News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए करे दिनरात मेहनतः इकरा हसन
दलित पिछडों का है संविधान सुरक्षा कवचMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। सपा जिला कार्यालय पर संविधान मानस्तंभ दिवस एवं कैराना सांसद इकरा हसन का अभिनन्दन समारोह आयोजित किया गया। महावीर चौक स्थित समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर आयोजित संविधान मानस्तंभ दिवस पर कैराना सांसद इकरा हसन ने कहा कि आज के दिन हमें संविधान रूपि कवच मिला था। जिससे दलित, पिछडे, वंचित शोषित वर्ग को आगे बढने का मौका मिला था। लेकिन केन्द्र की सरकार हम से हमारा हक छीनना चाहती है तथा नए नए कानून बनाकर संविधान मे हेरफेर कर रही है। उन्होने कहा कि सरकार की नियत साफ नही है। बिहार मे लगभग 50 लाख लोगों को वोट देने से वंचित किया जा रहा है। यह एक तरह से एसआईआर नही सीधे सीधे एनआरसी है। अगर सरकार को पता था कि 50 लाख लोग बाहर से आकर रह रहे हैं तो पूर्ववर्ती सरकारों ने क्यों उनके अधिकार निरस्त नही किए थे। यह वोटों की राजनीति है। संविधान बचाना हमारा अधिकार है। उन्होने कहा कि सहारनपुर मे जिस एडीएम ने हमारे साथ अभद्रता की। हम उसे नियम कानून के अनुसार बख्शेंगे नही। नियमानुसार हमारी कानूनी लडाई जारी रहेगी। उन्होने यह भी कहा कि यह धरती मेरे मरहूम पिता की कर्मभूमि है। आप ने उन्हे भारी वोटो से जिताकर भेजा था। अब आपने जो प्यार मुझे दिया है। मै उसके लिए आपकी आभारी हूं। सांसद इकरा हसन ने कहा कि हमारा एक ही लक्ष्य है कि आने वाले 2027 के चुनाव मे हमें प्रत्येक बूथ पर मेहनत कर सपा की सरकार बनानी है। यदि प्रत्येक कार्यकर्ता अपने आप को मुख्यमंत्री देखना चाहता है तो पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करता रहे। ताकि हम अपने रा.अध्यक्ष का उ.प्र.मुख्यमंत्री के पद पर आसीन करा सकें। उन्होने अपने सभी नेताओ के प्रति आभार प्रकट किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष वरिष्ठ सपा नेता प्रमोद त्यागी ने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार संविधान को नष्ट करने का प्रयास कर रही हैं। यह सरकार पूरी तरह लोकतंत्र विरोधी है। इस सरकार मे भ्रष्टाचार एवं अपराध चरम सीमा पर है। केन्द्र व प्रदेश सरकार झूठे आंकडे दर्शा कर केवल अपनी पीठ थपथमाने का काम कर रही है। ऐसी सरकार को सत्ता मे बने रहने का कोई हक नही है। इस सरकार मे आम आदमी तो क्या राजनेताओं की भी सुनवाई नही हो रही है। अधिकारी पूरी तरह हावी हैं। उन्होने इसका उदाहरण पेश करते हुए कहा कि अभी कुछ दिन पूर्व ही सहारनपुर के एक अधिकारी द्वारा सांसद से अभद्रता की गई। यह बहुत ही निन्दनीय है। ऐसे अधिकारी के खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही की जानी चाहिए। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व सांसद कादिर राणा ने कहा कि प्रदेश सरकार आमजन के खिलाफ है। इस सरकार मे आमजन की कहीं कोई सुनवाई नही हो रही है। सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी ने अपने सम्बोधन मे कहा कि अपने अधिकारो की लडाई लडने के लिए हम सभी को एकजुट होना पडेगा। एकता के बल पर ही हम 2027 के चुनाव मे सफलता हासिल कर सकते हैं। पार्टी कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ नेता अब्दुल्ला राणा ने कहा कि प्रदेश सरकार अपनी मनमानी कर रही है। तथा आमजन की समस्याओं की अनदेखी कर रही है। यही कारण है कि विभिन्न संगठनो/संस्थाओ द्वारा सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। बैठक को पूर्व मंत्री मुकेश चौधरी, पूर्व जिलाध्यक्ष सतेन्द्र सैनी, वरिष्ठ सपा नेता राकेश शर्मा आदि ने भी सम्बोधित करते हुए सरकार पर निशाना साधा तथा सरकार की नीतियों को जन विरोधी करार देते हुए सभी कार्यकर्ताओं से एकजुटता का परिचय देते हुए पार्टी एवं संगठन हित मे कार्य करने एवं गांव-गांव तक पार्टी की नीतियो के प्रचार-प्रसार का आहवान किया गया।

 

समाधान दिवस पर एसएसपी ने सुनी समस्याएं
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकसंजय कुमार वर्मा द्वारा थाना कोतवाली नगर पर समाधान दिवस के दौरान जनसमस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनकर उनके गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को किया गया निर्देशित। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा द्वारा थाना कोतवाली नगर पर समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस के दौरान महोदय द्वारा जनसमस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया तथा समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारी/ कर्मचारीगण को मौके पर जाकर शिकायतों का शत प्रतिशत निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। समस्त अधिकारी/ कर्मचारीगण को निर्देशित किया गया कि समाधान दिवस में आईं सभी शिकायतों की मौके पर जाकर निष्पक्ष जाँच करें एवं समयावधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें तथा महिला अपराध सम्बन्धी शिकायतों की जाँच प्राथमिकता के आधार पर की जाए। इसके अतिरिक्त द्वारा समाधान दिवस में उपस्थित लोगों को साइबर अपराध एवं साइबर ठगी के सम्बन्ध में भी जागरूक किया तथा साइबर अपराध से बचने के उपायों के बारे में विस्तार से बताया गया। समाधान दिवस के दौरान द्वारा थाना कोतवाली नगर पर अभिलेखों का भी बारिकी से निरीक्षण करते हुए थाना प्रभारी कोतवाली नगर को आवश्यक निर्देश दिये गये।

 

जिला सैनिक कल्याण पुनर्वास कार्यालय में कारगिल विजय दिवस मनाया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। कारगिल विजय दिवस जिला जिला सैनिक कल्याण पुनर्वास कार्यालय में मनाया गया। जिसमें जिला सैनिक कल्याण एंव पुनर्वास अधिकारी मु०नगर एंव अन्य भूतपूर्व सैनिक सैनिक अश्रितों ने प्रतिभाग किया।
जिले के शहीद स्मारक पर भावभीनी श्रृद्धांजलि एंव माल्यार्पण कर जिले के शहीदों को याद किया। इस अवसर पर 88 यू पी एन सी सी बटालियन के नौजवान कैडिटस ने भी शहीदों को नमन किया एंव श्रृद्धांजलि दी। मु०नगर जिले में कुल 05 कारगिल शहीद के परिवार निवास करते है। कारगिल शहीद दिवस पर इन सभी शहीद सैनिकों के परिवारजन को कार्यालय परिसर में आंमंत्रित किया गया तथा सभी वीर नारियों के साथ जलपान तथा जिला सैनिक कल्याण एव पुनर्वास अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया।

