News
खबरें अब तक...

समाचार (Muzaffarnagar News)

सैय्यद मोहम्मद अली खां ने किया नाम रोशन
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । इंडिया लीजेंड्स और यंग क्रिकेट लीग 2025 का ट्रायल 14 मई को गाजियाबाद में आयोजित किया गया था। जिसमे विभिन्न प्रदेशों से आये हुए प्रतिभागी लड़कों ने हिस्सा लिया था। जिसमे जानसठ कस्बे के सैय्यद मोहम्मद अली खां पुत्र अथर अली खां ने भी हिस्सा लिया था। जिसका ओकेशन 16 मई 2025 को नोएडा में आयोजित हुआ। जिसमे हिन्दुस्तान की छह टीमो ने हिस्सा लिया। वही बैंगलोर वारियर ने 11 लाख में मोहम्मद अली खां को खरीदा। वही बता दें मुहम्मद अली खां का बेस प्राईस पांच लाख रुपए था। ये समाचार प्राप्त होते ही परिजनों व कस्बा जानसठ व आस पास के क्रिकेट खेलने वाले युवाओं में खुशी की लहर दौड़ गयी। कस्बा वासियों ने मोहम्मद अली खां को मुबारक बाद पेश की।

 

डीएम-सीडीओ ने थाना समाधान दिवस परसुनी समस्याएंMuzaffarnagar News
खतौली। जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर, मुख्य विकास अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा तहसील खतौली पर किया गया सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन।जनसमस्याओं को सुनकर उनके गुणवत्तापूर्ण व त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को किया गया निर्देशित। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी कमल किशोर देशभूषण कंडारकर एवं पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत द्वारा तहसील खतौली पर सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान अधिकारीगण द्वारा जनता की जनसमस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया तथा समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण को मौके पर जाकर शिकायतों का शत-प्रतिशत निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। अधिकारीगण द्वारा समाधान दिवस में उपस्थित समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को निर्देशित किया गया कि समाधान दिवस में आईं सभी शिकायतों की मौके पर जाकर निष्पक्ष जाँच करें एवं समयावधि में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें तथा महिला अपराध सम्बन्धी शिकायतों की जाँच प्राथमिकता के आधार पर की जाए। इसके अतिरिक्त अधिकारीगण द्वारा समाधान दिवस में उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारीगण व शिकायतकर्ताओं को साइबर अपराध एवं साइबर ठगी के सम्बन्ध में भी जागरूक किया तथा साइबर अपराध से बचने के उपायों के बारे में विस्तार से बताया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान एसडीएम खतौली, क्षेत्राधिकारी खतौली सहित अन्य पुलिस, प्रशासनिक एवं राजस्व विभाग के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

 

दो युवकों की रेल से कटकर मौतMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । खतौली क्षेत्र में रेलवे लाइन पर शनिवार को मात्र 15 घंटां के भीतर ही दो युवकों की लाइन पर हुए हादसों में ट्रेन से कटकर मौत हो गई। इन दोनों हादसों के कारण परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं पुलिस ने लाइन पर क्षत विक्षत हुए युवकों के शवों को कब्जे में लेकर परीक्षण के लिए भिजवा दिया था।बताया गया कि शनिवार को खतौली थाना क्षेत्र के अन्तर्गत रात से सुबह तक दो हादसों में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। यहां पर रात्रि में एक युवक हादसे का शिकार हुआ तो सुबह में करीब 35 वर्षीय युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो जाने से हलचल बनी रही। मध्य रात्रि खतौली रेलवे लाइन पर हादसा हो जाने के कारण युवक की मौत हुई, पुलिस के अनुसार यहां पर शहर के मौहल्ला मल्हूपुरा निवासी 25 वर्षीय युवक जाहिद ट्रेन की चपेट में आ गया था, टक्कर लगने के कारण जाहिद की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने जाकर जाहिद के शव को कब्जे में लिया और तलाशी में मिले दस्तावेज के आधार पर उसकी शिनाख्त होने पर परिजनों को सूचना दी। अभी पुलिस इसी कार्यवाही में जुटी हुई थी कि सवेरे खतौली रेलवे स्टेशन पर मालगाडी ट्रेक पर दूसरी घटना हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि यहां पर ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हुई है, जिसका शव भी क्षत विक्षत हो गया। पुलिस ने शव की शिनाख्त राजू पुत्र शिव कुमार निवासी सैनी नगर खतौली के रूप में की। पुलिस ने दोनों मामले में परिजनों को हादसों की सूचना दी तो उनमें कोहराम मच गया।

