संपादकीय विशेष

Muzaffarnagar: सर्दी व कोहरे से जनजीवन हुआ अस्त व्यस्त

मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) घने कोहरे तथा सर्दी का असर आज दिनभर देखने को मिला। रविवार सुबह घना घना कोहरा छाया रहा। न्यूनतम तापमान ६.२ डिग्री दर्ज किया गया। शीतलहर बढ़ने से जन-जीवन थम सा गया। सड़कों पर वाहन रेंगते नजर आए।

रविवार को नए साल की पहली सुबह में लोगों को सूरज के दर्शन नहीं हुए। धूप न निकलने से ठंड का प्रकोप बढ़ गया। आसमान में छाए कोहरे के कारण लोगों की परेशानियों का सामना करना पड़ा।

अलाव पर हाथ सेंक ठंड से पाई निजात

तापमान के काफी नीचे जाने से जन-जीवन अस्त व्यस्त हो रहा है। रविवार को भी मौसम काफी ठंडा रहा। सुबह का तापमान ६.२ डिग्री सेल्सियस रहने के कारण ठंड का एहसास बरकरार रहा। ऐसे में लोगों ने अलाव पर हाथ सेंक कर ठंड से निजात पाई। बता दें कि शनिवार को अधिकतम तापमान १७ डिग्री रहा था।नए साल पर भी सर्दी के असर के चलते लोग अपने घरो मे दुबके रहे।

घने कोहरे के कारण वाहन धीरे-धीरे चलते नजर आए। सर्दी के कारण पशु-पक्षी भी ठण्ड से बचने के लिए इधर-उधर दुबकते रहे। नूतन वर्ष पर विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओ तथा स्वयंसेवीसंस्थाओ द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।

नए साल की पहली किरण के साथ लोगों ने अपने दिन की शुरूआत की। किसी ने अपने परिवार सहित मंदिर में पूजा अर्चना कर प्रसाद चढाया तो किसी ने निराश्रितो को कम्बल व गर्म कपडे वितरित किए। नन्हे मुन्ने बच्चों ने नए साल को लेकर एक नई उमंग रही। नए वर्ष पर होने वाले कार्यक्रमांे के मददेनजर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा।

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15080 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − 5 =