 

विद्युत आपूर्ति की बदहाल स्थिति पर हुई अहम बैठकMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। फेडरेशन ऑफ मुजफ्फरनगर कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के फेडरेशन भवन पर विद्युत आपूर्ति की दयनीय स्थिति को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में विद्युत विभाग के चीफ इंजीनियर श्री पवन अग्रवाल उपस्थित रहे। बैठक का संचालन फेडरेशन के सह सचिव आशीष गर्ग द्वारा किया गया, जबकि अध्यक्ष नीलकमल पुरी ने चीफ इंजीनियर का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। बैठक में उपस्थित उद्यमियों ने चीफ इंजीनियर के समक्ष बिजली आपूर्ति से जुड़ी गंभीर समस्याएं रखते हुए बताया कि बार-बार की ट्रिपिंग और अनिश्चितकालीन शटडाउन के कारण उत्पादन कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। उन्होंने कहा कि बिजली विभाग के अधिकारी समस्याएं सुनने को तैयार नहीं हैं और न ही फोन उठाते हैं, जिससे स्थिति और भी विकट हो जाती है। आर्थिक मंदी के दौर में यह बिजली संकट उद्योगों के लिए दोहरी मार जैसा है। समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए चीफ इंजीनियर अग्रवाल ने आश्वासन दिया कि विद्युत आपूर्ति की समीक्षा कर आवश्यक सुधार किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि अत्यधिक गर्मी के कारण फीडर्स पर अत्यधिक लोड था, जिसे सामान्य करने का प्रयास किया गया है। साथ ही, उद्यमियों की दीर्घकालिक मांग 132 केवीए विद्युत सबस्टेशन को शासन स्तर पर स्वीकृति मिल गई है, और जल्द ही मुजफ्फरनगर में इसका निर्माण कार्य प्रारंभ होगा। चीफ इंजीनियर ने एसडीओ को निर्देशित किया कि दि 1अगस्त 25 से प्रतिदिन प्रातः 5ः00 बजे से 9ः00 बजे तक विशेष शटडाउन रखकर एल टी लाइन के औद्योगिक फीडर संबंधित समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। फेडरेशन अध्यक्ष नीलकमल पुरी ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के कार्यकाल में भी जब बिजली की स्थिति खराब हुई थी, तब उद्यमियों ने ऊर्जा मंत्री को फैक्ट्री की चाबियाँ सौंपकर प्रदर्शन किया था, जिसके बाद आपूर्ति सुचारू हुई थी।आईआईए के चेयरमैन अमित जैन ने बैठक में बताया कि विद्युत अधिनियम की धारा 64 के अनुसार उद्योगों में टब्ठ (टंबननउ ब्पतबनपज ठतमांमत) लगाना अनिवार्य नहीं है, अतः विभाग उद्यमियों को इसके लिए बाध्य नहीं कर सकता। बैठक में विद्युत विभाग की ओर से अधीक्षण अभियंता मनोज यादव, अधिशासी अभियंता अंकुर सिंह, एसडीओ दिनेश गुप्ता सहित अन्य अधिकाउपस्थित रहे। वहीं फेडरेशन की ओर से उपाध्यक्ष अश्वनी मित्तल, राकेश जैन, सचिव अभिषेक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष आशीष बंसल, पूर्व अध्यक्ष अंकित संगल, अंकुर गर्ग, अरविंद गुप्ता, पंकज जैन, रजनीश त्यागी, दीपक सिंघल, सोम प्रकाश कुछल, मनीष भाटिया, राहुल मित्तल एवं यतीश वत्स सहित कई उद्यमी उपस्थित रहे।

 

वैश्य समाज के प्रति दिये गये विवादित बयान पर जताया रोषMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा द्वारा वैश्य समाज के विषय में अपनी मीटिंग में अमर्यादित शब्दों का प्रयोग करते हुए मीटिंग को सम्बोधित किया है जिसका संयुक्त वैश्य मोर्चा मुजफ्फरनगर पुरजोर विरोध ओर भतसरना करता है।
इसी परिपेक्ष में संयुक्त वैश्य मोर्चा एक ज्ञापन राज्यपाल के नाम सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा जिसमें ऊर्जा मंत्री ए के शर्मा के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की ओर उनसे आशा करता है कि वे अपने शब्दों को वापिस लेकर वैश्य समाज से माफी मांगे उनके द्वारा जो वैश्य समाज के लिए ये कहा गया है कि ये बनिए की दुकान नहीं जो पैसे लेकर भी माल नही देती है अत्यंत दुःखद है। संयुक्त वैश्य मोर्चा मंत्री से अनुरोध करता है की यदि उनसे पैसे लेकर किसी वैश्य समाज के व्यक्ति ने उन्हे माल नही दिया है तो हमें बताये हम उनका एक एक पैसा वापिस दिलवाने का कार्य करेंग। वैश्य समाज हमेशा भाई चारे ओर सौहार्द पर विश्वास रखता है। सबसे ज्यादा धार्मिक कार्य दान धर्म वैश्य समाज के द्वारा ही किया जाता है। सरकार को चलाने मै सहायक घटक सबसे ज्यादा टैक्स भी वैश्य समाज ही देता है। वैश्य समाज को इस प्रकार की भाषा का प्रयोग कर अपमानित करना कतई बर्दाश्त नही किया जायेगा। अगर नीय मंत्री द्वारा 7 दिन के अंदर अपने बोले शब्दों पर खेद व्यक्त नही किया जाता तो वैश्य समाज एक बड़ा आंदोलन करेगा जिसके जिम्मेदार व्यक्तिगत रूप से माननीय मंत्री जी होंगे! अतः आपसे अनुरोध है कि माननीय मंत्री श्री ए के शर्मा के दिये गये ब्यान पर आप उनके विरुद्ध अनुशास्तमक रूप से संवैधानिक कार्यवाही करने की कृपा करे जिससे वैश्य समाज संतुष्ट हो सके। मोर्चे का संचालन कृष्ण गोपाल मित्तल, शलभ गुप्ता एडवोकेट, सुनील तायल के द्वारा किया गया! मुख्य रूप से संयुक्य वैश्य मोर्चा के अध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल, संस्थापक एवं मुख्य संयोजक शलभ गुप्ता एडवोकेट,मुख्य संयोजक सुनील तायल, संयोजक, सत्यप्रकाश् मित्तल वैश्य स्मारक ट्रस्ट अध्यक्ष कांति राठी महेश्वरी सभा, राजेंद्र प्रसाद गर्ग राजवंश सभा, रोहिताश करनवाल एडवोकेट करनवाल सभा,मयंक बंसल श्री कदिमी सभा,सुरेंदर अग्रवाल अग्रवाल महासम्मेलन,पवन सिंघल वैश्य कुटुंब,श्रवण अग्रवाल वैश्य अग्रवाल महासभा,जनार्दन स्वरूप गर्ग वैश्य सभा जनपद मुजफ्फरनगर, सचिन अग्रवाल अंतराष्ट्रीय वैश्य सम्मेलन, मनोज खंडेलवाल, दीपक मित्तल सर्राफ, अमित गुप्ता एडवोकेट, हिमांशु गोयल, विपिन गुप्ता,आर के गोयल, तरुण मित्तल,शिव कुमार सिंघल, आकाश अग्रवाल, विनय अग्रवाल, कपिल एडवोकेट, पंकज राजवंशी, सौरभ मित्तल, मनोज गुप्ता, अभिलाष मित्तल एडवोकेट, अंकुर गोयल, नरेंद्र बघरा, सतप्रकाश, अमित गुप्ता, सुरेंद्र मित्तल वैश्य जागृति मंच आदि सेकड़ो वैश्य बंधु मौजूद रहे!