 

दरोगा व सिपाही लाइन हाजिर
मुजफ्फरनगर। भाजपा एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष अजय सागर प्रकरण में ट्रेनी एसआई जय शर्मा और सिपाही निशांत पर कार्यवाही कर दी गई है। एसएसपी ने दोनों आरोपियों को सीओ सिटी की रिपोर्ट के आधार पर दोषी पाये जाने पर लाइन हाजिर कर दिया।

 

आज होगा कृत्रिम गर्भाधान केंद्र का होगा शुभारम्भ
मुजफ्फररनगर। तुगलकपुर कमहेड़ा स्थित गौ अभयारण्य में स्वस्थ गौ माता को भ्रूण प्रत्यारोपित कर कृत्रिम गर्भाधान करा कर उत्तम किस्म के गौ वंश प्राप्त करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा संचालित कार्यक्रम का शुभारंभ रविवार दिनाक 18 मई 2025 प्रातः 11ः00 किया जा रहा है जिसमे मुख्य अतिथी डॉ संजीव बालियान रहेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता कुश पुरी अध्यक्ष गोवर्धन गो सेवासमिती द्वारा की जाएगी। यह जानकारी विपुल भटनागर सचिव श्री गोवर्धन गो सेवा समिति मुजफ्फरनगर ने दी।

 

क्लोएकल तथा नैजल स्वैब सैंपल एकत्रित कराये
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । बर्ड फ्लू के अलर्ट के क्रम में जनपद मुजफ्फरनगर के विभिन्न कुकुट फार्मो से क्लोएकल तथा नैजल स्वैब सैंपल पशु चिकित्सा अधिकारियों द्वारा एकत्र कराई गई। बर्ड फ्लू के अलर्ट के क्रम में जनपद मुजफ्फरनगर के विभिन्न कुकुट फार्मो से क्लोएकल तथा नैजल स्वैब सैंपल पशु चिकित्सा अधिकारियों द्वारा एकत्र कराई गई। पशुचिकित्सा अधिकारियों द्वारा जनपद के समस्त ब्रायलर एवं लेयर फॉर्म का भ्रमण किया गया. सभी फार्मो पर पक्षी स्वस्थ पाए गए एवं कोई असामान्य मृत्यु दर अवलोकित नहीं हुई. सभी मुर्गी पालको को बायो सिक्योरिटी के उपायों की जानकारी देते हुए उनका पालन करने हेतु दिशा निर्देशित किया गया.

 

सोने की अंगूठी व नगदी चोरी
जानसठ। दुकान में ग्राहक बनकर आया चोर बैग से सोने की अंगूठी और नगदी निकाल कर फरार हो गया।
सोहनवीर सिंह निवासी मोहल्ला बुधबाजार हाल पता अलमासपुर मुजफ्फरनगर कस्बे के मोहल्ला हुसैनपुरा में लेडीज दुपट्टे बेचने की दुकान करते हैं। पूर्व सभासद सोहनवीर सिंह की दुकान पर एक चोर ग्राहक बनकर आया। इस दौरान पूर्व सभासद ग्राहक को दुकान पर बैठाकर बराबर में जयप्रकाश कश्यप के घर हाथ और मुंह धोने के लिए चला गया। इसी दौरान दुकान पर ग्राहक बनकर बैठा चोर बैग के अंदर से हजारो रुपये की सोने की अंगूठी और चार हजार रुपये की नगदी चोरी कर फरार हो गया। पीड़ित दुकानदार सोहनवीर सिंह ने चोर को काफी जगह तलाश किया, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। अभी तक पुलिस को तहरीर नहीं दी है।

एडीएम व सीओ सदर ने समाधान दिवस परसुनी समस्याएं
मुजफ्फरनगर। सदर तहसील के सभागार में एडीएम फाइनेंस गजेंद्र सिंह व सीओ सदर देवव्रत, तहसीलदार सदर राधेश्याम गौड़ ने समाधान दिवस में समस्याएं सुनी। समाधान दिवस में पुलिस व संबंधित विभागों के प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

 

