Etawah: 20 के नोट तक को नहीं पहचान सका दूल्हा– शादी से इंकार कर दिया लड़की ने
Etawah लड़की के भाई ने बताया जब पैसे गिनने के लिए लड़के को दिए तो वह सौ रुपए नहीं गिन सका तो हम अपनी बहन की शादी केसे कर देते. वहीं परिवार के अन्य लोगों ने बताया कि लड़की ने सही निर्णय लिया. लड़की की शादी होने के बाद क्या होता जब अभी लड़के का यह हाल था. लड़की की जिंदगी बरवाद होने से बच गई.
Read more...