 

इन्द्र धनुष हरियाली मनोहारी तीज महोत्सव मनाया
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। संजय मिश्रा अध्यक्ष भारत विकास परिषद मैन शाखा ने बताया हरियाली तीज जैसे त्योहार महिलाओं को बहुत अधिक उत्साह के साथ सामूहिक रूप से मनाने चाहिए यह त्यौहार भारतीय संस्कृति से जुड़े हैं इससे बच्चों को भी अपनी संस्कृति व त्यौहारों की परंपरा के बारे में पता चलेगा श्रावण मास में हरियाली तीज त्यौहार भगवान शिव व माता पार्वती के पुनर्मिलन के शिवरात्रि पर्व के पश्चात मनाया जाता ईस का हिन्दू धर्म में काफी महत्व है इस कार्यक्रम को दो सत्र में संपन्न कराया गया। प्रथम सत्र में शाखा की महिला सदस्यों का तीज कार्यक्रम शुरू हुआ जिसमें सावन के गीत, लोक नृत्य, लोकगीत, और ढोलक की प्रतियोगिता कराई गई । साथ ही तीज क्वीन और तीज महारानी का चयन किया गया। प्रथम सत्र में ही सभी ने चटपटी चाट और गोलगप्पे का आनंद लिया । द्वितीय सत्र में कपल गेम, बच्चों की शानदार प्रस्तुति, और वंदना शर्मा द्वारा गानो पर आधारित कुछ प्रश्नोत्तरी करवाई गई। निर्णायक मंडल में और सुनीता शाह वंदना शर्मा द्वारा तीज क्वीन रंजना कुशवाहा को चुना गया कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष संजय मिश्रा, शाखा संरक्षक हर्षवर्धन जैन, अशोक सिंघल ओ डी शर्मा डॉ दीपक कुमार गर्ग, शाखा सचिव नवनीत गुप्ता, शाखा कोषाध्यक्ष नीरज सिंघल, मनीष गर्ग विनित गुप्ता डॉ , डॉ बिर्जेश आत्रेय, ब्रजमोहन शर्मा प्रितवधर्न शर्मा के पी राठी, आशुतोष अग्रवाल आशु ,अग्रवाल,राहुल कुशवाहा मनोज गुप्ता सुखवीर सिंह मनोज गोड़ आर के सैनी पुरषोत्तम सिंघल राजकुमार गुप्ता अरुण मित्तल विरेन्द्र कुमार शिवम गर्ग ब्रजभूषण गुप्ता प्रमोद कुमार सपरिवार उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में शाखा की तरफ से महिला सदस्यों को तीज का उपहार दए कार्यक्रम का संचालन डॉ अंजलि गर्ग द्वारा किया गया। कार्यक्रम संयोजिका सुनीता शाह वंदना शर्मा ने सभी का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम के अंत में संजय मिश्रा आयोजित तीज महोत्सव कार्यक्रम में उपस्थित सभी सम्मानित जनों को शुभकामनाएँ प्रेषित की। और कहा यह रंगारंग कार्यक्रम नारी सशक्तिकरण, सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक समरसता का अनुपम संगम रहा। पारंपरिक लोक गीतों, मनोहारी प्रस्तुतियों और उत्साहपूर्ण वातावरण ने सभी को आनंदित किया। सभी ने स्वादिष्ट भोजन का स्वाद लिया।

 

कम्पारटमैन्ट परीक्षा बोर्ड परीक्षार्थियो ने दी
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड परिषद प्रयागराज की कम्पारटमैन्ट परीक्षा शनिवार को हुई। शहर के राजकीय इंटर कॉलेज मे आयोजित कम्पारटमैन्ट परीक्षा मे हाईस्कूल के 346 व इण्टर मीडिएट के 558 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। जिला पुलिस प्रशासन द्वारा की गई कडी सुरक्षा मे ंपरीक्षा हुई।
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड प्रयागराज की बोर्ड परीक्षा मार्च माह मे सम्पन्न हुई थी। परीक्षा के बाद परिणाम घोषित होने पर 10 व 12 वीं मे कुछ परीक्षार्थियों की विभिन्न विषयो मे बैक आई थी। कम अंक के कारण परीक्षार्थियों ने इम्प्रूवमैन्ट भरा था। जिसके बाद इन्हे कम्पारटमैन्ट परीक्षा का मौका दिया गया। मुजफ्फरनगर में शनिवार को राजकीय इंटर कोॅलेज मुजफ्फरनगर मे कम्पारटमैन्ट परीक्षा शुरू हुई। डीआईओएस राजेश श्रीवास ने बताया कि वर्ष 2025 की इम्पू्रवमैन्ट परीक्षा मे हाई स्कूल के 346 एवं इण्टरमीडिएट के 358 परीक्षार्थी पंजीमकृत थे। जिन्होने परीक्षा मे प्रतिभाग किया। परीक्षार्थियों को चैकिंग के पश्चात ही कक्षो मे प्रवेश दिया गया। यह परीक्षा तीन घंटे चली।

 