25 किलो सड़े-गले फल मौके पर कराये गये नष्टMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । गर्मी के मौसम में खाद्य पदार्थों में मिलावट तथा सड़े-गले कटे फलों की बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने मुजफ्फरनगर शहर में सघन जांच अभियान चलाया। यह अभियान आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन लखनऊ के आदेश और जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर के निर्देश पर संचालित किया गया। इस अभियान का नेतृत्व सहायक आयुक्त (खाद्य) श्रीमती अर्चना धीरान एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी शिवकुमार मिश्र ने किया। टीम द्वारा मैसर्स मान रियल बेस्ट आइसक्रीम, नया जनकपुरी कॉलोनी स्थित प्रतिष्ठान से आइसकैंडी घोल और आइसक्रीम के एक-एक नमूने संग्रहित किए गए। प्रतिष्ठान को निर्देश दिए गए कि वह आइसक्रीम व आइसकैंडी निर्माण में प्रयुक्त पानी की जांच कराएं एवं सफाई व्यवस्था में सुधार करें। इसके अतिरिक्त टीम ने फल विक्रेताओं की दुकानों का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान लगभग 25 किलोग्राम सड़े-गले एवं कटे फल पाए गए, जिन्हें तत्काल नष्ट करा दिया गया। यह कार्रवाई जनस्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए की गई। संग्रहित नमूनों को खाद्य प्रयोगशाला लखनऊ भेजा गया है, जहां परीक्षण के बाद रिपोर्ट आने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी।इस अभियान में खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुनील कुमार, विशाल चौधरी एवं मनोज कुमार भी शामिल रहे।

 

नवागंतुक अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय सिंह का किया स्वागत
मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि के प्रदेश उपाध्यक्ष मंडल प्रभारी कृष्ण गोपाल मित्तल,संयुक्त व्यापार संघर्ष समिति अध्यक्ष संजय मिश्रा,प्रदेश मंत्री सरदार बलविंदर सिंह,जिलाध्यक्ष राकेश त्यागी,संयोजक सुखबीर सिंह,प्रदेश युवा उपाध्यक्ष तरुण मित्तल,जिला युवा अध्यक्ष विजय प्रताप सिंह,जिला युवा महामंत्री भूपेंद्र गोयल द्वारा द्वारा जनपद के नवागंतुक अपर जिला अधिकारी प्रशासन संजय सिंह का पटका पहनाकर,बुके भेंट करते हुए स्वागत किया गया,प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि नवागंतुक एडीएम प्रशासन संजय सिंह का उ० प्र० उद्योग व्यापार संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व राज्यसभा सांसद मा० नरेश अग्रवाल जी एवं प्रदेश अध्यक्ष व आबकारी मंत्री मा० नितिन अग्रवाल जी के गृह जनपद हरदोई में तीन वर्ष का सफलतम कार्यकाल रहा है व हमें पूर्ण आशा है कि उनके द्वारा मुजफ्फरनगर में भी व्यापारिक समस्याओं पर त्वरित संज्ञान लेकर प्राथमिकता द्वारा हल कराया जाएगा

 

छात्र संसद का गठन कियाMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में छात्र संसद का गठन किया गया। कक्षा 12 के छात्र दिव्यांश शर्मा को प्रधानमंत्री पद के लिए चुना गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य डॉ अखिलेश कुमार शर्मा, वरिष्ठ शिक्षक महेश कुमार एवं छात्र संसद प्रमुख शोभित बालियान ने मां शारदे के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। तदुपरान्त छात्र संसद प्रमुख एवं निर्वाचन अधिकारी शोभित बालियान ने बताया कि विद्या भारती द्वारा संचालित विद्यालयों में छात्रों के अंदर नेतृत्व व सहयोग की भावना विकसित करने हेतु छात्र संसद का गठन किया जाता है। सर्वप्रथम विद्यालय में लोकतान्त्रिक प्रणाली से सभी कक्षाओं के वर्गों से कुल 55 सांसद चुने गए। जिनमें से प्रधानमंत्री पद के लिए चार छात्र सांसदों कक्षा 12 के कार्तिक वत्स, कक्षा 12 के राघव गुप्ता, कक्षा 12 कॉमर्स के दिव्यांश शर्मा और कक्षा 11 की छात्रा अपूर्वी ने अपने अपने नामांकन दाखिल किए। तत्पश्चात नामांकन पत्रों की जांच की गयी तथा इसके बाद उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किये गए। शनिवार को पूर्ण सुरक्षा में लोकतान्त्रिक प्रणाली से कुल 55 में से 48 छात्र सांसदों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान की सम्पूर्ण प्रक्रिया में पीठासीन अधिकारी से लेकर मतदान अधिकारी तक की भूमिका स्वयं छात्रों ने ही निभायी। ऑनलाइन मतदान कराकर अन्य सभी उपस्थित छात्रों को मतदान की सम्पूर्ण प्रक्रिया से अवगत कराया गया। इस दौरान सभी छात्रों ने मतदान की प्रक्रिया को भली भांति समझा। मतगणना के उपरांत छात्र संसद प्रमुख व निर्वाचन अधिकारी शोभित बालियान ने बताया कि दिव्यांश शर्मा ने 18 मत प्राप्त कर प्रधानमंत्री पद पर कब्जा किया। जबकि उनके प्रतिद्वंदी कार्तिक वत्स को 13 मत ही मिल सके। नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री तथा मंत्रिमंडल के अन्य पदाधिकारियों को बाद में शपथ ग्रहण करायी जाएगी। निर्वाचन प्रक्रिया में महेश कुमार, प्रविन्द्र सिंह, रीता मावी, धनप्रकाश वर्मा, अमित पंवार, शुभम जैन, एकांश मित्तल आदि का सहयोग रहा।

