News
खबरें अब तक...

समाचार

नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों का स्वागत समारोह का आयोजन
मुज़फ्फरनगर। चरथावल थानाक्षेत्र के गांव छोटी बधाई खुर्द में पंडित बृज मोहन शर्मा के आवास पर समस्त ग्राम वासियों ने ब्राह्मण समाज के नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों का स्वागत समारोह का आयोजन किया। जिसकी अध्यक्षता विष्णु दत्त शर्मा और संचालन रामपाल शुक्ला ने किया। जिसमें वार्ड १४ से जिला पंचायत सदस्य विकास शर्मा, वार्ड ११ से जिला पंचायत सदस्य प्रवीण कुमार, वार्ड १० से जिला पंचायत सदस्य श्री भगवान शर्मा मुख्य अतिथि रहे और ग्राम वासियों ने शाल ओढ़ाकर मुख्य अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर मास्टर दिनेश चंद्र शर्मा, मांगेराम शर्मा, दीपक शर्मा, बबली शर्मा, भारतीय किसान संगठन ब्लॉक अध्यक्ष ग्राम प्रधान सहेंद्र चौधरी, अनिल कुमार, लक्ष्मण शर्मा, मुकेश कुमार, बालकिशन शर्मा, ब्रिज भूषण शर्मा आदि सैकड़ों ग्रामवासी मौजूद रहे।।

 

पुलिस ने कई वांछितों को गिरफ्तार किया
मुजफ्फरनगर। अलग-अलग स्थानों से कई वांछितों को गिरफ्तार किया। थाना नई मण्डी पर नियुक्त उ0नि0 कुमार गौरव सागर द्वारा वांछित अभियुक्तगण विनोद उर्फ बबलू पुत्र जगवीर नि0 मीराखेड़ी थाना नई मण्डी मु0नगर, अमीर उर्फ खुजला पुत्र अख्तर नि0 उपरोक्त को पचौंडा कट से गिरफ्तार कर थाने लाया गया। वहीं थाना सिविल लाइन पर नियुक्त उ0नि0 विपिन कुमार द्वारा वांछित अभियुक्त शहनवाज पुत्र अब्दुल रहमान नि0 म0न0 1132 गली नं0 6 मल्लुपुरा सिविल लाइन मु0नगर को गाजा वाली पुलिया से गिरफ्तार कर थाने लाया। वहीं थाना ककरौली पर नियुक्त उ0नि0 सतवीर सिंह द्वारा वांछित अभियुक्त सोनू उर्फ संदीप पुत्र राकेश नि0 ग्राम जटवाडा थाना ककरौली मु0नगर को ककरौली बस अड्डे से गिरफ्तार कर थाने लाया गया। वहीं थाना शाहपुर पर नियुक्त उ0नि0 विरेन्द्र सिंह द्वारा वांछित अभियुक्त अतुल उर्फ तुल्ला पुत्र रामनिवास नि0 ग्राम पलडी थाना शाहपुर मु0नगर को बस्सी नहर पुलिया से गिरफ्तार किया गया। अभि0 के कब्जे से चोरी की गयी डीबीबीएल बन्दूक बरामद की गयी। इसके अलावा थाना रतनपुरी पर नियुक्त उ0नि0 संजय कुमार द्वारा वांछित अभियुक्त अंकित पुत्र वीर सिंह उर्फ वीरू नि0 ग्राम व थाना रतनपुरी मु0नगर को मस्कन से से गिरफ्तार कर थाने लाया । वहीं थाना रतनपुरी पर नियुक्त उ0नि0 विक्रम भाटी द्वारा वांछित अभियुक्तगण जुनैद खाना पुत्र सुबयद्दीन, फारूख उर्फ लंगडा पुत्र हाकम अली 3.मन्नवर पुत्र मंगता नि0 ग्राम कल्याणपुर थाना रतनपुरी मु0नगर को कल्याणपुर बस स्टैण्ड से गिरफ्तार कर थाने लाया गया।

 