जनपद मुजफ्फरनगर को उत्तर प्रदेश हेल्थ डैशबोर्ड रैंकिंग में दूसरा स्थानः
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा इस माह में जारी स्वास्थ्य डैशबोर्ड रैंकिंग में जनपद मुजफ्फरनगर ने पूरे उत्तर प्रदेश में द्वितीय स्थान प्राप्त कर जनस्वास्थ्य क्षेत्र में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। प्रदेश के 75 जिलों में से मुजफ्फरनगर का कंपोजिट स्कोर 0.72 रहा है। प्रदेश में इस माह प्रथम स्थान हाथरस जनपद का है जिसका कंपोजिट स्कोर 0.72 ही है लेकिन अल्फाबेट के हिसाब से हाथरस का नाम पहले आता है इसलिए हाथरस को प्रथम स्थान पर रखा गया है। इस उपलब्धि पर जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील तेवतिया ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा- यह उपलब्धि जनपद के स्वास्थ्य विभाग की समर्पित टीम, सभी स्वास्थ्यकर्मियों, आशा कार्यकर्ताओं, और जनता के सहयोग का परिणाम है। पिछले माह जनपद की प्रथम रैंक आई थी,हम सभी को गर्व है कि हम प्रदेश स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं में अग्रणी बनकर निरंतर उभर रहे है।
मुख्य उपलब्धियाँ- एचआईवी जांचः 100ः गर्भवती महिलाओं की एचआईवी स्क्रीनिंग कर जिले ने प्रदेश भर में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
पूर्ण टीकाकरण- 100 प्रतिशत बच्चों को बीसीजी, च्मदजंअंसमदज, और डमेंसमे के टीके देकर जिले ने फिर एक बार प्रथम स्थान प्राप्त किया। शीर्ष प्रदर्शन वाले ब्लॉक- पुरकाजी, मुजफ्फरनगर मुख्यालय, और जानसठ ब्लॉक सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाले क्षेत्र रहे हैं।
अन्य महत्वपूर्ण संकेतक-एचबीएनसी विजिट- अधिकांश ब्लॉकों में 100प्रतिशत नवजातों का घर पर स्वास्थ्य परीक्षण सुनिश्चित किया गया।
चार या अधिक एएनसी और हीमोग्लोबिन टेस्ट कृ कई ब्लॉकों ने 100प्रतिशत प्राप्ति की।
संस्थागत प्रसव दर में लगातार सुधार देखा गया।
हालांकि कुछ ब्लॉकों जैसे खतौली, मुजफ्फरनगर (शहरी) और बघरा में अपेक्षित सुधार की आवश्यकता चिन्हित की गई है। इस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील तेवतिया ने कहा हमने इन ब्लॉकों की स्थिति की समीक्षा प्रारंभ कर दी है। जल्द ही इन क्षेत्रों के लिए विशेष निगरानी और प्रोत्साहन योजनाएं लागू की जाएंगी, ताकि हर क्षेत्र स्वास्थ्य सेवाओं में समान रूप से सशक्त हो सके।
डॉ सुनील तेवतिया ने सभी चिकित्सा अधिकारियों,डीपीएमयू, बीपीएमयू, एएनएम ,आशा, और अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को बधाई देते हुए यह भी कहा कि, हमारी टीम का सामूहिक प्रयास ही है, जो जनपद को स्वास्थ्य सूचकांकों में इस ऊँचाई तक ले आया है। यह सफलता हम सभी के लिए प्रेरणा है कि सतत मेहनत और जनसहभागिता से किसी भी लक्ष्य को पाया जा सकता है।
जनपद मुजफ्फरनगर की यह उपलब्धि सम्पूर्ण प्रदेश के लिए एक प्रेरणास्रोत है और यह प्रमाण है कि जब सेवा भावना और रणनीतिक प्रयास साथ हों, तो बदलाव सुनिश्चित होता है।

 

जहरीले पदार्थ के सेवन से युवती की मौत
मुजफ्फरनगर। अज्ञात कारणो के चलते एक युवती ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। सूत्रो के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला आनन्दपुरी निवासी एक युवती ने गृह क्लेश के चलते घर मे रखे जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत बिगड गई। इस हादसे से घबराये परिजनो ने आनन-फानन मे उक्त युवक को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। जहां डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने परिजनो की मौजूदगी मे पंचनामा भरकर शव को पोस्ट मार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवा दिया। युवती की मौत से परिजनो मे शोक छाया हुआ है।

 

वनिर्मित शूटिंग रेंज एवं प्राइमरी विंग का मंत्री ने किया उद्घाटनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में नवनिर्मित शूटिंग रेंज एवं प्राइमरी विंग का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। उद्घाटन समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, विद्या भारती पश्चिमी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय संगठन मंत्री डोमेश्वर साहू, विशिष्ट अतिथि विधान परिषद सदस्य श्रीचंद शर्मा एवं क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी गीतेश चंद्रा, सहायक अभियंता संतोष कुमार, प्रबंध समिति अध्यक्ष ललित महेश्वरी, प्रबंधक देवेंद्र कुमार गर्ग, कोषाध्यक्ष सीए अजय कुमार जैन, संभाग निरीक्षक जगबीर शर्मा आदि ने संयुक्त रूप से माँ शारदे के सम्मुख दीप प्रज्जवलन एवं पुष्पार्चन के साथ किया। प्रधानाचार्य डॉ अखिलेश कुमार शर्मा ने आगंतुक अतिथियों का परिचय कराया। विद्यालय प्रबंधन की ओर से आगंतुक अतिथियों को पुष्प गुच्छ एवं अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात आगंतुक अतिथियों द्वारा नवनिर्मित शूटिंग रेंज एवं प्राइमरी विंग का फीता काटकर विधिवत उदघाटन किया गया। मुख्य वक्ता क्षेत्रीय संगठन मंत्री डोमेश्वर साहु ने विद्यालय परिवार को शुभकामनायें प्रदान करते हुए कहा कि भारत में अलग-अलग उद्देश्यों के साथ शिक्षा के क्षेत्र में कार्य किए गए। शिक्षा के क्षेत्र में सबसे पहले गुरुकुल आश्रम पद्धति, फिर ईसाई मिशनरी स्कूल, फिर पब्लिक स्कूल आदि आए। लेकिन इन सभी ने देश को संस्कृति से अलग करने का काम किया। देश को संस्कृति से जोड़ने के उद्देश्य से देश के सबसे बड़े अशासकीय शैक्षिक संगठन विद्या भारती की स्थापना की गई। उन्होंने कहा कि विद्यालय में नवनिर्मित शूटिंग रेंज छात्रों के सर्वांगीण विकास में सहायक साबित होगी। साथ ही छात्र-छात्राओं को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन एसजीएफआई एवं खेलो इंडिया खेलो आदि स्तर पर करने का एक अच्छा अवसर प्रदान करने में भी सहायक होगी। विशिष्ट अतिथि एमएलसी श्रीचंद शर्मा ने कहा कि विद्यालय में निर्मित शूटिंग रेंज उच्च तकनीक पर आधारित है। विद्यालय के छात्रों के साथ-साथ क्षेत्र के अन्य विद्यालयों के बच्चे भी इसका लाभ उठाएं ताकि वे आने वाले कल की चुनौतियों का सामना करने में सक्षम बन सके। उन्होंने कहा कि आज भारत विज्ञान एवं तकनीक के क्षेत्र में नित नए आयाम स्थापित कर रहा है। मुख्य अतिथि कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भी विद्यालय परिवार को नवनिर्मित शूटिंग रेंज एवं प्राइमरी विंग के शुभारंभ के लिए बधाई दी। उन्होंने छात्रों से पढ़ाई के साथ-साथ कौशल विकास का प्रशिक्षण प्राप्त कर जीवन में सफलता अर्जित करने की अपील की। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ अखिलेश कुमार शर्मा ने जानकारी दी कि विद्यालय में छात्रों के सर्वांगींण विकास के लिये एक भव्य एवं अत्याधुनिक शूटिंग रेंज का निर्माण कराया गया है। जिसमें विद्यालय के छात्रों के लिए आगामी एक अगस्त से अनुभवी एवं योग्य प्रशिक्षक के निर्देशन में शूटिंग का प्रशिक्षण प्रारम्भ हो जाएगा। इस शूटिंग रेंज में अन्य विद्यालयों के छात्रों के लिए भी निर्धारित शुल्क के साथ प्रशिक्षण की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी। इसके अतिरिक्त विद्यालय में इस सत्र से प्राइमरी विंग का भी शुभारंभ किया गया है। प्राइमरी विंग में शिक्षण केवल अंग्रेजी माध्यम से एक्टिविटी बेस्ड एवं प्रोजेक्टर के माध्यम से किया जा रहा है। इसके लिए प्रत्येक कक्ष में इंटरएक्टिव पैनल लगाएं गए हैं। सभी क्लासरूम एयर कंडीशंड हैं। प्राइमरी विंग में सर्वश्रेष्ठ कौशल शिक्षण को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक कक्षा में छात्रों की संख्या केवल बीस तक ही सीमित रखी गई है। प्रथम वर्ष में ही प्राइमरी विंग में अभिभावकों ने असीम उत्साह एवं रूचि दिखाई है। जिसके लिए विद्यालय परिवार उनका आभारी है। संस्कार्तिक कार्यक्रमों की श्रँखला में भगवंती सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। साथ ही प्राइमरी विंग के नन्हे मुन्ने बच्चों ने नृत्य नाटिका के माध्यम से अपने भाव प्रस्तुत कर सभी को मन्त्रमुग्ध कर दिया। संगीत शिक्षिका अनन्या त्रिपाठी ने एकल गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अंत में श्एक पेड़, माँ के नामश् अभियान के तहत पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधों का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रबंधक देवेंद्र कुमार गर्ग ने आगंतुक अतिथियों का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन जीव विज्ञान प्रवक्ता मीनाक्षी त्यागी ने किया। इस अवसर पर प्रबंध समिति सदस्य रविंद्र बंसल, जयप्रकाश गर्ग, राकेश मित्तल, अंकुर गर्ग, ममता अग्रवाल, अंकुर गर्ग, कमल गुप्ता, ब्रह्मप्रकाश शर्मा, डॉ पीके कम्बोज, गंगा प्रसाद, डॉ देवराज, योगेंद्र जैन, मोहित कुमार, नितिन तायल तथा भगवंती सरस्वती विद्या मंदिर की प्रधानाचार्य डॉ वंदना शर्मा आदि सहित विद्यालय के समस्त छात्र एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।

