेशन रोड निवासी शोभनाथ चुर्क की नगरपंचायत के वार्ड नंबर एक में बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान है। बताते हैं कि रोजाना की भांति उन्होंने शनिवार की रात दुकान बंद की। वहां से वह सब्जी मार्केट गए। सब्जी लेने के बाद घर जाने के लिए जैसे ही रेलवे स्टेशन रोड पहुंचे, वैसे ही पीछे से तेजी से आए बाइक सवार तीन नकाबपोशों ने उनका रास्ता रोक लिया।
वह कुछ बोल पाते इतने में एक ने उतर कर उन्हें तमंचा सटा दिया और दूसरे ने उनके पास मौजूद ₹60000, सोने की सिकड़ी, अंगूठी और मोबाइल लूटकर फरार हो गए। आसपास के लोग भी अचानक हुई इस वारदात से दंग रह गए। वहां मौजूद लोग हस्तक्षेप न करने पाए इसके लिए फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश की गई।
पीड़ित शोभनाथ का कहना था कि रोजाना की भांति वह घर जा रहे थे तभी रास्ते में तीन बाइक सवार, जिन्होंने अपना चेहरा कपड़े से ढंक रखा था, ने रोक लिया। एक ने तमंचा दिखाकर पैसा और पहने हुए जेवरात लूटे। फायरिंग की औऱ भाग गए। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी राहुल पांडेय, प्रभारी निरीक्षक राबर्ट्सगंज बालमुकुंद मिश्रा, चुर्क चौकी इंचार्ज आशीष कुमार मौके पर पहुंचे।