क्षेत्रीय समाचार – आस-पास से

पुलिस ने कई शातिरों को गिरफ्तार किया
मुजफ्फरनगर। थाना पुरकाजी पर नियुक्त उ0नि0 बिजेन्द्र सिंह द्वारा अभियुक्तगण अब्दुल सलाम पुत्र मजहर हसन नि0 दादूपुर सलैमपुर थाना रानीपुर हरिद्वार, इकराम पुत्र अख्तर नि0 मौहल्ला ग्रीन पार्क कालौनी रायपुर चुंगी थाना गगन नहर हरिद्वारा को ग्राम भूरा हेडी पीर के पास से गिरफ्तार किया गया। अभि0 के कब्जे से 3 किलो ग्राम डोडा पोस्ता व 1 स्फिट कार सीज सुदा बरामद किया गया। वहीं थाना जानसठ पर नियुक्त उ0नि0 गजेन्द्र सिंह द्वारा वांछित अभियुक्त कामिल पुत्र अमीर अहमद नि0 ग्राम चितौडा थाना जानसठ मु0नगर को चितौडा अड्डा से गिरफ्तार कर थाने लाया गया। वहीं थाना बुढाना पर नियुक्त उ0नि0 राहुल कुमार द्वारा अभियुक्त रतन पुत्र श्यामा नि0 चन्देहडी थाना बुढाना मु0नगर को मुन्ना की दुकान के पास ग्राम चन्देहडी के पास से गिरफ्तार किया गया। अभि0 के कब्जे से 1 किलो ग्राम डोडा चूरा बरामद किया गया। वहीं थाना बुढाना पर नियुक्त उ0नि0 शैलेन्द्र सिहं द्वारा वांछित अभियुक्त ताहीर पुत्र आलीम नि0 ग्राम् परासौली थाना बुढाना मु0नगर को परासौली से सैनपुर जाने वाले बाईपास पर पट्रोल पम्प के पास से गिरफ्तार कर थाने लाया गया।
थाना बुढाना पर नियुक्त उ0नि0 अनिल पंवार द्वारा अभियुक्त शिवा उर्फ राजा पुत्र विपिन कुमार नि0 ग्राम कुरालसी थाना बुढाना मु0नगर को कुरालसी मोड से गिरफ्तार किया गया। अभि0 के कब्जे से 01 तंमचा व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर को बरामद किया गया।

मुजफ्फरनगर शहर – सिटी न्यूज

देश में बढती मंहगाई व जनसमस्याओ को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा1 News 1 |
मुजफ्फरनगर। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने बढती मंहगाई व जनसमस्याओ को लेकर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन भेजा। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामपाल मांडी के नेतृत्व मे कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पहुंचे पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ ने प्रदेश मे बढती मंहगाई किसानो की समस्या स्कूल मे फीस माफी की मांग आदि विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर जिला प्रशासन के नाम से राष्ट्रपति को सम्बोधित एक ज्ञापन सौपा। सुंहेलदेव भारतीय समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामपाल मांडी ने कहा कि उत्तर प्रदेश व केन्द्र मे जब से भाजपा की सरकार सत्ता मे आई है। तब से मंहगाई चार गुनी हो गयी है किसानो की आमदनी चार साल के अन्दर घटी है। चार साल से गन्ने का भाव बढाया नही गया है कि कोरोना काल मे बच्चे स्कूल में नही गये हैं उनको ऑनलाईन बढाया जा रहा है ऐसी परिस्थिति मे स्कूलों को पूरी फीस न लेकर आधी फीस लेनी चाहिए। कोरोना काल मे पश्चिम उत्तर प्रदेश मे सरकारी अांकडो के हिसाब से जो मृत्युदर दिखायी गयी है। कि आंकडो मे मरने वालो की संख्या कम दिखायी जा रही है। जबकि वास्तविकता ये है पश्चिमी उत्तर प्रदेश मे कोरोना से मरने वालो की संख्या बहुत ही ज्यादा है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सरकारी अस्पतालो मे बढिया टाइल लगी है। फर्श भी अच्छे है। एयर कंडीशनर भी लगे हैं। लेकिन इलाज के नाम पर कोई सुविधा नही है। ज्ञापन मे मांग की गई कि तीर्थ नगरी शुक्रताल मे एम्स जैसा अस्पताल बनवाया जाए। महिलाओ को राजनैतिक पार्टियों मे आरक्षण दिया जाना चाहिए। जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिह से मिलकर उन्हे ज्ञापन सौपने वालो में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामपाल मांडी,डा.उदयपाल सिह, किरण मौ.इमरान तेवडा, मोमीन, अनवर, विमला,बालेश, राजकुमार राणा आदि मौजूद रहे।

 