 

32वां वार्षिक उत्सव श्रद्धा और उल्लास के साथ सम्पन्न
खतौली क्षेत्र के ग्राम भैंसी स्थित श्री झूलेलाल मंदिर में रविवार को 32वां वार्षिक उत्सव बड़े ही धूमधाम, श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर न केवल ग्रामवासी, बल्कि आसपास के क्षेत्रों से भी सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लेकर भगवान झूलेलाल की महिमा का गुणगान किया।भक्ति में डूबी सुबह’- भजन-कीर्तन और नृत्य में डूबे श्रद्धालु प्रातःकाल से ही मंदिर परिसर में भक्तिमय वातावरण स्थापित हो गया। कार्यक्रम की शुरुआत भजन-कीर्तन से हुई, जिसमें स्थानीय भजन मंडलियों ने अपनी सुरमयी प्रस्तुतियों से भक्तों को भावविभोर कर दिया। श्रद्धालुओं ने झूलेलाल भगवान के भजनों पर भावपूर्वक नृत्य कर वातावरण को और भी आनंदमय बना दिया। हजारों श्रद्धालुओं ने भंडारे में पाया प्रसाद का सौभाग्य प्राप्त किया भजन-कीर्तन के उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रेमपूर्वक परोसे गए प्रसाद का लाभ उठाया। आयोजन को सफल बनाने में महिला मंडल और स्थानीय युवाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिनकी सहभागिता सराहनीय रही।सांस्कृतिक सौहार्द और एकता की मिसाल बनी यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था को प्रबल करता है, बल्कि ग्रामवासियों में आपसी सहयोग और सौहार्द की भावना को भी मजबूत करता है। ग्राम भैंसी ने इस उत्सव के माध्यम से एक बार फिर यह साबित कर दिया कि जब सामुदायिक भावना प्रबल होती है, तो कोई भी आयोजन सफल और यादगार बनता है। सायंकाल पावन ज्योति की शोभायात्रा श्री सतगुरु झूलेलाल स्थल से गंग नहर तक परम पूज्य गुरु श्री सुभाष चंद्र ठक्कर जी (जालंधर) वालों के सानिध्य में निकाली गई। कार्यक्रम में श्री सुभाष चंद्र ठक्कर, गुरु मां श्रीमती सविता ठक्कर, सुमित ठक्कर, गगन ठक्कर, श्रीमती पलक ठक्कर, साक्षी ठक्कर, मोहित ठक्कर, दक्ष ठक्कर, हृदय रहेजा, ऋषभ ठकराल, दिनेश ठकराल, सचिन धमीजा, नवीन धमीजा, गुलशन नागपाल, पुनीत अरोरा, अनिल तलवार, नवीन मकानी, करण धमीजा, गोल्डी धमीजा, विनोद अरोड़ा, विनोद रहेजा, मदन छाबड़ा, मुकेश रहेजा, जितेंद्र अरोरा, ओमप्रकाश अरोड़ा, दर्शन अरोड़ा, मदन रहेजा, किरण ठकराल, दीपा धमीजा, कार्तिक ठकराल, रितु धमीजा, जितेंद्र चौधरी, संदीप पाहवा, विक्रम नागपाल, दीपक पाहवा आदि भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

 

कांवड यात्रा सकुशल सम्पन्न होने पर थाना प्रभारी को किया सम्मानित
चरथावल। कांवड यात्रा की सकुशल पर कांवड सेवा शिविर संचालको एवं क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों ने प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह को भगवान का चित्र भेंट कर सम्मानित करते हुए पुलिस द्वारा की गई सुरक्षा व्यवस्था पर आभार प्रकट किया। श्रावण माह मे चलने वाली कांवड यात्रा मे विभिन्न संस्थाओं द्वारा क्षेत्र मे कांवड सेवा शिविर लगाए गए थे। इसी संदर्भ मे विश्व हिंदू परिषद तथा बजरंगदल के कार्यकर्ताओं द्वारा थाना प्रभारी जसवीर सिंह को पटका पहना कर एवं भगवान की तस्वीर भेंट कर सम्मानित किया गया। इस दौरान डा.भानू सिंह, अमित कुमार सहित क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

 