 

टेबलेट का किया गया वितरणMuzaffarnagar News
मोरना। मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । ककराला मे भोपा मार्ग पर स्थित चौधरी कदम सिंह मेमोरियल आईटीआई कॉलेज में 2023 के प्रवेशित छात्रों को टेबलेट वितरण किए गए जिसमें कुल 33 छात्रों को टैबलेट का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मोरना ब्लॉक प्रमुख अनिल राठी ने छात्रों को कौशल प्रशिक्षण को गंभीरता से लेते हुए लक्ष्य प्राप्ति की ओर बढ़ने पर जोर देने को कहा , उन्होंने कहा कि आज आईटीआई से छात्रों के भविष्य के अनेकों रास्ते खुले है , टैबलेट वितरण तकनीकी शिक्षा को बढ़ाने के उद्देश्य से चलाई गई सरकार की महत्वकांक्षी योजना है इसका लाभ लेते हुए छात्रों को तकनीकी कौशल में दक्षता प्राप्त करनी चाहिए,कॉलेज के प्रबंधक चौधरी सचिन सरोहा ने सम्मान चिन्ह भेंट कर माला पहनाकर अनिल राठी का स्वागत किया। सचिन सरोहा ने कहा कि टेबलेट आज आधुनिक युग में छात्रों के लिए बहुत उपयोगी है जिससे छात्र ऑनलाइन पढ़ाई के साथ साथ नई नई तकनीक की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं, कॉलेज के प्रधानाचार्य विशाल रोशवॉल ने संयुक्त रूप से मनदीप तोमर, अमन, ऋतिक, प्रयास,हंस, प्रिंस पाल, सागर रोशवाल, उज्जव ठाकरान, उज्जवल , सन्नी, सावन, हर्षवर्धन, विवेक,सागर सोलंकी, हरिओम ,सागर, कपिल, मयंक सहित सभी 33 छात्रों को टेबलेट वितरित किए गए !

 