विशाल भण्डारे का आयोजन2 News |
मुजफ्फरनगर। शिवसेना द्वारा आज श्रावण माह के द्वितीय सोमवार के शुभ अवसर पर विशाल भण्डारे का आयोजन शहर की हृदय स्थल शिव चौक स्थित हनुमान मंदिर पर किया गया। जिला प्रमुख बिट्टू सिखेड़ा जी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि शिवसेना द्वारा गत कई वर्षों से शिवसेना द्वारा संचालित कांवड़ सेवा शिविर का आयोजन किया जाता रहा है जो कि विगत दो वर्षों से करोना महामारी के चलते प्रशासन द्वारा कांवड़ यात्रा को स्थगित करने के कारण बंद है उसी परंपरा को अपनाते हुए जिला कार्यकारिणी बैठक में सर्वसम्मति से इस बार एकदिवसीय विशाल भण्डारे का आयोजन करने का फैसला लिया गया ।
भंडारे में मुख्य रूप से जिला प्रमुख बिट्टू सिखेड़ा,राजीव गर्ग, राजकुमार डहारिया,जल सिंह वर्मा, भूपेश त्यागी, राहुल पांडे, सतीश वर्मा,सौरभ राजपूत, नवीन कश्यप, अशोक गुप्ता,विशाल डहारिया,कपिल, कालूराम सैनी, सुनील सैनी, राधेश्याम कश्यप, संदीप ठाकुर, पंकज, मनीष कुमार,अवि,लोकेश सैनी आदि उपस्थित रहे

 

 

पीडित परिवार से मिलने पहुंचा रालोद का प्रतिनिधि मंडल3 News |
मुजफ्फरनगर/मंसूरपुर। गत दिनों जनपद मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव बेगराजपुर में जहां आफत की बारिश के चलते हैं एक गरीब का कच्चा मकान ढह गया था जिसके नीचे एक ही परिवार के ७ लोग दब गए थे , जिनमें ३ महिलाओं की दर्दनाक मौत हो गई थी तो वहीं चार अन्य लोग इसमें घायल हो गए थे, हालाँकि शासन स्तर से मृतकों के आश्रितों को मुआवजा दिए जाने की सरकार द्वारा घोषणा की गई है, तो वहीं दूसरी तरफ अब तमाम राजनीतिक पार्टियां भी इन गरीब मजदूरों की मदद करने को आगे आ रही है, इसी क्रम में रालोद पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने भी गांव बेगराजपुर पहुंचकर जहां पीड़ित से उसका हाल-चाल जाना तो वही राहत राशि देकर पीड़ित की मदद करने का भी जिम्मा उठाया है यहां पहुंचे लतेश विदुड़ी ने कहा की लोकदल गरीब मज़लूमो,किसानो पिछडो के साथ खड़ी है। दरअसल पूरा मामला जनपद मुज़फ्फरनगर के थाना मंसूरपुर अंतर्गत गांव बेगराजपुर का है जहां गत दिनों आफत की बारिश के चलते कच्ची छत गिरने से तीन महिलाओं की जहां मौत हो गई थी तो वहीं चार अन्य घायल हो गए थे। यहां पुलिस ने समय रहते ग्रामीणों के साथ मिलकर कड़ी मशक्कत करने के बाद मलबे में दबे सभी घायलों को निकाल अस्पताल में कराया था जहां डॉक्टरों ने दो महिला सहित एक युवती को मृत घोषित करते हुए बाकि घायलों को इलाज के लिए भर्ती कर लिया गया था।
बताया जा रहा है की यहां महमानदारी में आई जुबेदा पत्नी फुरकान निवासी फ्लोदा मेरठ ,अनिशा पुत्री फुरकान निवासी उपरोक्त व् मीना पत्नी हबीब निवासी ग्राम तेजल्हेडा थाना छपार की मौत हो गई थी। जबकि शायरा उम्र ५० वर्ष पत्नी इम्त्याज निवासी गांव बेगराजपुर थाना मंसूरपुर, नगमा पुत्री इम्त्याज निवासी बेगराजपुर, इम्त्याज पुत्र खलील व् परवेज पुत्र जुल्फ़कार निवासी गांव तेजल्हेडा थाना छपार घायल हो गए थे। मामला मिडिया की सुखि़र्यों में बनने के बाद हालाँकि इसमें शासन स्तर से मृतकों के परिजनों को मुआवजे दिए जाने की घोषणा की गई है जिसके बाद तमाम राजनैतिक पार्टियां भी अब पीड़ित की मदद की आगे आने लगीं है। इसी क्रम में गत देर शाम लोकदल पदाधिकारियों एंव कार्यकर्ताओं ने भी गांव बेगराजपुर पहुंचकर जहां पीड़ित का हाल चाल जाना तो वहीं कुछ राहत राशि देकर पीड़ित की मदद की है। यहां पहुंचे लोकदल के युवा रास्ट्रीय उपाध्यक्ष लतेश विदुड़ी ने कहा की हमारा एक प्रतिनिधि मंडल रास्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के नेतृत्व में आज गांव बेगराजपुर पहुंचा है जहां आदरणीय जयंत चौधरी के दिशा निर्देशनो में हम लोग पीड़ित से मिले है तथा उसकी कुछ मदद भी की है जयंत चौधरी के निर्देश पर हम लोग इसी तरह गरीब ,मज़लूमो,किसानो के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर खड़े है और आगे भी इसी तरह हम लोग पीड़ितों की मदद करते रहेंगे। इस प्रतिनिधि मंडल में उनके साथ विकास बालियान प्रदेश सचिव,दीपक सिवाच ब्लाक अध्यक्ष खतौली,महक सिंह,प्रवीण रविन्द्र कादियान आदि लोकदल पदाधिकारी एंव कार्यकर्ता मौजूद रहे।