टक्कर के बाद कार में लगी आगः स्कूटी सवार खाई में गिरा, दो घायलMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। थाना छपार क्षेत्र के रई कट के पास देर रात एक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में एक अनियंत्रित कार ने स्कूटी सवार को जोरदार टक्कर मार दी। स्कूटी सवार सड़क किनारे गहरी खाई में जा गिरा। टक्कर के तुरंत बाद कार में आग लग गई। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। घायलों को तत्काल नजदीकी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर की आवाज और कार में लगी आग की लपटों ने आसपास के लोगों को स्तब्ध कर दिया। पुलिस के मुताबिक, कार सवार हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी है। स्कूटी सवार की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। दोनों घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पुलिस ने बताया कि हादसा रई कट के पास तीव्र मोड़ पर हुआ। कार चालक ने नियंत्रण खो दिया और सामने से आ रही स्कूटी से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कूटी सवार हवा में उछलकर खाई में जा गिरा। इसके तुरंत बाद कार के इंजन में आग लग गई। आग ने देखते ही देखते पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में कार की तेज रफ्तार और चालक की लापरवाही को हादसे का कारण माना जा रहा है।

 

 

कलस्टर/समूह में स्थापित करें परियोजना/स्वरोजगार इकाई, मिलेगा निःशुल्क प्रशिक्षण एवं 50000/- रुपए का अनुदान
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) पदेन जिला प्रबंधक उत्तर प्रदेश, अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड मुजफ्फरनगर कमलेश कुमार ने बताया है कि केन्द्र सरकार की महत्वकांक्षी योजना पी०एम०-अजय के घटक ग्रान्ट-इन-एड योजनान्तर्गत ग्रामीण/शहरी क्षेत्रों के अनुसूचित जाति के व्यक्तियों के लिए स्वरोजगार हेतु सुनहरा अवसर है। ग्रान्ट-इन-एड योजना के अन्तर्गत अनुसूचित जाति के इच्छुक अभ्यर्थी कम से कम 03 लोगों का समूह बनाकर अथवा कलस्टर के रूप में अपनी इकाई स्थापित कर सकते है। इसमें लाभार्थियों को उनके सम्बन्धित व्यवसाय हेतु निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जायेगा एवं प्रति व्यक्ति रू0 50000/- अथवा परियोजना लागत का 50 प्रतिशत जो कम हो सरकारी अनुदान के रूप में देय होगा, परियोजना लागत का 05 प्रतिशत लाभार्थी अंशदान एवं शेष धनराशि बैंक के माध्यम से ऋण के रूप में प्राप्त होगी। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित इस योजना के लिये उ०प्र० अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि0, को नोडल एजेन्सी नामित किया गया है। उक्त योजनान्तर्गत जनपद में निवासित ऐसे व्यक्ति लाभान्वित किये जायेगे जो निम्न पात्रता रखते हो, लाभार्थी अनुसूचित जाति का व्यक्ति एवं जनपद का निवासी हो। लाभार्थी की आयु 18 से 50 वर्ष के मध्य हो। लाभार्थी का परियोजना की जरूरतानुसार साक्षर होना अनिवार्य है। लाभार्थी पूर्व में निगम द्वारा संचालित योजनाओं एवं अन्य किसी संस्था का बकायेदार/डिफाल्टर न हो तथा ओ०टी०एस० के माध्यम से ऋण की अदायगी न की हो। लाभार्थी की वार्षिक आय की कोई सीमा नहीं है किन्तु रू0 2.50 लाख (दो लाख पचास हजार रूपये) वार्षिक आय वाले परिवार को प्राथमिकता दी जायेगी। लाभार्थी का ब्प्ठप्स् स्कोर अच्छा होना चाहिए। महिला एवं दिव्यागजन लाभार्थियों को प्राथमिकता दी जायेगी सी०जी०टी०एम०एस०ई० कवर फीस लाभार्थी द्वारा वहन की जायेगी। लाभार्थी विभागीय पोर्टल ीजजचेरूध्ध्हतंदज.पद.ंपकण्नचेबकिबण्पद पद पर परियोजनायें जैसे बुटिक, ब्यूटी पार्लर, सोलर पैनल इन्स्टलैशन टेक्निशन, लाजिस्टिक वाहन चालक, किराना दुकान, जनरल स्टोर, आटो/ई-रिक्शा, फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी, 2-व्हीलर/3-व्हीलर मैकेनिक सर्विस, मॉडुलर फर्निचर/बढई का कार्य, पशुपालन आदि हेतु आनलाईन आवेदन कर सकते है। उन्होंने कहा कि समस्त अनुसूचित जाति के आवेदक जो सम्बन्धित योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के इच्छुक हैं, अधिक जानकारी हेतु ग्रामीण क्षेत्र के व्यक्ति अपने विकास खण्ड में कार्यरत ग्राम विकास अधिकारी/सहायक विकास अधिकारी (स०क०) अथवा खण्ड विकास अधिकारी से सम्पर्क कर सकते है एवं नगरीय क्षेत्र के व्यक्ति कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास)/जिला प्रबन्धक, उ०प्र० अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लि०, तृतीय तल, कमरा न0 321, विकास भवन, मुजफ्फरनगर में सम्पर्क कर सकते हैं।

 

त्यागी भूमिहार समाज ने किया सिविल सेवा पास कर आईपीएस बने रमणीक गौतम त्यागी का सम्मान
मुजफ्फरनगर। सिविल सेवा परीक्षा पास कर आईपीएस बने रमणीक गौतम त्यागी का राष्ट्रीय त्यागी भूमिहार ब्राह्मण समाज की ओर से सम्मान किया गया। शुक्रवार को समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष मांगेराम त्यागी व संगठन पदाधिकारी चरथावल कस्बे स्थित उनके आवास पर पहुंचे और उन्हें संगठन का सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया। बताया गया कि रमणीक गौतम त्यागी वर्तमान में नागालैंड में नारकोटिक्स ब्यूरो में एसपी के पद पर तैनात हैं। इस अवसर पर राष्ट्रीय त्यागी भूमिहार ब्राह्मण समाज ने रमणीक गौतम त्यागी के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सम्मान समारोह के दौरान संगठन के पदाधिकारी, कार्यकर्ता और समाज के अन्य लोग भी उपस्थित रहे।

 

