ग्रामीणों को श्रमदान कर स्वच्छता रखने की शपथ दिलाई
मुजफ्फरनगर। नेहरू युवा केंद्र ने स्वच्छता पखवाड़ा के तहत मोरना के गंगा पब्लिक जूनियर हाई स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें बापू का एक ही सपना, स्वच्छ और सुंदर हो भारत अपना आदि नारों के बीच ग्रामीणों को श्रमदान कर स्वच्छता रखने की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि ग्राम सुधार सेवा समिति के अध्यक्ष मा. ऋषिपाल सिंह ने कहा कि दुनिया के जो भी देश स्वच्छ दिखते हैं, उसका कारण यह हैं कि वहां के नागरिक न गन्दगी करते हैं और न ही होने देते हैं।
बापू का एक ही सपना, स्वच्छ और सुंदर हो भारत अपना, श्गांधीजी ने दिया संदेश स्वच्छ रखो भारत देश, आओ फिर बदलाव करें देश का कोना कोना साफ करें जैसे नारों के बीच उन्होंने ग्रामीणों को साल भर में १०० घंटे श्रमदान कर स्वच्छता कार्य करने की शपथ दिलाई।