 

समाचार

अलग राज्य बनाने की मांग तेज4 News |
मुजफ्फरनगर। पश्चिमांचल निर्माण संगठन ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के पुर्नगठन की मांग को लेकर डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री को सम्बोधित एक ज्ञापन भेजा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश निर्माण संगठन के अध्यक्ष नितिन बालियान के नेतृत्व मे कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सम्बोधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौपा। जिसमे अवगत कराया कि आबादी तथा क्षेत्रफल के हिसाब से उत्तर प्रदेश कितना बडा राज्य है कि 25 करोड से ज्यादा जनसंख्या के साथ दुनिया का पांचवे सबसे बडे देश के समकक्ष है जिसमें 75 जिले,822 ब्लॉक 57000 ग्राम पंचायत है। जिसके चलते आजादी के लगभग 75 साल बाद भी कानून व्यवस्था से लेकर शिक्षा, खेल, स्वास्थ्य,रोजगार और विकास के हर क्षेत्र मे उत्तर प्रदेश मे अन्य राज्यो की तुलना में बहुत ज्यादा पिछडा हुआ है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलो से 700 किलोमीटर तक की दूरी पर है। जिसके चलते प.उ.प्र. के लोगों को परेशानियों का सामना करना पडता है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जनता प.उ.प्रदेश मे प्रथक राज्य की मांग करती है। ज्ञापन सौपने वालो मे अजय पंवार,रा.अध्यक्ष पश्चिम उत्तर प्रदेश निर्माण संगठन, नरेन्द्र कुमार एड,अवधेश कुमार, संजीव मलिक, रणकुमार,प्रवीण तोमर आदि मौजूद रहे।

 

जिलाधिकारी ने समस्याएं सुनी5 News |
मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी ने जनसमस्या सुनकर उनका मौके पर निस्तारण कराया तथा अधिनस्थों को निर्देशित किया कि आमजन की समस्याओं के निराकरण मे किसी प्रकार की कोताही ना बरती जाए।
जनपद के ग्रामीण अंचल सहित नगर के विभिन्न क्षेत्रो से कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पर पहुंचे फरियादियो ने जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह को सौपे गए प्रार्थना पत्र के माध्यम से अपनी समस्याओं से अवगत कराया। जिलाधिकारी ने नागरिरों की समस्याओ को ध्यान पूर्वक सुनकर उनमे से अधिकाशं समस्याओं का समाधान कराने के साथ जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि आमजन की समस्याओं का समाधान यथाशीघ्र कराया जाना सुनिश्चित करे ताकि लोगों को अपनी समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों/विभाग के कार्यालय के चक्कर न लगाने पडे।

 