हर घर संपर्क अभियान की समीक्षा
खतौली। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की महत्त्वपूर्ण बैठक खतौली के एक प्रतिष्ठत संस्थान पर सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अरविन्द बालियान ने की। बैठक में शामिल हुए मुख्य अतिथि विधानसभा प्रभारी अभिषेक द्विवेदी का जिला अध्यक्ष के नेतृत्त्व में स्वागत किया गया। खतौली एवं मीरापुर विधानसभा प्रभारी अभिषेक द्विवेदी ने जुलाई माह में शुरू किए गए हर घर संपर्क अभियान की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि सितंबर माह तक चलने वाले हर घर संपर्क अभियान का उद्देश्य संगठन विस्तार को गति देना है। जिसमें ग्राम स्तर तक पार्टी को मजबूत किया जाएगा। संकल्प लिया गया कि प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह के निर्देशानुसार पार्टी संगठन एकजुट होकर कार्य करेगा । आगामी पंचायत चुनाव आम आदमी पार्टी गंभीरता पूर्वक लड़ेगी और पार्टी समर्थित जिला पंचायत सदस्यों को जिताने का कार्य प्रत्येक कार्यकर्ता करेगा। डॉक्टर मुसर्रत नबी के संचालन में आयोजित की गई समीक्षा बैठक को वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष कुलदीप तोमर, जिला महासचिव अजय चौधरी, मीरापुर विधानसभा अध्यक्ष शहजाद आलम, खतौली अध्यक्ष पंकज कुमार आदि ने संबोधित किया। बैठक में मीडिया प्रभारी संजीव मान, कोषाध्यक्ष सुशील अहलावत, प्रेमपाल सिंह, अनुराग अहलावत, विजय गुर्जर, वरुण शर्मा, मास्टर चतर पाल सिंह, सुलेमान ठेकेदार मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।

 

1 अगस्त को निकालेगा अटेवा रोष मार्च
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय एस डी इंटर कॉलेज में अटेवा द्वारा सभी विभागों व संगठनों के जिला अध्यक्षो व मंत्रियों की बैठक 3ः00 बजे आयोजित की गई जिसमें बड़ी संख्या में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने भाग लिया सभा का संचालन कपिल शर्मा तथा राकेश पासी द्वारा किया गया सभा के अध्यक्ष संजीव बालियान जिला अध्यक्ष जूनियर हाई स्कूल संघ रहे तथा मुख्य अतिथि पेंशनर्स संघ के पूर्व अध्यक्ष श्री एम ए अल्वी रहे सभी प्रबुद्ध जनों का पटका पहनाकर सम्मान किया गया उन्होंने अटेवा की नई जिला कार्यकारिणी एवं ब्लॉक कार्यकारिणी को आश्वस्त किया कि 1 अगस्त 2025 को मुजफ्फरनगर में ऐतिहासिक स्कूटर बाइक रैली निकाली जाएगी तथा एनपीएस यूपीएस निजीकरण के विरोध में प्रत्येक विभाग में जाकर जनसंपर्क किया जाएगा इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य आदित्य प्रकाश सक्सेना जी ने अपना पूर्ण सहयोग व समर्थन जिला कार्यकारिणी अटेवा को दिया और कहा कि वह सदैव आंदोलन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे मीटिंग में प्राथमिक, माध्यमिक, डिग्री कॉलेज के शिक्षक, सिंचाई विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आईटीआई,विकास भवन, शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के पदाधिकारी शामिल रहे।

 

वॉलीबॉल टीम के स्टार खिलाड़ी को भाजपा नेता अमित राठी ने किया सम्मानित
मुजफ्फरनगर। भाजपा नेता अमित राठी ने अंडर-16 वॉलीबॉल टीम के होनहार खिलाड़ी कार्तिक सहरावत को उनकी उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया। कार्तिक ने हाल ही में हुए एक अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भारत को कांस्य पदक दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। जनपद मुजफ्फरनगर के कस्बा भोकरहेड़ी के मोहल्ला नेहरू चौक निवासी कार्तिक सहरावत ने 12-19 जौलाई तक थाईलैंड में आयोजित दूसरी एशियन चैम्पियनशिप में इण्डिया टीम की ओर से भाग लेकर कांस्य पदक जीतने में सफलता प्राप्त की है कस्बा भोकरहेडी में पहुंचे भाजपा के नेता अमित राठी ने कार्तिक की मेहनत और समर्पण की सराहना करते हुए कहा, युवा प्रतिभाएं ही देश का भविष्य हैं। कार्तिक ने न केवल अपने परिवार व कस्बे और राज्य का नाम रोशन किया है, बल्कि पूरे देश को गौरवान्वित किया है। हम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। इस अवसर पर अरुण चेयेरमेंन, सहरावत खाप, उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधि संजीव सिंह सहरावत, जिला खाप प्रतिनिधि चंद्रवीर सहरावत, युवा नेता विपुल सहरावत, धर्मपाल सहरावत, अमरपाल सहरावत, विशु सहरावत, शुभम कुमार मुखिया सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे

 

जन अधिकार पार्टी ने सौंपा ज्ञापन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। जन अधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष मांगेराम सैनी व जिला प्रभारी डा.ब्रहमदत्त ने भारत के राष्ट्रपति एवं प्रदेश के राज्यपाल को सम्बोधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। ज्ञापन मे कहा गया कि प्रदेश सरकार द्वारा जो 50 से कम छात्र संख्या वाले स्कूलों को दूसरे स्कूलों मे स्थानान्तरित करने का कार्य किया जा रहा था। उस पर न्यायालय ने 21 अगस्त तक स्थगन आदेश दे दिया है। ज्ञापन मे कहा गया है कि भविष्य के लिए ऐसे स्कूलों को दूसरे स्कूलो मे स्थानान्तरित ना किया जाए। तथा ऐसे विद्यालयो मे छात्रो की संख्या बढाकर योग्य शिक्षक रखे जाए। जिससे किसान, मजदूर व गरीबों के बच्चे शिक्षा से वंचित नही रहेंगे। ज्ञापन देने वालो मे वसीम खान, योगेन्द्र जाटव, नरेन्द्र कश्यप, प्रेम प्रजापति आदि मौजूद रहे।

 

शाहपुर कन्या इंटर कॉलेज में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन
शाहपुर कन्या इंटर कॉलेज में आज तीज के उपलक्ष में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे अधिकांश छात्राओं ने प्रतिभाग किया। मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कक्षा 8 की छात्रा जेबा द्वितीय स्थान इरम तृतीय स्थान पर कक्षा 7 की ईशा और कक्षा 6 की इकरा ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। केश सज्जा में कक्षा 12 की छात्रा रोनिका ने प्रथम और स्वीटी ने द्वितीय और कक्षा 11 की छात्रा मुआविया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। तीज के उपलक्ष में प्रधानाचार्या उषा अस्थाना ने सभी अध्यापिकाओं व छात्राओं को तीज की शुभकामनाएं दी।

 