ड्रिप सिचाई विधि अपनाकर, पानी और उर्वरक बचायेंः जिलाधिकारी
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । ग्राम-नाईपुरा, विकासखण्ड जानसठ के कृषक श्री जगराज सिंह के खेत पर जिलाधिकारी महोदय मुजफ्फरनगर द्वारा भग्रण किया गया। श्री जगराज सिंह कुल लगभग 16 एकड मे खेती की जा रही है। जिसमें 5 एकड में मक्का, लगभग 7 एकड तरबूज एंव खरबूज की खेती, 4 एकड खेत में हरी मिर्च की खेती कर रहे है। श्री जगराज सिंह के खेत पर उद्यान विभाग द्वारा अनुदानित ड्रिप सिस्टम लगा हुआ है। कृषि विभाग द्वारा पी०एम०कुसुम योजना के अन्तर्गत 5 एच०पी० का सोलर पम्प स्थापित है। श्री सिंह ने अवगत कराया कि प्रति एकड तरबूज/खरबूज से हमे लगभग 50 हजार का लाभ प्राप्त होता है। इसके बाद बाद इसी खेत में खरीफ मक्का उत्पादन कर लगभग 50 हजार रूपये प्रति एकड बचत होती है। पुन रबी मौसम में इसी खेत में सब्जी का उत्पादन कर लगभग 50 हजार रूपये की बचत होती है। इस प्रकार वर्ष में एक एकड से 1 से 1.50 लाख रूपये की बचत होती है। इसी प्रकार मक्का, आलू और मेथी का उत्पादन कर प्रति एकड 1.50 लाख रूपये तक का वार्षिक लाभ प्राप्त कर रहे है। इनके द्वारा बताया गया कि ड्रिप सिचाई के साथ उर्वरक का उपयोग करते है जिससे उर्वरक खपत में बचत होती है। अतः कुल लागत में कमी होती है। श्री सिंह के फार्म पर जिलाधिकारी महोदय मुजफ्फरनगर द्वारा ड्रिप प्रणाली एव वर्मी कम्पोस्ट यूनिट का भी निरीक्षण किया गया, यह देखकर जिलाधिकारी महोदय खुश हुये और किसान की सरहाना की गई। कृषक द्वारा बताया गया कि वर्मी कम्पोस्ट का उपयोग खेती के लिए कर रहे है जिससे रसायनिक उर्वरकों पर निर्भरता कम हुई एंव स्वास्थ्य खाद्यान्न प्राप्त हो रहा है। जिलाधिकारी महोदय द्वारा कृषक जगराज सिंह को सुझाव दिया गया कि आप अपने क्षेत्र में इसी प्रकार से कम से कम 100 कृषको को प्रेरित करें। कृषक द्वारा अवगत कराया गया कि क्षेत्र के लगभग 8-10 कृषको द्वारा सैकडों एकड मक्का, मिर्च, तरबूज एव खरबूज की खेती की जा रही है। जिलाधिकारी द्वारा उप निदेशक कृषि को निर्देशित किया गया प्रगतिशील कृषक को मेरे द्वारा सम्मानित कराना सुनिश्चित करें।

 

फावड़े से वार कर हत्याMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । जनपद के भोपा थाना क्षेत्र के कादीपुर गांव में मामूली कहासुनी के बाद घर के बाहर खड़ी बुजुर्ग कलावती (72) के सिर मे पड़ोसी ने फावड़े से वार कर दिया। गंभीर हालत में परिजन मेरठ ले गए, लेकिन महिला ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। आरोपी की मानसिक रोगी बताया गया है। शनिवार सुबह कलावती की पड़ोसी के साथ कहासुनी हो गई थी। आसपास के लोगों ने मामला सुलझा दिया। कुछ देर बाद महिला घर के बाहर खड़ी हो गई, इसी दौरान आरोपी फावड़ा लेकर आया और महिला के सिर पर वार कर दिया। आसपास के लोग बीच-बचाव के लिए पहुंचे। गंभीर हालत में परिजन मेरठ के लिए लेकर चले, लेकिन रास्ते में ही बुजुर्ग महिला की मौत हो गई।

 

पूल पार्टी का आयोजन
मुजफ्फरनगर। शहर के जी. डी. गोयनका पब्लिक स्कूल के प्रांगण में नन्हे-मुन्हे बच्चों के लिए स्कूल में ही बने स्विमिंग पूल में पूल पार्टी का आयोजन किया गया। संगीत की धुनों के बीच नर्सरी से दूसरी कक्षा तक के बच्चों ने पूल के ठंडे पानी में अपने टीचर के साथ जमकर मस्ती की। तैराकी के बाद बच्चों ने अपनी कक्षाओं में फल व् अन्य खाद्य पदार्थ, जूस आदि का सेवन कर पिकनिक का आनंद लिया। प्रधानाचार्या डॉक्टर ऋचा तिवारी दीवान जी ने बताया कि इस प्रकार की गतिविधियों से मन तरोंताजा रहता है तथा बच्चों के मानसिक विकास में ऊर्जा का संचारण होता है। बेहतर स्वास्थ्य एवं शिक्षा के अच्छे माहौल के लिए यह जरूरी है कि इस प्रकार की गतिविधियाँ समय-समय पर होती रहनी चाहिए। इस कार्यक्रम के आयोजन से छात्रों के अभिभावक भी उत्साहित हुए।

 