मुठभेड में दो बदमाश दबौचे6 News 1 |
तितावी। एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशों के चलते जनपद में अपराधों पर रोकथाम व विभिन्न मामलों में वांछितों की गिरफ्तारी के लिए चल रहे अभियान के तहत सीओ के निर्देशन पर क्षेत्र में चैकिंग व तलाशी करा रहे थाना प्रभारी राधेश्याम यादव ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर काजीखेड़ा नहर पटरी के समीप पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड में दो शातिर गिरफ्तार किये। पकडे गये बदमाशों के कब्जे से एक तमंचा खोखा कारतूस एक जिंदा कारतूस एक चाकू एक ट्रैक्टर आईसर ट्रॉली व एक चोरी की मोटरसाइकिल हुई बरामद। पुलिस पकडे गये अभियुक्तों से पूछताछ में जुटी है।

 

क्षेत्रीय समाचार – आस-पास से

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस माह एवं विश्व स्तनपान सप्ताह का शुभारंभ किया7 News 1 |
मुजफ्फरनगर। जनपद के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के द्वारा आज सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़ा ,राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस माह एवं विश्व स्तनपान सप्ताह का शुभारंभ किया गया। जिला महिला चिकित्सालय में जिला पंचायत अध्यक्ष माननीय डॉ वीरपाल निर्वाल जी द्वारा फीता काटकर अभियानों का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बच्चों के लिए यह तीनों ही अभियान उनकी पोषण और स्वास्थ्य से जुड़े हैं सभी अभिभावक अपने बच्चों के स्वास्थ्य का ध्यान रखें तथा आवश्यकता होने पर उन्हें ओआरएस का घोल जरूर दें, मां अपने बच्चे को स्तनपान कराएं, साथ ही सभी अपने बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोलियां अवश्य खिलाए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने जानकारी देते हुए बताया कि सघन दस्त नियंत्रण पखवाड़े २ अगस्त से १४ अगस्त २०२१ तक के मध्य चलाया जाएगा जिसके अंतर्गत ऐसे समस्त परिवार जिनमें पांच वर्ष से कम आयु के बच्चे हो ऐसे घरो में आशाएं कार्यकर्ता जाकर
ओ आर एस पैकेटों का वितरण करेंगी साथ ही दस्त प्रबंधन के बारे में बच्चों के अभिभावको को जागरुक करेंगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा०महावीर सिंह फोजदार ने बताया कि जनपद में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस माह का भी आज से आरंभ किया गया हैं जिसके अंतर्गत एक साल से २ साल तक के बच्चों को एल्बेंडाजोल की आधी गोली तथा २ वर्ष से १९ वर्षीय बच्चों व किशोर- किशोरियों को पूरी एक गोली चबाकर खिलाई जाएगी यह गोली आशा द्वारा घर-घर जाकर अपने सामने बच्चों को खिलाएंगी। जनपद में आज से विश्व स्तनपान सप्ताह का भी शुभारंभ किया गया जिस अंतर्गत स्तनपान को बढ़ावा देने के लिए जनपद मे अनेक जन जागरूकता अभियान को चलाए जाएगे। आज के आयोजन के शुभारंभ अवसर पर महिला चिकित्सा अधीक्षिका डॉ आभा आत्रे, डॉ शरण सिंह ,डॉ अरविंद पवार, डॉ गीतांजलि वर्मा, डॉ अनुज निरवाल, विपिन कुमार, अनुज सक्सेना, प्रियंका तोमर, अक्षय शर्मा आदि उपस्थित रहे।

 

जरूरतमंदो लोगों को 5 रूपये में भरपेट खाना उपलब्ध कराया
मुजफ्फरनगर। रोटरी क्लब कुटुम्ब मुजफ्फरनगर की और से आज अग्रवाल मार्किट के सामने अजय एजेंसी के प्रतिष्ठान पर कुटुम्ब रसोई का आयोजन किया गया। कुटुम्ब की रसाई में जरूरतमंदो लोगों को 5 रूपये में भरपेट खाना उपलब्ध कराया गया। इस दौरानें सैकडो लोगो ने भोजन ग्रहण किया। इस दौरान रो.संजय सिंघल, रो.वरूण सिह,निशान्त कुमार,कोषाध्यक्ष अनुराग सिह,डा.अजय सिह, सदस्य अमित गर्ग,मनीष कुमार, पवन कुमार, सुनील तयागी,पंकज सिह आदि मौजूद रहे।

 