विधानपरिषद मंडल सहारनपुर चुनाव हेतु बैठक का आयोजन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। शिक्षक एमएलसी (विधान परिषद) मंडल सहारनपुर, मेरठ निर्वाचन क्षेत्र 2025-26 चुनाव हेतु एक आवश्यक बैठक पार्टी कार्यालय जिला मुजफ्फरनगर पर आहूत हुई जिसमे जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी आभार व्यक्त किया। बैठक में सर्वप्रथम सभी विधानसभा संयोजकों ने जिला संयोजक एवं पूर्व विधायक श्री अशोक कंसल जी का फूल मालाओ से स्वागत किया। उसके पश्चात सभी को जिला संयोजक अशोक कंसल जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ बैठक में विधानसभा सदर संयोजक सुधीर खटीक, चरथावल विधानसभा संयोजक मनीष गर्ग, बुढ़ाना विधानसभा संयोजक विनोद सैनी मीरापुर विधानसभा संयोजक श्रीमती अर्चना चौधरी, पुरकाजी विधानसभा संयोजक नरेश कोरी सभी को चुनाव की जिम्मेदारी के लिए श्रीमान अशोक कंसल ने सबसे पहले शुभकामनाएं दी और एमएलसी शिक्षक चुनाव में हमें टीम बनाकर कैसे आगे बढ़ाना है और ज्यादा से ज्यादा वोट बनाकर इस तरह चुनाव को जितना है।

 

हरियाली तीज पर छात्राओं ने हाथों पर सजाई मेंहदी, झूले मे गाये गीत
मोरना। स्वामी कल्याण देव ओमानंद गर्ल्स डिग्री कॉलेज में हरियाली तीज के अवसर पर मेंहदी और राखी मेकिंग कंपटीशन का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मंतशा,द्वितीय स्थान पर तहरीमा तृतीय स्थान पर मुस्कान रही।राखी मेकिंग प्रतियोगिता में खुशी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि ईरम द्वितीय और अलीजा तृतीय स्थान पर रहीं।वहीं छात्राओं ने झूला झूलकर लोकगीतों की प्रस्तुति दी।महाविद्यालय के प्रबंधक अमित पंवार ने कहा की हरियाली तीज का त्यौहार संस्कृति की झलक को प्रस्तुत करता है।
इस अवसर पर प्राचार्य पवन कुमार और अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे, जिन्होंने छात्राओं की प्रतिभा की सराहना की और उन्हें प्रोत्साहित किया।

 

भाजपाईयों ने कारगिल शहीदों को किया नमन
मोरना। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने शुकतीर्थ स्थित कारगिल स्मारक में अमर बलिदानियों को पुष्प अर्पित किये।
डा.निर्वाल ने अमर बलिदानियों को स्मरण करते हुए कहा कि हमारे सैनिकों ने विपरीत परिस्थितियों में भी दुश्मन को अपने शौर्य के दम पर शिकस्त दी और कारगिल में इतिहास रचा था । अमर बलिदानियों का सर्वोच्च बलिदान सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है । राष्ट्र के प्रति त्याग और समर्पण हर भारतीय का कर्तव्य है ।इस अवसर पर
अमित राठी क्षेत्रीय मंत्री किसान मोर्चा,जिला प्रचारक आर एस एस नृपेंद्र जी,रामपाल सिंह किसान संघ,अरुण पाल मंडल अध्यक्ष,रामकुमार शर्मा जिला संयोजक,ब्रजवीर सिंह किसान मोर्चा,विनोद शर्मा,नीरज रॉयल,अनुज गोयल,रवि आर्य,अनिल प्रजापति,मोनू पाल,सतेंद्र प्रजापति,विकास जाटव,आयुष भारद्वाज आदि उपस्थित रहे।

 

स्मारक पर कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि देकर किया नमनKargil
मोरना। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर कारगिल शहीद स्मारक शुकतीर्थ में शनिवार को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें पूर्व सैनिको, भाजपा नेताओं, साधु संतो, सहित अनेक लोगो ने कारगिल युद्ध में शहीद हुए शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया व भारत माता की जयघोष की।
शुकतीर्थ मे गंगा घाट पर स्थित कारगिल शहीद स्मारक पर शनिवार को पूर्व सैनिको द्वारा कारगिल विजय दिवस मनाया गया।जिसमें पूर्व सैनिको की राष्ट्रीय संस्था के जिलाध्यक्ष सूबेदार अशोक सिंह ने कहा की कारगिल युद्ध मे शहीद हुए सैनिक अमरेशपाल व मेजर आसाराम के परिवारो को सम्मानित किया गया है।जिसके बाद शुक्रताल मे कारगिल शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके शौर्य को सेल्यूट किया गया। संस्था के प्रबंधक मांगेराम फौजी ने कहा की कारगिल के दुर्गम स्थान पर जहां दुश्मन पकिस्तान की कायर सेना ऊँचे स्थान पर थी। हमारे वीर सैनिको ने अदमय साहस के साथ दुश्मन सेना को ढ़ेर कर विजय प्राप्त की इस विजय अभियान मे हमारे 537 सैनिक वीरगति को प्राप्त हुए थे। जिन्हे श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया गया है।महामण्डलेश्वर स्वामी गोपालदास महाराज ने कहा की सैनिको का सम्मान सर्वोपरि है। राष्ट्र सेवा से बढ़कर कोई परोपकार नहीं है। सभी वीर सैनिको को शत शत नमन।इस अवसर पर मुख्यरूप से शुक्रताल चौकी प्रभारी रणवीर सिंह,कैप्टन राजेंद्र सिंह,हवलदार सुधीश कुमार,स्वामी भजनानन्द महाराज, राजेंद्र राठी मंडल अध्यक्ष, प्रदेश सचिव परमेन्द्र सिंह,बिन्नू राठी, गुड्डू फौजी,सुनील कुमार, बृजवीर सिंह, राजकुमार,जयपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।

 

193 बाल वैज्ञानिक दिखाएंगे 29 जुलाई को प्रदर्शनी में हुनर
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News)। विज्ञान और नवाचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी आयोजन 29 जुलाई को लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में होगा। प्रदर्शनी में मुजफ्फरनगर 152 और बागपत के 41 बाल वैज्ञानिक अपने मॉडल को प्रस्तुत करेंगे। निर्णायकों राज्य स्तरीय प्रदर्शनी के लिए मॉडल का चयन करेंगे।जिला विद्यालय निरीक्षक मुजफ्फरनगर राजेश कुमार श्रीवास ने बताया कि सभी विद्यालयों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं कि प्रधानाचार्य और विज्ञान शिक्षक अपने विद्यालय के विद्यार्थियों का प्रदर्शनी में प्रतिभाग कराना अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें। इंस्पायर अवार्ड के जिला नोडल अधिकारी डॉक्टर विकास कुमार ने बताया कि जनपद सत्र 2023-24 में जिले से 81 और सत्र 2024-25 में 71 बाल वैज्ञानिकों का चयन हुआ था। दोनों सत्रों के 152 विद्यार्थियों के बैंक खाते में भारत सरकार द्वारा 10000 रुपए की धनराशि हस्तांतरित कर दी गई है।
इसी धनराशि से विद्यार्थी को अपना नवाचारी मॉडल बना कर प्रदर्शनी में प्रतिभाग करना है। जनपद बागपत से दोनों सत्रों में कुल 41 विद्यार्थियों का चयन हुआ था वह भी जिला स्तरीय प्रदर्शनी में प्रतिभाग करेंगे।

 

News

 

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 19661 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − 6 =