‘‘रिसेंट एडवांसेज इन एंजियोप्लास्टी’’ विषय पर आईएमए भवन मे सी०एम०ई० का आयोजनMuzaffarnagar News
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । सर्कुलर रोड स्थित आई एम ए भवन में एक सतत चिकित्सा शिक्षा (सी०एम०ई०) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अध्यक्ष डॉ सुनील चौधरी ने की व संचालन डॉ अनिल कक्कड़ ने किया स सचिव डॉ मनोज काबरा ने सभी का स्वागत व धन्यवाद किया स इस बार फोर्टिस हॉस्पिटल, नोएडा से पधारे वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ संजीव गेरा ने रिसेंटएडवांसेज इन एंजियोप्लास्टी विषय पर व्याख्यान दिया और चिकित्सकों को इसकी बारीकियो के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि आपका हृदय स्वास्थ्य आपके समग्र स्वास्थ्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। एथेरोस्क्लेरोसिस की गंभीर जटिलताओं, जैसे दिल का दौरा और स्ट्रोक को रोकने के लिए अक्सर एंजियोप्लास्टी आवश्यक होती है।एंजियोप्लास्टी एक ऐसी प्रक्रिया है जिसका उपयोग कोरोनरी धमनी रोग के कारण अवरुद्ध कोरोनरी धमनियों को खोलने के लिए किया जाता है। यह ओपन-हार्ट सर्जरी के बिना हृदय की मांसपेशियों में रक्त प्रवाह को बहाल करता है। एंजियोप्लास्टी आपातकालीन स्थिति में की जा सकती है, एंजियोप्लास्टी एक न्यूनतम चिकित्सा प्रक्रिया है जो धमनियों (बड़ी रक्त वाहिकाओं) को खोलती है ताकि रक्त अधिक आसानी से प्रवाहित हो सके। यह आमतौर पर आपकी धमनियों में एथेरोस्क्लेरोसिस ( जो कि वसा और कोलेस्ट्रॉल का धमनियों के अंदर भित्ति में जमा होकर रक्त प्रवाह को बाधित करता है ) का इलाज करता है।एंजियोप्लास्टी में एक छोटा मेडिकल गुब्बारा प्रयोग किया जाता है जो प्लाक को उन स्थानों से बाहर धकेलता है जो बहुत संकीर्ण या अवरुद्ध होते हैं स इस दौरान नई खुली धमनी को खुला रखने में मदद करने के लिए उसमें एक स्थायी स्टेंट (एक छोटी ट्यूब) लगाया जा सकता है या नहीं भी लगाया जा सकता है। ये ड्रग कोटेड हो सकता है, आजकल केवल ड्रग कोटेड बालियों से भी एंजियोप्लास्टी की जाती है , स्टेंट लगाना ज्यादातर एंजियोप्लास्टी के बाद होता है। एंजियोप्लास्टी आम तौर पर सुरक्षित प्रक्रिया है। वे बाईपास सर्जरी जैसी अन्य हृदय और संवहनी प्रक्रियाओं की तुलना में आसान व कम खर्चीला हैं स डॉ. संजीव गेरा ने युवा रोगियों में हृदय रोग के शुरुआती निदान और जीवनशैली में बदलाव की आवश्यकता पर जोर दिया। मूक हृदय रोग को पकड़ने के लिए लिपिड प्रोफाइल, व्यायाम तनाव परीक्षण और हृदय का सीटी कैल्शियम स्कोर आवश्यक है। उन्होंने हृदय में रुकावटों के इलाज के लिए 3डी इमेजिंग और स्टेंट रहित एंजियोप्लास्टी जैसी नई तकनीकों के बारे में भी चर्चा की, खासकर बहुत युवा और वृद्ध रोगियों के लिए। अन्य प्रगति गैर-सर्जिकल पेसमेकर और वाल्व ऑपरेशन हैं, जिससे अस्पताल से जल्दी छुट्टी मिल जाती है और जोखिम भी कम होता है। हृदय रोग एक जीवनशैली से जुड़ी बीमारी है।डायबिटीज व उच्च रक्तचाप इसके मुख्य कारनों में हैं। हमारी जीवनशैली की कुछ आदतें, खानपान की गलत आदते , अत्यधिक वसायुक्त भोजन व अधिक नमक आदि का सेवन , तनाव पूर्ण जीवन , शराब का सेवन धूम्रपान, व्यायाम या अन्य शारीरिक परिश्रम का अभाव आदि इसके खतरे को बढ़ाते हैं । एंजियोग्राफी आदि स्क्रीनिंग के माध्यम से प्रारंभिक पहचान से इसका शीघ्र पता लग सकता है और बेहतर उपचार हो सकता है. निस्संदे रोगियों के इलाज में ये तकनीक वरदान साबित हुई है स बाद में प्रश्नोत्तर काल में विषय विशेषज्ञों ने उपस्थित चिकित्सकों की शंकाओं का समाधान भी किया । सभा में काफी संख्या में चिकित्सक उपस्थित थे जिसमें मुख्य रूप से मीडिया प्रभारी डॉ सुनील सिंघल, प्रेसिडेंट इलेक्ट २०२५-२६ डॉ यश अग्रवाल, डॉ डी एस मालिक, डॉ एम के बंसल , डॉ एम आर एस गोयल , डॉ रमेश माहेश्वरी, डॉ आर एन गंगल, डॉ ईश्वर चन्द्रा, डॉ आमोद कुमार, डॉ अनिल सिंह, डॉ पंकज जैन, डॉ सत्यम राजवंशी, डॉ अनुभव सिंघल, डॉ अनिल राठी, डॉ मनीष अग्रवाल, डॉ अखिल गोयल,डॉ पी के चाँद, , डॉ अशोक शर्मा, डॉ रवींद्र जैन, डॉ हेमंत शर्मा, डॉ पंकज अग्रवाल, डॉ डी पी सिंह, डॉ विनीत मिनोचा, डॉ अजय सिंघल, डॉ डी के शर्मा, डॉ पंकज सिंह, डॉ राजीव काम्बोज, डॉ अरविंद सैनी, डॉ सुजीत कुमार सिंह, डॉ ललिता माहेश्वरी, डॉ निशा मलिक आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे । अतुल कुमार व दीपक कुमार का विशेष सहयोग रहा