ग्रामीणों को श्रमदान कर स्वच्छता रखने की शपथ दिलाई10 News |
मुजफ्फरनगर। नेहरू युवा केंद्र ने स्वच्छता पखवाड़ा के तहत मोरना के गंगा पब्लिक जूनियर हाई स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें बापू का एक ही सपना, स्वच्छ और सुंदर हो भारत अपना आदि नारों के बीच ग्रामीणों को श्रमदान कर स्वच्छता रखने की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि ग्राम सुधार सेवा समिति के अध्यक्ष मा. ऋषिपाल सिंह ने कहा कि दुनिया के जो भी देश स्वच्छ दिखते हैं, उसका कारण यह हैं कि वहां के नागरिक न गन्दगी करते हैं और न ही होने देते हैं। बापू का एक ही सपना, स्वच्छ और सुंदर हो भारत अपना, श्गांधीजी ने दिया संदेश स्वच्छ रखो भारत देश, आओ फिर बदलाव करें देश का कोना कोना साफ करें जैसे नारों के बीच उन्होंने ग्रामीणों को साल भर में १०० घंटे श्रमदान कर स्वच्छता कार्य करने की शपथ दिलाई।

 

एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष बने मौहम्मद इंतजार अंसारी
मुजफ्फरनगर। आल इंडिया मुस्लिम इत्तेहादुल मुस्लिमीन के नये जिलाध्यक्ष मौहम्मद इंतजार अंसारी को बनाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मद इन्तेजार अंसारी को मिले मनोनयन पत्र में कहा गया है कि आल इण्डिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के प्रति आपके योगदान व संघर्ष को दृष्टिगत रखते हुये आपको जिला मुजफ्फरनगर का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया जाता है। आप सम्पूर्ण मुजफ्फरनगर जिले में पार्टी की विचारधारा का व्यापक प्रचार एवं प्रसार करेंगे और संम्पुर्ण मुजफ्फरनगर जिले से कर्मठ लोगों को आल इंडिया मुस्लिम इत्तेहादुल मुस्लिमीन से जोड़ेंगे। आल इंडिया मुस्लिम इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी को शक्तिशाली बनाना तथा इसकी नीतियों और सिद्धान्तों को जनमानस में फैलाना ही आपका मात्र ध्येय होना चाहिए। हम आश्वस्त हैं कि आप सभी कार्यकताओं को विश्वास में रखते हुये अपने दायित्वों की पूर्ति करेंगे और अपनी निष्ठा एवं परिश्रम से सांसद बैरिस्टर असदउद्दीन ओवैसी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के नेतृत्व में प्राप्त उपलब्धियों का प्रचार प्रसार कर आल इण्डिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन को शक्ति प्रदान करेंगे। बताया जाता है कि मोहम्मद इंतजार अंसारी को जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए और जनपद मुजफ्फरनगर में अंसारी समाज की अधिक तादाद होने के कारण इनको यह जिम्मेदारी सौंपी गई है और यह भी बताया जाता है कि प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के मोहम्मद इंतजार अंसारी काफी करीबी माने जाते हैं। उनके इस मनोनयन से अंसारी समाज एंव उनके समर्थकों में खघ्ुशी की लहर है और उनके शुभचिंतक उनको सोशल मीडिया के माध्यम से जिला अध्यक्ष बनने पर मुबारकबाद दे रहे हैं।

मुजफ्फरनगर शहर – सिटी न्यूज

थाना प्रभारी एमपी सिंह ने सावन माह के दूसरे सोमवार के अवसर पर थाना प्रांगण में किया वृक्षारोपण
चरथावल। थाना प्रांगण में सोमवार को चरथावल थाना प्रभारी महेंद्र पाल सिंह ने सावन माह के दूसरे सोमवार के अवसर पर थाना प्रांगण में वृक्षारोपण किया इस दौरान उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों से एक पेड़ लगाने की अपील की।
चरथावल थाना प्रांगण में चरथावल थाना प्रभारी महेंद्र पाल सिंह ने सावन माह के दूसरे सोमवार के अवसर पर चरथावल थाना प्रांगण में वृक्षारोपण किया चरथावल थाना प्रांगण में वृक्षारोपण करने के बाद थाना प्रभारी ने सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि सभी एक एक बार अवश्य लगाएं ताकि पर्यावरण से बचाओ में सहयोग मिल सके। इस अवसर पर कांस्टेबल महेंद्र आदि मौजूद रहे।

 

 

News Desk

निष्पक्ष NEWS.जो मुख्यतः मेन स्ट्रीम MEDIA का हिस्सा नहीं बन पाती हैं।

News Desk has 15097 posts and counting. See all posts by News Desk

Avatar Of News Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 + ten =