 

हादसे में मजदूर की मौत
चरथावल/हापुड। सडक हादसे मे टै्रक्टर-ट्राली सवार मजदूर की मौत हो गई। इस हादसे से परिजनो मे कोहराम मच गया। मिली जानकारी के अनुसार थाना चरथावल क्षेत्र के गांव कुल्हेडी निवासी लकडी की कटाई करने वाले कई मजदूर बीती देर रात टै्रक्टर ट्राली में सवार होकर हापुड जा रहे थे कि हापुड क्षेत्र में डीसीएम की चपेट में आ जाने से कुल्हेडी निवास करीब 35 वर्षीय युवक आकिल पुत्र शब्बीर की मौत हो गयी। युवक शब्बीर की मौत से परिवारजनें में कोहराम मच गया।

 

मारपीट का आरोपी हिरासत में
मुजफ्फरनगर। (Muzaffarnagar News) । कॉलेज की छात्रा के साथ मारपीट के आरोपी को पुलिस ने हिरासत मे लेते हुए पूछताछ शुरू की। बीते दिन नई मन्डी थाना क्षेत्र स्थित एक कॉलेज की छात्रा के साथ एक अज्ञात युवक द्वारा मारपीट व गाली-गलौच किये जाने की खबर का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए नई मन्डी कोतवाली पुलिस ने उक्त मामले मे मिली सूचना के आधार पर भागदौड कर आरोपी युवक को हिरासत मे लेते हुए उससे पूछताछ शुरू की। पुलिस सूत्रो का मानना है कि उक्त युवक से पूछताछ एवं परिजनों की तहरीर पर इस सम्बन्ध मे कार्यवाही की जाएगी। इस मामले से परिनजो मे आरोपी युवक के खिलाफ नाराजगी बनी हुई है।

 

News

News-Desk

News Desk एक समर्पित टीम है, जिसका उद्देश्य उन खबरों को सामने लाना है जो मुख्यधारा के मीडिया में अक्सर नजरअंदाज हो जाती हैं। हम निष्पक्षता, सटीकता, और पारदर्शिता के साथ समाचारों को प्रस्तुत करते हैं, ताकि पाठकों को हर महत्वपूर्ण विषय पर सटीक जानकारी मिल सके। आपके विश्वास के साथ, हम खबरों को बिना किसी पूर्वाग्रह के आप तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। किसी भी सवाल या जानकारी के लिए, हमें संपर्क करें: [email protected]

News-Desk has 18434 posts and counting. See all posts by News-Desk

Avatar Of News-Desk

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 − ten =